Entertainment News

साल 2002 से 2022 तक, देखें ऐश्वर्या राय बच्चन के अब तक के कान लुक्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन फ्रांस में होने वाले फिल्म फेस्टिवल कान्स में शिरकत करने वाली है जिसके लिए वो बेटी आराध्या बच्चन और पति अभिषेक बच्चन के साथ रवाना हो चुकी हैं।अभिनेत्री को  मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। ऐश्वर्या कई सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेर रही है. तो आइये आज जानते है ऐश्वर्या राय के अब तक के कान्स फिल्म फेस्टिवल लुक्स.

कान्स 2002

Aishwarya Rai Bachchan’s Cannes 2002 look

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2002 में फिल्म फेस्टिवल कान्स में फिल्म “देवदास” से डेब्यू किया था.  साल 2002 में पहली बार ऐश्वर्या ने शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली के साथ कान्स में शिरकत की थी. अपने पहले कान्स फेस्टिवल में ऐश ने नीता लुल्ला के कलेक्शन से येलो कलर की साड़ी और गोल्ड ज्वैलरी पहने नजर आईं थीं. वही ऐश्वर्या के इस लुक की काफी तारीफ की गयी थी.

कान्स 2003

Aishwarya Rai Bachchan’s Cannes 2003 look

ऐश्वर्या साल साल 2002 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहली बार शामिल होने के बाद साल 2003 में कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी मेंबर बनने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनीं थी. साल 2003 में भी ऐश ने नीता लुल्ला के कलेक्शन से हरे रंग की साड़ी के साथ जुड़ा हेयर स्टाइल लिए था इसके सिवा उन्होंने मेस्सी बालों के साथ गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी थी. हालाँकि ऐश के इस लुक को कुछ खास पसंद नहीं किया गया.

कान्स 2004

Aishwarya Rai Bachchan’s Cannes 2004 look

साल 2004 में हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी ऐश्वर्या ने अपना जलवा बिखेरा था. इस साल कान्स में ऐश्वर्या ने पहली बार बतौर लोरियल की ब्रांड एंबेसडर शिरकत की थी. इस साल भी उन्होंने नीता लुल्ला के कलेक्शन को चुना और सिल्वर सीक्विन्ड गाउन और चोपार्ड के गहनों के साथ रेड कार्पेट पर वॉक की. हालाँकि ऐश के इस लुक को भी पसंद नहीं किया गया था.

कान्स 2005

Aishwarya Rai Bachchan’s Cannes 2005 look

कान्स में तीन साल फैशन डिजास्टर के बाद ऐश्वर्या ने साल 2005 में ग्रेगरी अरमानी के प्रिंटेड गाउन में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा और ऐश के इस लुक को काफी पसंद किया था. वही इसी कान्स में दूसरी बार ऐश ने काले रंग की फ्रिल गुच्ची गाउन में खूब सुर्खियां बटोरी थी.

कान्स 2006

Aishwarya Rai Bachchan’s Cannes 2006 look

साल 2006 के कान्स फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म ‘प्रोवोक्ड’ को प्रदर्शित किया गया था. इस साल ऐश रॉबर्टो कैवल्ली द्वारा डिज़ाइन की गयी नेवी ब्लू स्ट्रेपलेस गाउन ड्रेस में साँप जैसे नेक-पीस के साथ जलवा दिखाती नज़र आयी थी.

कान्स 2007

Aishwarya Rai Bachchan’s Cannes 2007 look

साल 2007 में ऐश्वर्या राय बच्चन बन गयी थी. वही इस साल कान्स में ऐश्वर्या ने पति अभिषेक के साथ व्हाइट अरमानी गाउन को नेक पीस के साथ पहने कान्स में एंट्री की. इस साल ऐश्वर्या और अभिषेक अभिनीत फिल्म गुरु की स्क्रीनिंग की थी वही ऐश्वर्या और ऋतिक रोशन अभिनीत साल 2008 में आयी फिल्म जोधा अकबर का टीजर भी दिखाया गया था.

