वेब सीरीज मिर्जापुर में ललित की भूमिका निभाने वाले ब्रह्मा मिश्रा का संदिग्ध हालातों में निधन हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 32 साल के ब्रह्मा मिश्रा के शव को उनके वर्सोवा स्थित घर के बाथरूम में डिकम्पोजड हालत में पाया गया. वर्सोवा पुलिस के मुताबिक, शुरुआती रिपोर्ट इस बात की ओर इशारा करती हैं कि ललित जब बाथरूम में थे तब उन्हें हार्ट अटैक आया और उससे उनकी मौत हो गई वही उनकी सड़ी-गली लाश उनके मुंबई स्थित घर से तीन दिन बाद बरामद हुई है. ब्रह्मा मिश्रा से पहले भी कई ऐसे सेलेब्स है जिनकी मौत हुई और कई दिनों तक उनका शव सड़ता रहा और किसी को खबर तक नहीं हुई।
द डर्टी पिक्चर में विद्या बालन के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस आर्या बनर्जी के साथ भी ऐसा ही हुआ था. 33 वर्षीय आर्या बनर्जी का शव कोलकाता स्थित उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला चुका है. आर्या के निधन के दो दिन बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक्ट्रेस का शव खून से लथपथ था. पुलिस दरवाजा तोड़कर अभिनेत्री के घर के अंदर घुसी थी, जहां आर्या का शव बेड पर पड़ा मिला। उनकी नाक से खून बह रहा था और आसपास में उल्टियां कर रखी थीं.
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक ओम पुरी की संदिग्ध हालात में 6 जनवरी 2017 को मौत हुई थी. शुरुआत में बताया गया कि मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया था कि ओम पुरी की मौत की वजह सिर में लगी चोट है। यह चोट उन्हें दीवार की तरफ गिरने से लगी थी। घटना के वक्त ओम पुरी घर में अकेले थे।
अपने समय की पॉपुलर एक्ट्रेस परवीन बाबी का शव 22 जनवरी 2005 को उनके घर से बरामद हुआ था जो कि सड़ी हुई हालत में था। 3 दिन तक उनकी लाश घर में सड़ती रही और फिर बाद में महेश भट्ट ने उनका अंतिम संस्कार किया। आज तक इस बाद का पता नहीं चल सका कि उन्होंने सुसाइड किया या प्राकृतिक तरीके से उनकी मौत हुई।
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’, ‘कहानी घर-घर की’ के टीवी एक्टर समीर शर्मा ने अगस्त, 2020 में मुंबई स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. समीर की मौत दो दिन पहले ही हो चुकी थी लेकिन मौत के दो दिनों के बाद सोसाइटी के गार्ड ने शव पंखे से लटका देखा फिर पुलिस और अन्य सोसाइटी मेंबर को इसकी जानकारी दी गयी समीर की लाश भी डिकंपोज होने लगी थी.
सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मो में नेगेटिव किरदार में नज़र आ चुके महेश आनंद का 2019 में निधन हुआ था. मौत के दो दिन बाद उनका शव उनके फ्लैट से बरामद हुआ था.
कंगना रनौत के साथ फिल्म रज्जो में काम कर चुकीं एक्ट्रेस कृतिका चौधरी की सड़ती हुई लाश मुंबई के अंधेरी स्थित उनके घर से बरामद हुई थी। कृतिका की लाश तीन या चार दिनों से कमरे में पड़ी थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…