Charu Asopa got her stunning maternity shoot done, flaunted her baby bump in style
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। हाल ही में एक्ट्रेस चारु में अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की थी. चारु इन दिनों अपना प्रेगनेंसी टाइम खूब एन्जॉय कर रही है वही हाल ही में चारू ने अपना मैटरनिटी शूट करवाया है जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
चारु असोपा ने हाल ही में अपना स्टनिंग मैटरनिटी शूट करवाया है. चारु ने अपने सोशल मीडिया पर मैटरनिटी शूट की बिहाइंड द सीन्स की वीडियो शेयर की है. वीडियो में, चारु को लेवेंडर कलर के ऑफ-शोल्डर मरमेड स्टाइल गाउन में देखा जा सकता है वही उनके चेहरे पर उनका प्रेगनेंसी ग्लो भी साफ़ नजर आया.
वही चारु की शेयर की दूसरी वीडियो में उनके फोटोशूट का तीन लुक देखने को मिला जिसमे पहले लुक में वो ब्लैक कलर के ऑफ-शोल्डर मरमेड स्टाइल गाउन में नज़र आयी. दूसरे लुक में चारू ब्लू कलर की खूबसूरत ड्रेस में नजर आई. वही थर्ड लुक के लिए चारू ने न्यूड कलर के गाउन को चुना था जिसमे वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. फोटोशूट के दौरान चारु अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आयी.
चारु ने फोटोशूट की एक तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है इस फोटो में चारु न्यूड कलर के गाउन में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पोज़ देती दिखी. फोटो शेयर करते हुए चारु ने लिखा. इस छोटे से बच्चे से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं जो आधा मेरा है और आधा वो जिससे मैं प्यार करती हूं. फैन्स चारु के फोटोशूट को खूब पसंद कर रहे है.
हाल ही में चारु की गोद भराई की रस्म की गयी थी जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आयी थी. आपको बता दें कि चारु असोपा और राजीव सेन ने साल 2019 में 16 जून को गोवा में शादी रचाई थी. दोनों ने एक दूसरे को सिर्फ 6 महीने तक डेट किया था जिसके बाद शादी कर ली. इस कपल की शादी राजस्थानी और बंगाली रीति रिवाजों के साथ हुई थी।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…