कान्स 2008

Aishwarya Rai Bachchan’s Cannes 2008 look

साल 2008 में भी ऐश्वर्या राय बच्चन ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाया था. साल 2008 में भी ऐश पति अभिषेक बच्चन के साथ नज़र आयी थी. इस साल ऐश्वर्या ने रेड कारपेट पर तीन लुक लिए थे. जिसमे से एक दिन वो अरमानी वो गोल्डन गाउन में दिखी थी. अन्य दिन ऐश ने ब्लैक गाउन पहना था और फिर उन्हें बोल्ड पिंक कलर के गाउन में दिखी थी. तीनो ही लुक में ऐश बेहद हॉट लग रही थी.

कान्स 2009

Aishwarya Rai Bachchan’s Cannes 2009 look

साल 2009 में भी ऐश्वर्या ने कान्स में अपना जलवा जारी रखा. इस साल ऐश्वर्या पहले दिन रॉबर्टो कवाली की डिजाइन की हुई स्ट्रेपलेस सफेद गाउन में नज़र आयी वही दूसरे दिन उन्होंने पाने रेड कारपेट लुक के लिए ग्रे रंग का वन-शोल्डर गाउन चुना जिसमे वो काफी खूबसूरत लग रही थी.

कान्स 2010

Aishwarya Rai Bachchan’s Cannes 2010 look

इस साल ऐश्वर्या ने अपने रेड कारपेट लुक के लिए डिज़ाइनर एली साब को चुना था. इस साल ऐश्वर्या ने अपने रेड कारपेट लुक के लिए वायलेट रंग के गाउन को चुना था. वही इस साल कान्स में ऐश ने अपनी फिल्म ‘रावण’ को प्रमोट किया था. इस साल ऐश ने रेड कारपेट पर ब्लैक गाउन में अपना दूसरा लुक चुना था. वही इस साल कान्स में एक बार फिर पति अभिषेक बच्चन के साथ नज़र आयी थी. ऐश ने सब्यसाची द्वारा डिज़ाइन साड़ी में देसी लुक में रेड कारपेट पर वॉक करना चुना।

कान्स 2011

Aishwarya Rai Bachchan’s Cannes 2011 look

इस साल ऐश्वर्या राय ने एक बार फिर एली साब की डिजाइन की हुई वन ऑफ शोल्डर एंब्रॉयडरी वाली ड्रेस को चुना. इसके साथ ऐश में हाई बन हेयर स्टाइल रखा, जिसमे वो काफी खूबसूरत लग रही थी.

कान्स 2012

Aishwarya Rai Bachchan’s Cannes 2012 look

साल 2012 में भी ऐश्वर्या ने कान्स में शिरकत की लेकिन इस साल ऐश अपने पहले बच्चे की माँ बनने के बाद रेड कार्पेट पर नज़र आयी थी. इस साल भी ऐश्वर्या एली साब की डिजाइन की हुई ब्लू रंग के ड्रेस में रेड कार्पेट पर नज़र आईं थी. माँ बनने के बाद अपने बढ़े हुए वजन की वजह से ऐश को काफी ट्रोल किया गया था.

कान्स 2013

Aishwarya Rai Bachchan’s Cannes 2013 look

साल 2013 में भी ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा एक बार फिर से बिखेरा. इस साल ऐश ने वन शोल्डर गुसी गाउन पहना। वही अगले दिन ऐश ने काले और ग्रे रंग के गाउन में रेड कार्पेट पर वॉक करना चुना था.

