टीम इंडिया के बल्लेबाज मनीष पांडे और साउथ इंडियन फिल्म एक्ट्रेस अश्रिता शेट्टी सोमवार को शादी के बंधन में बंध गए।दोनों की शादी की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। दोनों ने कुछ खास रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में मुंबई में दक्षिण भारतीय रीति रिवाज से शादी की।
शादी के इस खास मोके पर आश्रिता ने महरून और गोल्डन रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी हुई थी। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं मनीष पांडे ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई थी। दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
शादी से पहले आश्रिता की मेंहदी सेरेमनी हुई जिसमे उन्होंने पीले रंग का लहंगा पहना हुआ था।शादी की रस्मो के दौरान मनीष और अश्रिता एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आये । आश्रिता ने इस दौरान जम कर डांस भी किया।
आपको बता दे शादी के ठीक एक दिन पहले मनीष पांडे ने 1 दिसंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला। कर्नाटक के लिए कप्तान मनीष पांडे ने नॉटआउट 60 रनों की पारी खेली, जो मैच में काफी हद तक निर्णायक भी साबित हुई। कर्नाटक ने फाइनल मैच में तमिलनाडु को एक रन से हराया। रविवार को टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी चैंपियन बनाने के बाद मनीष सोमवार यानी कि आज शादी के बंधन में बंध गए।
मनीष पांडे ने भारत के लिए 23 वनडे इंटरनेशनल और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। IPL में मनीष पांडे सनराइजर्स हैदाराबाद फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेलते हैं।
वही मनीष की दुल्हन बनी आश्रिता शेट्टी दक्षिण भारतीय अभिनेत्री हैं। 16 जुलाई 1993 को जन्मीं आश्रिता ने 2010 में ब्यूटी कॉन्टेस्ट ‘क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस’ जीता और इसके बाद कई विज्ञापनों में काम किया। 2012 में उन्होंने ‘तेलिकेडा बोल्ली’ फिल्म के साथ अपना करियर शुरू किया था। 26 साल की आश्रिता साउथ की कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने इंद्रजीत, ओरू कन्नियुम, उड्डयम, एनएच 4 जैसी फिल्मों में काम किया है। आज आश्रिता साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुकी है ।