Entertainment News

सनी लियोनी को बेहद अलग अंदाज़ में डेनियल ने किया था प्रपोज किया, खास है लव स्टोरी

कनाडा में जन्मी पंजाबी मूल की सनी लियोनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है. सनी लियोन पॉर्न इंडस्‍ट्री का तो पॉपुलर नाम है ही, लेकिन बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी जगह बना ली है. सनी लाखो दिलो पर राज करती है लेकिन उनके दिल पर एक ही शक्श राज करते है और वो है उनके पति  डेनियल वेबर। सनी ने डेनियल वेबर से साल 2011 में शादी रचाई थी और अब वो तीन बच्चों की माँ है तो आइये आज जानते है सनी लियोनी की लव स्टोरी कैसी थी.

 सनी लियोनी ने एक इंटरव्यू में बताया था की उनकी और डेनियल की मुलाकात एक कॉमन दोस्त के ज़रिये वेगास के एक क्लब में हुई थी. वही डेनियल को सनी को देखते ही पहली नज़र में प्यार हो गया था हालाँकि सनी कि ओर से ऐसा कुछ नहीं थी. वही फिर डेनियल को किसी तरह सनी का नंबर और ई-मेल आईडी मिला था और डेनियल ने सनी को फोन करने के बजाय मेल किया और डेनियल की यही बात सनी को बेहद पसंद आ गयी थी जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई.

Sunny Leone and Daniel Weber’s love story

 इसके बाद डेनियल और सनी की न्यूयार्क में मुलाकात हुई. ये सनी और डेनियल की पहली डेट थी जहा सनी काफी लेट पहुंची थी. दोनों की पहली डेट न्यूयॉर्क के एक रेस्टोरेंट में हुई थी जहां उन दोनों के सिवा कोई और नहीं था. दोनों ने करीब तीन घंटे साथ समय बिताया. डेनियल से बात कर के सनी को ऐसा लगा जैसे वो उन्हें हमेशा के लिए जानना चाहती है और ऐसे सनी को भी उनसे प्यार हो गया.

वही सनी और डेनियल एक दूसरे को डेट करने लगे. सनी ने बताया कि एक समय वो ओमान में थी तब डेनियल ने उनके लिए दुनियाभर के गानों की एक मिक्स सीडी और फूल भेजे थे जिससे वो काफी खुश हुई. वहीं उन्होंने बताया की डेनियल काफी समझदार और सपोर्टिव है. सनी ने बताया कि डेनियल उन्हें अडल्ट फिल्मों में किसी और के साथ देखकर खुश नहीं थे इसलिए उन्होंने सनी के साथ एडल्ट फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया जिसके बाद कपल ने अपनी कंपनी शुरू की.

Sunny leone with her family

डेनियल ने उन्हें कैसे प्रपोज़ किया था इसपर सनी ने बताया कि एक दिन वो अपनी रिंग के एक बॉक्स को ढूंढ रही थी तभी डेनियल ने उन्हें एक बॉक्स दिया और कहा मेरे पास तुम्हारे लिए एक और रिंग है. वही सनी को डेनियल के प्रपोज करने का ये तरीका बहुत पसंद आया और उन्होंने फौरन हां कर दी.  तीन सालों तक डेट करने के बाद साल 2011 में कपल ने शादी रचा ली थी. इसके बाद सनी हुए डेनियल ने निशा नाम की एक बेटी को गोद लिया था. वही साल 2018 में सनी और डेनियल IVF से दो जुड़वाँ बेटे के पेरेंट्स बने सोशल मीडिया पर डेनियल और सनी अक्सर फैमिली गोल्स देते नज़र आते है.

Sunny Leone and Daniel Weber Wedding Anniversary
Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago