Daniel proposed Sunny Leone in a very different way, the love story of the couple is very special
कनाडा में जन्मी पंजाबी मूल की सनी लियोनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है. सनी लियोन पॉर्न इंडस्ट्री का तो पॉपुलर नाम है ही, लेकिन बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी जगह बना ली है. सनी लाखो दिलो पर राज करती है लेकिन उनके दिल पर एक ही शक्श राज करते है और वो है उनके पति डेनियल वेबर। सनी ने डेनियल वेबर से साल 2011 में शादी रचाई थी और अब वो तीन बच्चों की माँ है तो आइये आज जानते है सनी लियोनी की लव स्टोरी कैसी थी.
सनी लियोनी ने एक इंटरव्यू में बताया था की उनकी और डेनियल की मुलाकात एक कॉमन दोस्त के ज़रिये वेगास के एक क्लब में हुई थी. वही डेनियल को सनी को देखते ही पहली नज़र में प्यार हो गया था हालाँकि सनी कि ओर से ऐसा कुछ नहीं थी. वही फिर डेनियल को किसी तरह सनी का नंबर और ई-मेल आईडी मिला था और डेनियल ने सनी को फोन करने के बजाय मेल किया और डेनियल की यही बात सनी को बेहद पसंद आ गयी थी जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई.
इसके बाद डेनियल और सनी की न्यूयार्क में मुलाकात हुई. ये सनी और डेनियल की पहली डेट थी जहा सनी काफी लेट पहुंची थी. दोनों की पहली डेट न्यूयॉर्क के एक रेस्टोरेंट में हुई थी जहां उन दोनों के सिवा कोई और नहीं था. दोनों ने करीब तीन घंटे साथ समय बिताया. डेनियल से बात कर के सनी को ऐसा लगा जैसे वो उन्हें हमेशा के लिए जानना चाहती है और ऐसे सनी को भी उनसे प्यार हो गया.
वही सनी और डेनियल एक दूसरे को डेट करने लगे. सनी ने बताया कि एक समय वो ओमान में थी तब डेनियल ने उनके लिए दुनियाभर के गानों की एक मिक्स सीडी और फूल भेजे थे जिससे वो काफी खुश हुई. वहीं उन्होंने बताया की डेनियल काफी समझदार और सपोर्टिव है. सनी ने बताया कि डेनियल उन्हें अडल्ट फिल्मों में किसी और के साथ देखकर खुश नहीं थे इसलिए उन्होंने सनी के साथ एडल्ट फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया जिसके बाद कपल ने अपनी कंपनी शुरू की.
डेनियल ने उन्हें कैसे प्रपोज़ किया था इसपर सनी ने बताया कि एक दिन वो अपनी रिंग के एक बॉक्स को ढूंढ रही थी तभी डेनियल ने उन्हें एक बॉक्स दिया और कहा मेरे पास तुम्हारे लिए एक और रिंग है. वही सनी को डेनियल के प्रपोज करने का ये तरीका बहुत पसंद आया और उन्होंने फौरन हां कर दी. तीन सालों तक डेट करने के बाद साल 2011 में कपल ने शादी रचा ली थी. इसके बाद सनी हुए डेनियल ने निशा नाम की एक बेटी को गोद लिया था. वही साल 2018 में सनी और डेनियल IVF से दो जुड़वाँ बेटे के पेरेंट्स बने सोशल मीडिया पर डेनियल और सनी अक्सर फैमिली गोल्स देते नज़र आते है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…