लॉकडाउन की वजह से कई फिल्मों की रिलाज डेट टाल दी गई है और कई को ओटीटी पर रिलीज करने का एलान किया गया है. आज एक दो नहीं बल्कि कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं। तो हर हफ्ते इन पर अलग-अलग तरह की फिल्में और सीरीज भी रिलीज होती रहती हैं। अब इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म अपने दर्शकों के लिए बेहतरीन फिल्में, शोज और सीरीज लेकर आ रहे हैं. तो आइये जानते है इस हफ्ते ओटीटी पर कौन कौन सी वेब सीरीज देखने को मिलेंगी.
कोल्ड केस एक फिल्म है, इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और अदिति बालन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में निर्देशक तनु बालक हैं, जो इस फिल्म के साथ ही निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। वहीं इस फिल्म के निर्माता एंटो जोसेफ और प्लान जे स्टूडियोज हैं। ये फिल्म 30 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है।
स्वप्निल जोशी, नीतिश भारद्वाज और तेजस्विनी पंडित स्टारर एमएक्स ओरिजिनल वेब सीरीज ‘समांतर 2’ नौ एपिसोड्स में बनी है. इस वेब सीरीज में मिस्ट्री का एक अलग ही स्तर देखने को मिलने वाला है. यह मोस्ट अवेटेड थ्रिलर अपने एक और सीजन के साथ लौट आया है, जो कि 1 जुलाई को रिलीज होने वाला है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का फैंस को काफी समय इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें सस्पेंस-थ्रिलर से लेकर रोमांस का तड़का देखने को मिला है। तापसी के साथ फिल्म में विक्रांत मेस्सी और हर्षवर्धन राणे की मुख्य भूमिका है। बता दें कि ‘हसीन दिलरुबा’ 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
फियर स्ट्रीट पार्ट वन: 1994 हॉरर फिल्म उपन्यासकार आरएल स्टाइन की पुस्तक श्रृंखला पर आधारित फिल्म है। फिल्म मे एक लड़का और उसके दोस्त एक बुरी ताकत का सामना करते हैं जो सदियों से उनके कुख्यात शहर शैडीसाइड, ओहियो से त्रस्त है। यह 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ग्रे’ज एनाटॉमी 17 एक अमेरिकी मेडिकल ड्रामा है। यह सिएटल वॉशिंगटन में, एक काल्पनिक सिएटल ग्रेस मर्सी वेस्ट अस्पताल में प्रशिक्षुओं, रेज़ीडेंट और उनके शिक्षकों के जीवन के बारे में है। वही इस शो को पहले पायलट एपिसोड “अ हार्ड डेज़ नाइट” के नाम से 27 मार्च 2005 को ABC पर प्रसारित किया गया था। जिसके बाद ये शो काफी पॉपुलर रहा और अब तब इसके 16 सीज़न का प्रसारण हो चुका है और 3 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर 17वां सीजन रिलीज किया जाएगा.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…