जानी मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल डेज़ी शाह एक भारतीय मॉडल-अभिनेत्री हैं। डेज़ी कल यानी 25 अगस्त को अपना 38 वां जन्मदिन मनाएंगी. डेज़ी एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक डांसर भी हैं। तो आइये आज डेज़ी शाह के बारे में सब कुछ जानते है.
एक्ट्रेस डेजी शाह का जन्म 25 अगस्त 1984 को मुंबई में गुजराती परिवार में हुआ था। डेज़ी के पिता डोम्बविली के एक कपड़ा मिल में काम करते हैं, उनकी मां एक गृहिणी हैं। वही डेज़ी की एक बहन है जिनका नाम दीपाली शाह है. डेजी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से ही की है. डेज़ी को शुरू से ही मॉडलिंग का शौक था वो अपने स्कूली दिनों से ही कई सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेती थीं। डेज़ी को कक्षा दसंवी में थीं मिस डोम्बविली का ख़िताब मिला था।
डेजी शाह एक अच्छी डांसर है उन्हें डांस का काफी शौक है, एक ग्रुप में बतौर बैक डांसर डेज़ी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. वही एक दिन बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचर्या की नज़र उनपर पड़ी और उन्होंने डेज़ी को अपने ग्रुप में शामिल होने की सलाह दी। जिसके बाद डेजी ने उनके डांसिंग ग्रुप को जॉइन किया और दो साल तक रहीं जिसके बाद उन्होंने गणेश को असिस्ट किया। इसके साथ साथ वह अपने मॉडलिंग करियर में भी सक्रिय रही. महज 20 साल की उम्र में डेज़ी को फिल्म ‘हमको दीवाना कर गए’ में देखा गया था.
डेजी शाह को साल 2003 में सलमान खान के गाने ‘ओ जाना’ और ‘लगन लगी’ में बैक स्टेज डांस करते देखा गया था. उन्हें फिल्म बॉडीगार्ड में करीना कपूर की सहेली का रोल ऑफर हुआ लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख किया. डेजी ने साल 2011 में कन्नड़ फिल्म भद्रा से अपना अभिनय डेब्यू किया, फिल्म में उनके काम को खूब तारीफ हुई लेकिन इस फिल्म से उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली.
इसके बाद साल 2014 में डेज़ी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. डेज़ी ने सलमान खान के अपोजिट फिल्म जय हो से अपना डेब्यू किया था. फिल्म में डेज़ी ने एक गुजराती लड़की का किरदार निभाया था। हालाँकि ये फिल्म ज्यादा सफल नहीं रही, लेकिन डेज़ी को फिल्म से पहचान मिली. इसके बाद डेजी ‘हेट स्टोरी 3’ और ‘रेस 3’ में भी दिखाई दी. बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के सिवा डेज़ी ने साल 2019 में गुजरात 11 फिल्म से गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू किया है।
एक्टिंग, डांसिंग और मॉडलिंग में अपना करियर बना चुकी एक्ट्रेस डेज़ी शाह करोड़ों की संपत्ति की मालकिन है. रिपोर्ट्स के अनुसार डेजी शाह की कुल संपत्ति 185 करोड़ के आस पास है. डेज़ी डांस, एक्टिंग, मॉडलिंग और विज्ञापन से अच्छी खासी कमाई करती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डेजी एक फिल्म के लिए करीब 3 करोड़ रुपए फीस लेती हैं.
डेजी शाह के पास मुंबई में खुद का कुर्ला में 3BHK फ्लैट है. जिसकी कीमत करोड़ों में है. डेजी शाह के पास मर्सिडीज़ बेंज कार है, ये कार उन्हे सलमान खान ने गिफ्ट की है. इसकी कीमत 90 लाख रुपए है. वहीं उनके पास एक रेंज रोवर कार है जिसकी कीमत करीब 70 लाख है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…