Bollywood star kids celebrated Holi with family fiercely
कोरोना वायरस के चलते इस साल होली का जश्न थोड़ा फीका रहा लेकिन फिर भी लोगो ने अपने अपने घरो में होली सेलिब्रेट की.वही बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने अपने घरो में होली का जश्न मनाया। बॉलीवुड सितारों और उनके बच्चो ने बेहद ही अच्छे से होली मनाई और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. तो आइये जानते है किन किन स्टार किड्स ने होली का जश्न मनाया.
बॉलीवुड के सबसे फेमस स्टार किड और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान ने होली का जम कर मजा लिया. करीना ने होली खेलते तैमूर की पिक अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की. इस तस्वीर में तैमूर वाइट कुर्ता पजामा पहने रंग लगाए बेहद क्यूट टशन दिखते नज़र आए. सोशल मीडिया पर तैमूर की यह तस्वीर काफी वायरल हुई. तैमूर ने बहन इनाया खेमू के साथ होली में मस्ती की थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया खेमू ने भी खूब जम कर होली खेली। सोहा, कुणाल खेमू और इनाया तीनों करीना के घर होली के लिए पहुंचें जहां तीनों की होली शानदार रही. इनाया और तैमूर ने साथ पानी से भरे टब में खूब मस्ती की. दोनों की मस्ती की वीडियो सोहा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी. वही दूसरी ओर मम्मी-पापा के साथ मिलकर भी इनाया ने खूब रंग लगाया और होली मनाई.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने भी अपने परिवार के साथ होली मनाया. ऐश्वर्या ने अपने सोशल मीडिया पर होली सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की थी. ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली के मौके की दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। पहली तस्वीरें होलिका दहन की है जिसमें आग जलती नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में उनकी बेटी आराध्या बच्चन नजर आ रही हैं। तस्वीर में उनके हाथों में गुलाबी रंग का गुलाल लगा हुआ नजर आया आराध्या की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.
बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोडूसर करण जौहर के दोनों बच्चो यश और रूही ने भी जम कर होली मनाई. करण ने अपने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमे दोनों बेहद क्यूट नज़र आये. होली पर यश वाइट कलर के कुर्ते पाजामे में दिखे वही रूही ने वाइट कलर का सूट सलवार पहना था जिसके साथ उन्होंने दुप्पटा भी ले रखा था छोटी रूही इस लुक में बेहद क्यूट लग रही थी. दोनों के फेस पर अलग अलग खूब सारे कलर लगे हुए थे. वही दोनों बच्चे करण और उनकी माँ के साथ होली खेलते नज़र आए.
बॉलीवुड की हॉटेस्ट एक्ट्रेस सनी के बच्चो ने भी खूब होली खेली। सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर होली सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर की थी जिसमे उनके तीनो बच्चे निशा, ऐशर और नोआ होली खलेते नज़र आये. बच्चो ने अपनी मम्मी पापा के साथ होली खेलके खूब मस्ती की.
टीवी के फेमस कपल जय भानुशाली और माही विज अपनी बेटी तारा की वीडियो और फोटो फैन्स के साथ अक्सर शेयर करते रहते हैं. वही हाल ही मे तारा ने मम्मी पापा के साथ मिल कर होली खेली. होली के जश्न की कुछ तस्वीरें जय माही ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. होली पर तारा जय माही ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहने तस्वीर शेयर कर फैन्स को होली की शुभकामनाएं दीं. वही इन्होंने अपने घर की छत पर पानी से भरे टब मे होली का खूब मज़ा लिया.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…