Entertainment News

Mother’s Day 2021: बॉलीवुड की सुपर मॉम्स जिन्होंने अकेले ही अपने बच्चो को पाला

वैसे तो माँ का दिन हर रोज़ होता है लेकिन हर साल मई महीने के दूसरे संडे को विश्व ने मदर डे मनाया जाता है. आज यानी 9 मई को दुनिया भर में मदर डे मनाया जा रहा है. वही बॉलीवुड में भी सेलेब्स अपने माँ को मदर्स डे की बधाई दे रहे है. बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी है जो सिंगल मदर है. तो आइये आज जानते है बॉलीवुड की सिंगल मदर्स के बारे में जो अकेले अपने बच्चो को पाल पोस रही है.

नीना गुप्‍ता (Neena Gupta)

Neena Gupta Raised her Kid alone

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्‍ता ने अपनी बेटी मसाबा गुप्ता को अकेले ही पाल पोस कर बड़ा किया है. मसाबा नीना और वेस्‍ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी है. नीना ने विवियन को 80 के दशक में डेट करना शुरू किया था जिसके बाद 1989 में मसाबा का जन्म हुआ. बाद में नीना और विवियन एक दूसरे से अलग हो गए थे जिसके बाद नीना ने ही अपनी बेटी को अकेले पाला. मसाबा एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं.

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

Sushmita Sen Raised her Kids alone

भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन भी सिंगल पैरंट है. सुष्मिता सेन ने अभी तक शादी नहीं की है, सुष्मिता ने रेने और अलीशा नाम की दो बच्चियों को गोद लिया था. सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों को बहुत प्यार करती हैं और उनको सभी खुशी देने की कोशिश करती है. सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी अब फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रख चुकी है, और अपनी नई जिंदगी की शुरुआत भी कर चुकी है.

रवीना टंडन (Raveena Tandon)

Raveena Tandon Raised her Kid alone

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने 21 साल की उम्र में दो बच्चियों को गोद लिया था. उन्होंने दोनों बच्चियों को एक नई जिंदगी दी. रवीना टंडन ने अपनी बच्चियों का नाम पूजा और छाया रखा. रवीना ने अपनी बेटियों को पढ़ा लिखा के पाला पोसा रवीना और अब रवीना अपनी बच्चियों की शादी भी कर चुकी है, रवीना की बेटियां खुशहाल जीवन बिता रही हैं.

एकता कपूर (Ekta Kapoor)

Ekta Kapoor Raised her Kid alone

टीवी क्वीन एकता कपूर एक पॉपुलर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर है एकता कपूर भी सिंगल मदर है एकता ने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन 27 जनवरी 2019 को एकता सरोगेसी के जरिए मां बनी थी. एकता का एक बीटा है जिसका नाम है रवि कपूर.

पूजा बेदी (Pooja Bedi)

Pooja Bedi Raised her Kids alone

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी ने भी अपने बच्चो को अकेले पाला पोसा है. 2003 में पूजा का पति फरहान फर्नीचरवाला से तलाक हो गया था. जिसके बाद पूजा ने अपने दो बच्चो बेटी अलाया फर्नीचरवाला और बेटे ओमर फर्नीचरवाला को अकेले ही संभाला।

अमृता सिंह (Amrita Singh)

Amrita Singh Raised her Kids alone

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से शादी की थीं शादी के कीच सालो बाद दोनों एक तलाक हो गया था. तलाक के बाद अमृता ने अपने दोनों बच्चो बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान को अकेले पाला। सारा का अपनी मां से गहरा रिश्‍ता है और अक्‍सर कहती हैं कि वह हमेशा अपनी मां के साथ रहना चाहती हैं.

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)

Karisma Kapoor Raised her Kids alone

करिश्मा कपूर ने भी अकेले अपने बच्चो को पाला है. साल 2016 में करिश्मा कपूर का संजय कपूर के साथ तलाक हो गया था, जिसके बाद उन्होंने अपने दोनों बच्चो को अकेले पाला।

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago