टेलीविज़न के पावर कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने हाल ही में अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी. गुरमीत और देबिना ने साल 2011 में शादी की थी. वही शादी के बारह साल बाद ये कपल अपने पहले बच्चे का साल 2022 में स्वागत करने वाले है. अब हाल ही में देबिना की गोद भराई की रस्म की गयी थी जिसकी तस्वीर देबिना ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
देबिना बनर्जी की हाल ही में पारंपरिक बंगाली रिवाज से गोद भराई की गयी, जिसे ‘साध’ कहा जाता है. अपनी गोद भरे में देबिना ने लाल रंग का अनारकली सूट पहना था उन्होंने अपने लुक को ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी और हैवी चूड़ियों के साथ पूरा किया था. वही अपना मेकअप और हेयर स्टाइल देबिना ने खुद किया था. सोशल मीडिया पर देबिना ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की है तस्वीरें शेयर कर उन्होंने लिखा: साध या अंग्रेजी में इच्छा। इसमें एक गर्भवती महिला के भोजन की इच्छा मातृ पक्ष (यहां मेरी मां) द्वारा महिला को प्यार करने वाले सभी भोजन को पका कर मनाया जाता है। इसे पश्चिमी देशों में “बेबी शॉवर” और उत्तर भारत में “गोद भराई” और बंगाल में ‘साध’ कहा जाता है।
इसके आगे देबिना ने लिखा मैं पूरी जर्नी के दौरान किसी भी चीज़ के लिए विशेष रूप से तरसती नहीं थी .. इसलिए मेरी मां सोच सकती थीं कि, वह खाने की इच्छुक है। इसे प्राइवेट और पूरी तरह से अपने ऊपर रखना चाहती थी, क्योंकि मैं पहले से ही एक कंपनी महसूस करती हूं। आप सभी को शुभकामनाएं भेज रही हूं।”
इसके सिवा देबिना ने अपने लुक की क्लोज तस्वीरें भी शेयर की लुक की तस्वीरें शेयर कर उन्होंने लिखा: मैंने जिस तरह का लुक बनाने के बारे में सोचा था, उसके बारे में शेयर कर रही हूँ। हालांकि और अधिक बंगाली दिखना चाहती थी, लेकिन बिहारी लग रही थी या अधिक उत्तर भारतीय हो सकता है। मुझे अपने दुआओं में रखने के लिए सभी का धन्यवाद। वही देबिना ने नोट लिखते हुए बताया कि : मैंने कुछ किलो खा लिया है।”
आपको बता दे कि देबिना काफी समय से माँ बनना चाहती थी लेकिन लाख कोशिश के बाद भी वो कंसीव नहीं कर पा रही थीं। देबिना ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी एंडोमेट्रियोसिस के बारे में बताया था इसी बीमारी की वजह से उन्हें कंसीव करने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इसके समाधान के लिए देबिना बनर्जी ने एलोपैथिक दवाएं लीं, आयुर्वेद तकनीकों और एक्यूपंक्चर को भी आजमाया था. वही अब तमाम कोशिशों के बाद वह मां बनने में कामयाब रहीं और जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…