बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन फ्रांस में होने वाले फिल्म फेस्टिवल कान्स में शिरकत करने वाली है जिसके लिए वो बेटी आराध्या बच्चन और पति अभिषेक बच्चन के साथ रवाना हो चुकी हैं।अभिनेत्री को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। ऐश्वर्या कई सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेर रही है. तो आइये आज जानते है ऐश्वर्या राय के अब तक के कान्स फिल्म फेस्टिवल लुक्स.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2002 में फिल्म फेस्टिवल कान्स में फिल्म “देवदास” से डेब्यू किया था. साल 2002 में पहली बार ऐश्वर्या ने शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली के साथ कान्स में शिरकत की थी. अपने पहले कान्स फेस्टिवल में ऐश ने नीता लुल्ला के कलेक्शन से येलो कलर की साड़ी और गोल्ड ज्वैलरी पहने नजर आईं थीं. वही ऐश्वर्या के इस लुक की काफी तारीफ की गयी थी.
ऐश्वर्या साल साल 2002 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहली बार शामिल होने के बाद साल 2003 में कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी मेंबर बनने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनीं थी. साल 2003 में भी ऐश ने नीता लुल्ला के कलेक्शन से हरे रंग की साड़ी के साथ जुड़ा हेयर स्टाइल लिए था इसके सिवा उन्होंने मेस्सी बालों के साथ गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी थी. हालाँकि ऐश के इस लुक को कुछ खास पसंद नहीं किया गया.
साल 2004 में हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी ऐश्वर्या ने अपना जलवा बिखेरा था. इस साल कान्स में ऐश्वर्या ने पहली बार बतौर लोरियल की ब्रांड एंबेसडर शिरकत की थी. इस साल भी उन्होंने नीता लुल्ला के कलेक्शन को चुना और सिल्वर सीक्विन्ड गाउन और चोपार्ड के गहनों के साथ रेड कार्पेट पर वॉक की. हालाँकि ऐश के इस लुक को भी पसंद नहीं किया गया था.
कान्स में तीन साल फैशन डिजास्टर के बाद ऐश्वर्या ने साल 2005 में ग्रेगरी अरमानी के प्रिंटेड गाउन में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा और ऐश के इस लुक को काफी पसंद किया था. वही इसी कान्स में दूसरी बार ऐश ने काले रंग की फ्रिल गुच्ची गाउन में खूब सुर्खियां बटोरी थी.
साल 2006 के कान्स फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म ‘प्रोवोक्ड’ को प्रदर्शित किया गया था. इस साल ऐश रॉबर्टो कैवल्ली द्वारा डिज़ाइन की गयी नेवी ब्लू स्ट्रेपलेस गाउन ड्रेस में साँप जैसे नेक-पीस के साथ जलवा दिखाती नज़र आयी थी.
साल 2007 में ऐश्वर्या राय बच्चन बन गयी थी. वही इस साल कान्स में ऐश्वर्या ने पति अभिषेक के साथ व्हाइट अरमानी गाउन को नेक पीस के साथ पहने कान्स में एंट्री की. इस साल ऐश्वर्या और अभिषेक अभिनीत फिल्म गुरु की स्क्रीनिंग की थी वही ऐश्वर्या और ऋतिक रोशन अभिनीत साल 2008 में आयी फिल्म जोधा अकबर का टीजर भी दिखाया गया था.
साल 2008 में भी ऐश्वर्या राय बच्चन ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाया था. साल 2008 में भी ऐश पति अभिषेक बच्चन के साथ नज़र आयी थी. इस साल ऐश्वर्या ने रेड कारपेट पर तीन लुक लिए थे. जिसमे से एक दिन वो अरमानी वो गोल्डन गाउन में दिखी थी. अन्य दिन ऐश ने ब्लैक गाउन पहना था और फिर उन्हें बोल्ड पिंक कलर के गाउन में दिखी थी. तीनो ही लुक में ऐश बेहद हॉट लग रही थी.
साल 2009 में भी ऐश्वर्या ने कान्स में अपना जलवा जारी रखा. इस साल ऐश्वर्या पहले दिन रॉबर्टो कवाली की डिजाइन की हुई स्ट्रेपलेस सफेद गाउन में नज़र आयी वही दूसरे दिन उन्होंने पाने रेड कारपेट लुक के लिए ग्रे रंग का वन-शोल्डर गाउन चुना जिसमे वो काफी खूबसूरत लग रही थी.
