टेलीविज़न के पावर कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने हाल ही में अपने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है. कपल देबिना और गुरमीत के घर एक बार फिर किलकारियां गूंजने वाली है. दरअसल कपल जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के वाले हैं।
देबिना बनर्जी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि वो जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. देबिना ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमे वो गुरमीत और उनकी बेटी लियाना नज़र आयी वही देबिना अपने हाथ में होने वाले बच्चे की सोनोग्राफी रिपोर्ट दिखाती दिखी. तस्वीर शेयर कर देबिना ने लिखा: कुछ फैसले ऊपर वाला तय करता है और उसे कोई नहीं बदल सकता….यह एक आशीर्वाद है..हमें पूरा करने के लिए जल्द ही आ रहा है. देबिना की इस पोस्ट पर कमेंट कर फैंस और फ्रेंड्स उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे है.
आपको बता दे कि इसी साल अप्रैल के महीने में कपल ने अपने घर पहले बच्चे के रूप में बेटी लियाना का स्वागत किया था. पहले बच्चे के जन्म के 4 महीने बाद देबिना ने अपनी दूसरी प्रेगनेंसी की घोषणा की है. बेटी लियाना ने जन्म की खबर शेयर कर गुरमीत ने लिखा था: ग्रैटिट्यूड के साथ हम अपनी बेबी गर्ल का इस दुनिया में स्वागत करते हैं… 3-4-2022, आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।”
देबिना ने अपनी पहली प्रेगनेंसी के दौरान बताया था कि वो काफी समय से माँ बनना चाहती थी लेकिन लाख कोशिश के बाद भी वो कंसीव नहीं कर पा रही थीं। देबिना ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी एंडोमेट्रियोसिस के बारे में बताया था इसी बीमारी की वजह से उन्हें कंसीव करने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इसके समाधान के लिए देबिना बनर्जी ने एलोपैथिक दवाएं लीं, आयुर्वेद तकनीकों और एक्यूपंक्चर को भी आजमाया था. वही अब तमाम कोशिशों के बाद वह मां बनने में कामयाब रहीं।
आपको बता दे कि गुरमीत और देबिना की पहली मुलाकात साल 2008 में टेलीविजन शो ‘रामायण’ के सेट पर हुई थी। इस सीरियल में हपल ने राम और सीता का किरदार निभाया था। ऐसे ही दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई फिर डेट करने के काफी समय बाद गुरमीत ने देबिना को रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और वो’ की शूटिंग के दौरान प्रपोज किया था जिसके बाद 15 फरवरी, 2011 में दोनों ने सात फेरे लिए थे.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…