Entertainment News

इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं ये धमाकेदार फिल्में और सीरीज

लॉकडाउन की वजह से कई फिल्मों की रिलाज डेट टाल दी गई है और कई को ओटीटी पर रिलीज करने का एलान किया गया है. आज एक दो नहीं बल्कि कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं। तो हर हफ्ते इन पर अलग-अलग तरह की फिल्में और सीरीज भी रिलीज होती रहती हैं। अब इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म अपने दर्शकों के लिए बेहतरीन फिल्में, शोज और सीरीज लेकर आ रहे हैं. तो आइये जानते है इस हफ्ते ओटीटी पर कौन कौन सी वेब सीरीज देखने को मिलेंगी.

कोल्ड केस (Cold Case)

कोल्ड केस एक फिल्म है, इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और अदिति बालन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में निर्देशक तनु बालक हैं, जो इस फिल्म के साथ ही निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। वहीं इस फिल्म के निर्माता एंटो जोसेफ और प्लान जे स्टूडियोज हैं। ये फिल्म 30 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है।

समांतर 2 (Samantar 2)

स्वप्निल जोशी, नीतिश भारद्वाज और तेजस्विनी पंडित स्टारर एमएक्स ओरिजिनल वेब सीरीज ‘समांतर 2’ नौ एपिसोड्स में बनी है. इस वेब सीरीज में मिस्‍ट्री का एक अलग ही स्‍तर देखने को मिलने वाला है. यह मोस्ट अवेटेड थ्रिलर अपने एक और सीजन के साथ लौट आया है, जो कि 1 जुलाई को रिलीज होने वाला है.

हसीन दिलरुबा (Haseen Dillruba)

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का फैंस को काफी समय इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें सस्पेंस-थ्रिलर से लेकर रोमांस का तड़का देखने को मिला है। तापसी के साथ फिल्म में विक्रांत मेस्सी और हर्षवर्धन राणे की मुख्य भूमिका है। बता दें कि ‘हसीन दिलरुबा’ 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

फियर स्ट्रीट पार्ट वन: 1994 (Fear Street Part 1: 1994)

फियर स्ट्रीट पार्ट वन: 1994 हॉरर फिल्म उपन्यासकार आरएल स्टाइन की पुस्तक श्रृंखला पर आधारित फिल्म है। फिल्म मे एक लड़का और उसके दोस्त एक बुरी ताकत का सामना करते हैं जो सदियों से उनके कुख्यात शहर शैडीसाइड, ओहियो से त्रस्त है। यह 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. 

ग्रे’ज एनाटॉमी 17 (Grey’s Anatomy)

ग्रे’ज एनाटॉमी 17 एक अमेरिकी मेडिकल ड्रामा है। यह सिएटल वॉशिंगटन में, एक काल्पनिक सिएटल ग्रेस मर्सी वेस्ट अस्पताल में प्रशिक्षुओं, रेज़ीडेंट और उनके शिक्षकों के जीवन के बारे में है। वही इस शो को पहले पायलट एपिसोड “अ हार्ड डेज़ नाइट” के नाम से 27 मार्च 2005 को ABC पर प्रसारित किया गया था। जिसके बाद ये शो काफी पॉपुलर रहा और अब तब इसके 16 सीज़न का प्रसारण हो चुका है और 3 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर 17वां सीजन रिलीज किया जाएगा. 

Aakanksha Sharma

Recent Posts

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

1 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago

जिंदल हाउस से लेकर डिक्सन हाउस तक, दिल्ली के आलिशान घर

दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…

2 महीना ago