वक़्त से पहले बूढ़ा होना किसे पसंद है पर सोशल मीडिया ने लोगो से ये तक करवा दिया है। Social Media पर आज कल Face App काफी लोकप्रिय हो रहा है। हमेशा यंग दिखने के लिए मेहनत करने वाले हमारे बॉलीवुड सितारे भी इस नये ट्रेंड्स को फॉलो करने में पीछे नहीं हट रहे।। बुढ़ापा का यह ट्रेंड बॉलीवुड सेलेब्स के भी सर चढ़ कर बोल रहा है।
शुरुआत में, कुछ फैंस ने दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और सोनम कपूर जैसे अपने पसंदीदा सितारों की तस्वीरों को FaceApp फ़िल्टर यूज़ कर उनका बुढ़ापा दिखाया और अब सेलेब्स खुद इस वायरल ऐप को यूज़ कर अपनी ऐसी फोटोज शेयर कर रहे हैं, जिनमें यह दिख रहा है कि वो 60-80 साल की उम्र में कैसे दिखेंगे। अर्जुन कपूर, वरुण धवन, शिल्पा शेट्टी, आयुष्मान खुराना, मोहित मारवाह ने खुद इस फ़िल्टर को ट्राय करते हुए अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। यहाँ तक की प्रियंका चोपड़ा के पति सिंगर निक जोनास ने भी अपने भाइयो के साथ अपने बुढ़ापे वाले लुक की फोटो शेयर की है।
जो सेलिब्रिटी अपना बुढ़ापा खुद देखने की हिम्मत नहीं कर पा रहे है उनके लिए तो उनके फैंस ही काफी है। फैंस ने शाहिद कपूर, सलमान खान, अक्षय कुमार, रणवीर कपूर,दिशा पाटनी, ऐश्वर्या राय बच्चन, तापसी पन्नू, सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा, कटरीना कैफ, करीना कपूर, आलिआ भट्ट, प्रियंका चोपड़ा सहित और भी कई फिल्मी सितारों को उनका बुढ़ापा दिखा दिया।
वही सोशल मीडिया पर अनिल कपूर के FaceApp फ़िल्टर को यूज़ करने पर भी काफी मेमस बनाये है जिनमे फ़िल्टर का अनिल कपूर की तस्वीर के लिए काम करना बंद कर देना, ऐप का क्रैश होना और हमेशा यंग दिखने जैसे मेम शामिल है
एक फैन ने तो इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के बुढ़ापे को भी शेयर किया है जिनमे महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल भी शामिल है।
बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड स्टार्स पर भी यह ट्रैंड सर चढ़ कर बोल रहा है।
कैसे करे ऐप को यूज़
- सबसे पहले गूगल प्ले पर जा कर FaceApp डाउनलोड करे ।
- एप्लीकेशन को ओपन करे ।
- सेल्फी क्लिक करे या गैलरी से कोई फोटो अपलोड करे।
- ऐप आपको अलग-अलग हेयरस्टाइल, बियर्ड लुक और आपके चेहरे पर मुस्कुराहट डालने के ऑप्शन देता है।
- किसी भी फ़िल्टर का उपयोग करे और अपनी फोटो नए रूप में पाए ।
Google Play से 100,000 मिलियन से अधिक लोगों ने यीह ऐप डाउनलोड किया है और ऐप एनी के अनुसार, फेसप्ले 121 देशों में iOS ऐप स्टोर पर अब टॉप रैंक वाला ऐप बन गया है।