कान्स 2014

Aishwarya Rai Bachchan’s Cannes 2014 look

ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स 2014 में एक बार फिर से अपने पति का साथ चुना . इस दिन ऐश ने लाइट पीच रंग का अरमानी का डिजाइन किया गया गाउन पहना वही अभिषेक ने ब्लैक कलर की लॉन्ग जैकेट पहनी. वही रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या ने गोल्डन कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में जलवा दिखाया।

कान्स 2015

Aishwarya Rai Bachchan’s Cannes 2015 look

साल 2015 में ऐश्वर्या राय ने रेड कारपेट लुक के लिए हरे रंग के गाउन को चुना जिसमे वो काफी खूबसूरत लग रही थी. इसके सिवा ऐश ने वाइट कलर के गाउन वाला लुक लिया था. वही इस साल ऐश्वर्या कान्स से बाहर संयुक्त राष्ट्र महिला पैनल डिस्कशन में शामिल हुईं जहां उन्होंने सब्यसाची डिजाइन प्रिंटेड जंपसूट पहना था.

कान्स 2016

Aishwarya Rai Bachchan’s Cannes 2016 look

विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन को कान्स 2016 में भी देख गया था. इस साल ऐश पर्पल लिप कलर में रेड कारपेट पर पहुंची थीं अपने लिप कलर को लेकर वो सुर्खियों में खूब छाई हुई थी हालांकि उनकी पर्पल लिपस्टिक के चलते काफी आलोचना भी हुई थी. इस साल ऐश्वर्या कुवैत के डिजाइनर अली यूनुस के डिजाइन किए हुए शैंपेन रंग के गाउन में नजर आईं थी.

कान्स 2017

Aishwarya Rai Bachchan’s Cannes 2017 look

इस साल ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फिल्म फेस्टिवल में यानिना कोटूर के हरे रंग के गाउन में नज़र आयी थी. इसके बाद इसी साल रेड कारपेट के लिए ऐश्वर्या ने ओपन शोल्डर वाली लैवेंडर कलर की बोल्ड ड्रेस को चुना जिसमे उनके लुक को काफी पसंद किया।

कान्स 2018

Aishwarya Rai Bachchan’s Cannes 2018 look

साल 2018 का कान्स फेस्टिवल काफी खास था इस साल ऐश्वर्या के साथ कान्स में उनकी बेटी आराध्य बच्चन भी नज़र आयी थी. इस साल रेड कार्पेट पर ऐश का बटरफ्लाई प्रिंटेड स्लीवलेस ब्लू एंड ब्लैक गाउन काफी चर्चा में रहा वही कान्स में उनकी बेटी रेड कलर की ड्रेस में नज़र आयी थी. माँ बेटी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. वही इसी साल ऐश्वर्या वाइट कलर के ऑफ शोल्डर ड्रेस में भी नज़र आयी थी. इस साल उनके लुक के सिवा बेटी आराध्या को लिप किस करने की तस्वीर भी चर्चा में थी जिसे कुछ लोगो ने पसंद किया तो कुछ ने उन्हें ट्रोल किया.

कान्स 2019

Aishwarya Rai Bachchan’s Cannes 2019 look

साल 2019 कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी ऐश्वर्या ने अपनी बेटी एक साथ चुना. इस साल ऐश्वर्या राय ने लैबनिज़ फैशन डिजाइनर Jean-Louis Sabaji द्वारा डिज़ाइन किया फिश कट गाउन पहना था. वही आराध्या इस साल येलो कलर की ड्रेस पहने बेहद क्यूट लग रही थी.

कान्स 2022

Aishwarya Rai Bachchan’s Cannes 2022 look

साल 2022 में हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल शुरू हुआ है. इस साल भी ऐश्वर्या ने कान्स में शिकत की है. ये 20वीं बार है जब ऐश्वर्या कान्स में शामिल हो रही है. इस दौरान ऐश का कान्स से पहला लुक सामने आया है. जिसमे वो ब्लैक कलर के फ्लोरल और रफल गाउन में रेड कार्पेट पर कहर ढाती नज़र आयी. इस साल ऐश्वर्या राय बच्चन, टॉम क्रूज की फिल्म Top Gun: Maverick की स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं. ऐश के इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago