भारतीय दर्शकों के मनोरंजन के लिए टीवी पर कई तरह के नए नए शो आते रहते है. वही इन शो के कलाकार शो को नयी उपलब्धियों पर लेकर जाते है और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी करते है. वही कुछ शो ऐसे होते है जिसमे बाल कलाकार अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में बस आते है और शो को और भी मनोरंजक बना देते है. तो आइये आज जानते है टीवी पर कौन कौन से चाइल्ड आर्टिस्ट ने अपनी मासूमियत से दर्शकों के दिलों में घर कर लिया है.
इस लिस्ट में पहले नंबर पर टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा की छोटी अनु है. छोटी अनु ने हाल ही में शो एंट्री की लेकिन बेहद कम समय में उन्होंने दर्शकों के दिल में जगह बना ली है. शो में छोटी अनु का किरदार चाइल्ड आर्टिस्ट अस्मी देव निभा रही है. अस्मी अनुपमा से पहले निमा डेंजोंगपा में सिया के किरदार में नज़र आ चुकी है. इस किरदार में भी उन्हें काफी पसंद किया गया था. इसके सिवा अस्मी को दंगल पर आने वाले शो मन सुंदर में भी देखा गया था.
टीवी का पॉपुलर शो रहा बड़े अच्छे लगते है का सीजन 2 इन दिनों टीवी पर देखा जा रहा है. इस सीजन में राम और प्रिया का किरदार अभिनेता नकुल मेहता और अभिनेत्री दिशा परमार निभा रहे है. वही कुछ समय पहले शो में राम और प्रिया की बेटी पीहू की एंट्री हुई है. शो में पीहू का किरदार चाइल्ड आर्टिस्ट आरोही कुमावत निभा रही है. आरोही बेहद क्यूट है और उन्होंने कम ही समय में अपनी क्यूटनेस से लोगो को दीवाना बना दिया है. बड़े अच्छे लगते है से पहले आरोही बैरिस्टर बाबू में भी नज़र आ चुकी है.
जी टीवी का धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या स्टारर पॉपुलर शो कुंडली भाग्य भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. इस शो में कुछ समय प्रीता की बेटी की एंट्री हुई है. प्रीता की बेटी का किरदार शो में चाइल्ड आर्टिस्ट अनन्या गंभीर निभा रही है. अनन्या की मासूमियत ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. अनन्या सोशल मीडिया सेंसेशन है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अनन्या के 3.6 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है. वो सोशल मीडिया पर अपनी कई रील्स वीडियो शेयर करते है जो देखते ही देखते वायरल हो जाती है.
टीवी का पसंदीदा शो इमली भी अब नयी शुरुआत कर रहा है. शो में 5 साल के लीप के साथ इमली के नई जीवन की शुरुआत हुई है। वही शो में नई एंट्री हुई है. शो में चाइल्ड कलाकार रियांश डाभी की एंट्री हुई है. शो में रियांश अर्पिता के बेटे के रूप में नज़र आएंगे.
स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘इमली’ की लोकप्रियता दर्शकों के बीच लगातार बढ़ रही है. इस शो में पांच साल का लीप दिखाया गया है. जिसके बाद शो में एक नयी एंट्री हुई है. शो में पांच साल की बच्ची केवा शेफाली की चीकू के किरदार में एंट्री हुई है, जो मालिनी और आदित्य की बेटी है. शो में आते अपने क्यूट अंदाज़ से केवा छाई हुई है.
रीम शेख और जैन इमाम स्टारर कलर्स टीवी का शो फ़ना भी दर्शको को काफी पसंद है. इस शो में अगस्त्य रायचंद की बेटी का किरदार चाइल्ड आर्टिस्ट रिद्धि शर्मा निभा रही है. इस शो के सिवा रिद्धि शर्मा बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता सलमान खान की अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में भी नज़र आने वाली है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…