टीवी शो छोटी सरदारनी इन दिनों अपने दर्शको का खूब मनोरंजन कर रहा है. टीवी शोज रेटिंग के आधार पर चलते हैं और इस शो ने टीवी पर प्रसारित होने के बाद से अपनी जगह रेटिंग लिस्ट में बना रखी है. टीवी शो को इस लिस्ट में बनाये रखने के लिए ट्विस्ट और बदलाव लेट रहते है वही अब छोटी सरदारनी में भी अब पांच साल का लीप दिखाया जायेगा जिसके बाद कहानी कुछ बदल जाएगी.
वही इस शो में एक बात बहुत हैरानी वाली है जो शायद ही इस शो के फैंस जानते होंगे आपको बतादें कि इस शो में मेहर और सरबजीत के बेटे परम का किरदार कोई लड़का नहीं बल्कि एक लड़की निभाती है. छोटी सरदारनी में परम बनीं चाइल्ड आर्टिस्ट का नाम केविना टाक है जो कि सिर्फ 6 साल की हैं। बतादे कि केविना टाक एक इंडियन चाइल्ड आर्टिस्ट और मॉडल हैं और साल 2019 में अपना एक्टिंग शुरू किया था. इस शो से पहले इस चाइल्ड आर्टिस्ट को तब्बू, कैटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में भी देखा जा चूका है.
सरबजीत और मेहर के बेटे परम के रूप में केविना को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. लेकिन शो में 5 साल के लीप के बाद केविना परम का किरदार नहीं निभाएंगी, वही टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मेहर और सरबजीत के तीसरे बच्चे का किरदार केविना ही निभाने वाली है.
सूत्र ने बताया कि मेकर्स को ये पता है कि केविना दर्शको के बीच काफी फेमस हैं इसलिए उन्होंने केविना को रिटेन करने का मन बनाया. अब जब शो पांच साल आगे बढ़ रहा है तो परम, जो सरबजी की पहली पत्नी का बेटा है और करण जो मानव और मेहर का बेटा है, बड़े हो जाएंगे और इन दो एक्टर्स को नए एक्टर्स रिप्लेस करेंगे. वहीं केविना तक जो अब तक परम का किरदार निभा रही थीं वो अब तीसरे बच्चे का रोल निभाएंगी. केविना ने अभी तक इस शो में लड़के का किरदार निभाया था अब आगे वो लड़की का किरदार निभाती नज़र आएंगी. शो का कास्ट और क्रू जल्द ही कश्मीर में पांच साल आगे के सीक्वेंस की शूटिंग शुरू करेगा.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…