इस साल ऐश्वर्या ने अपने रेड कारपेट लुक के लिए डिज़ाइनर एली साब को चुना था. इस साल ऐश्वर्या ने अपने रेड कारपेट लुक के लिए वायलेट रंग के गाउन को चुना था. वही इस साल कान्स में ऐश ने अपनी फिल्म ‘रावण’ को प्रमोट किया था. इस साल ऐश ने रेड कारपेट पर ब्लैक गाउन में अपना दूसरा लुक चुना था. वही इस साल कान्स में एक बार फिर पति अभिषेक बच्चन के साथ नज़र आयी थी. ऐश ने सब्यसाची द्वारा डिज़ाइन साड़ी में देसी लुक में रेड कारपेट पर वॉक करना चुना।
इस साल ऐश्वर्या राय ने एक बार फिर एली साब की डिजाइन की हुई वन ऑफ शोल्डर एंब्रॉयडरी वाली ड्रेस को चुना. इसके साथ ऐश में हाई बन हेयर स्टाइल रखा, जिसमे वो काफी खूबसूरत लग रही थी.
साल 2012 में भी ऐश्वर्या ने कान्स में शिरकत की लेकिन इस साल ऐश अपने पहले बच्चे की माँ बनने के बाद रेड कार्पेट पर नज़र आयी थी. इस साल भी ऐश्वर्या एली साब की डिजाइन की हुई ब्लू रंग के ड्रेस में रेड कार्पेट पर नज़र आईं थी. माँ बनने के बाद अपने बढ़े हुए वजन की वजह से ऐश को काफी ट्रोल किया गया था.
साल 2013 में भी ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा एक बार फिर से बिखेरा. इस साल ऐश ने वन शोल्डर गुसी गाउन पहना। वही अगले दिन ऐश ने काले और ग्रे रंग के गाउन में रेड कार्पेट पर वॉक करना चुना था.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स 2014 में एक बार फिर से अपने पति का साथ चुना . इस दिन ऐश ने लाइट पीच रंग का अरमानी का डिजाइन किया गया गाउन पहना वही अभिषेक ने ब्लैक कलर की लॉन्ग जैकेट पहनी. वही रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या ने गोल्डन कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में जलवा दिखाया।
साल 2015 में ऐश्वर्या राय ने रेड कारपेट लुक के लिए हरे रंग के गाउन को चुना जिसमे वो काफी खूबसूरत लग रही थी. इसके सिवा ऐश ने वाइट कलर के गाउन वाला लुक लिया था. वही इस साल ऐश्वर्या कान्स से बाहर संयुक्त राष्ट्र महिला पैनल डिस्कशन में शामिल हुईं जहां उन्होंने सब्यसाची डिजाइन प्रिंटेड जंपसूट पहना था.
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन को कान्स 2016 में भी देख गया था. इस साल ऐश पर्पल लिप कलर में रेड कारपेट पर पहुंची थीं अपने लिप कलर को लेकर वो सुर्खियों में खूब छाई हुई थी हालांकि उनकी पर्पल लिपस्टिक के चलते काफी आलोचना भी हुई थी. इस साल ऐश्वर्या कुवैत के डिजाइनर अली यूनुस के डिजाइन किए हुए शैंपेन रंग के गाउन में नजर आईं थी.
इस साल ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फिल्म फेस्टिवल में यानिना कोटूर के हरे रंग के गाउन में नज़र आयी थी. इसके बाद इसी साल रेड कारपेट के लिए ऐश्वर्या ने ओपन शोल्डर वाली लैवेंडर कलर की बोल्ड ड्रेस को चुना जिसमे उनके लुक को काफी पसंद किया।
साल 2018 का कान्स फेस्टिवल काफी खास था इस साल ऐश्वर्या के साथ कान्स में उनकी बेटी आराध्य बच्चन भी नज़र आयी थी. इस साल रेड कार्पेट पर ऐश का बटरफ्लाई प्रिंटेड स्लीवलेस ब्लू एंड ब्लैक गाउन काफी चर्चा में रहा वही कान्स में उनकी बेटी रेड कलर की ड्रेस में नज़र आयी थी. माँ बेटी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. वही इसी साल ऐश्वर्या वाइट कलर के ऑफ शोल्डर ड्रेस में भी नज़र आयी थी. इस साल उनके लुक के सिवा बेटी आराध्या को लिप किस करने की तस्वीर भी चर्चा में थी जिसे कुछ लोगो ने पसंद किया तो कुछ ने उन्हें ट्रोल किया.
साल 2019 कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी ऐश्वर्या ने अपनी बेटी एक साथ चुना. इस साल ऐश्वर्या राय ने लैबनिज़ फैशन डिजाइनर Jean-Louis Sabaji द्वारा डिज़ाइन किया फिश कट गाउन पहना था. वही आराध्या इस साल येलो कलर की ड्रेस पहने बेहद क्यूट लग रही थी.
साल 2022 में हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल शुरू हुआ है. इस साल भी ऐश्वर्या ने कान्स में शिकत की है. ये 20वीं बार है जब ऐश्वर्या कान्स में शामिल हो रही है. इस दौरान ऐश का कान्स से पहला लुक सामने आया है. जिसमे वो ब्लैक कलर के फ्लोरल और रफल गाउन में रेड कार्पेट पर कहर ढाती नज़र आयी. इस साल ऐश्वर्या राय बच्चन, टॉम क्रूज की फिल्म Top Gun: Maverick की स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं. ऐश के इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…