वैसे तो माँ का दिन हर रोज़ होता है लेकिन हर साल मई महीने के दूसरे संडे को विश्व ने मदर डे मनाया जाता है. आज यानी 9 मई को दुनिया भर में मदर डे मनाया जा रहा है. वही बॉलीवुड में भी सेलेब्स अपने माँ को मदर्स डे की बधाई दे रहे है. बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी है जो सिंगल मदर है. तो आइये आज जानते है बॉलीवुड की सिंगल मदर्स के बारे में जो अकेले अपने बच्चो को पाल पोस रही है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपनी बेटी मसाबा गुप्ता को अकेले ही पाल पोस कर बड़ा किया है. मसाबा नीना और वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी है. नीना ने विवियन को 80 के दशक में डेट करना शुरू किया था जिसके बाद 1989 में मसाबा का जन्म हुआ. बाद में नीना और विवियन एक दूसरे से अलग हो गए थे जिसके बाद नीना ने ही अपनी बेटी को अकेले पाला. मसाबा एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं.
भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन भी सिंगल पैरंट है. सुष्मिता सेन ने अभी तक शादी नहीं की है, सुष्मिता ने रेने और अलीशा नाम की दो बच्चियों को गोद लिया था. सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों को बहुत प्यार करती हैं और उनको सभी खुशी देने की कोशिश करती है. सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी अब फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रख चुकी है, और अपनी नई जिंदगी की शुरुआत भी कर चुकी है.
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने 21 साल की उम्र में दो बच्चियों को गोद लिया था. उन्होंने दोनों बच्चियों को एक नई जिंदगी दी. रवीना टंडन ने अपनी बच्चियों का नाम पूजा और छाया रखा. रवीना ने अपनी बेटियों को पढ़ा लिखा के पाला पोसा रवीना और अब रवीना अपनी बच्चियों की शादी भी कर चुकी है, रवीना की बेटियां खुशहाल जीवन बिता रही हैं.
टीवी क्वीन एकता कपूर एक पॉपुलर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर है एकता कपूर भी सिंगल मदर है एकता ने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन 27 जनवरी 2019 को एकता सरोगेसी के जरिए मां बनी थी. एकता का एक बीटा है जिसका नाम है रवि कपूर.
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी ने भी अपने बच्चो को अकेले पाला पोसा है. 2003 में पूजा का पति फरहान फर्नीचरवाला से तलाक हो गया था. जिसके बाद पूजा ने अपने दो बच्चो बेटी अलाया फर्नीचरवाला और बेटे ओमर फर्नीचरवाला को अकेले ही संभाला।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से शादी की थीं शादी के कीच सालो बाद दोनों एक तलाक हो गया था. तलाक के बाद अमृता ने अपने दोनों बच्चो बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान को अकेले पाला। सारा का अपनी मां से गहरा रिश्ता है और अक्सर कहती हैं कि वह हमेशा अपनी मां के साथ रहना चाहती हैं.
करिश्मा कपूर ने भी अकेले अपने बच्चो को पाला है. साल 2016 में करिश्मा कपूर का संजय कपूर के साथ तलाक हो गया था, जिसके बाद उन्होंने अपने दोनों बच्चो को अकेले पाला।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…