Debina Bonnerjee to Aparshakti Khurana, these celebs became parents after many years of marriage
बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक हाल ही में कई सेलेब्स पेरेंट्स बने है. कई सेलेब्स ऐसे है जो शादी के कुछ महीनों या सालों बाद ही अपने बच्चे के माता पिता बने. वही कुछ सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने शादी के काफी लम्बे समय के बाद अपने घर बच्चे का स्वागत किया. अनीता हसनंदानी से अपारशक्ति खुराना तक ये सेलेब्स शादी के कई सालों बाद अपने बच्चे के माता पिता बने.
टेलीविज़न के पावर कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने साल 2011 में शादी की थी. वही शादी के बारह साल बाद ये कपल अपने पहले बच्चे का साल 2022 में स्वागत करने वाले है. देबिना काफी समय से माँ बनना चाहती थी लेकिन लाख कोशिश के बाद भी वो कंसीव नहीं कर पा रही थीं। देबिना ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी एंडोमेट्रियोसिस के बारे में बताया था इसी बीमारी की वजह से उन्हें कंसीव करने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इसके समाधान के लिए देबिना बनर्जी ने एलोपैथिक दवाएं लीं, आयुर्वेद तकनीकों और एक्यूपंक्चर को भी आजमाया था. तमाम कोशिशों के बाद वह मां बनने में कामयाब रहीं।
टीवी के जाने माने एक्टर मोहित मलिक और उनकी पत्नी अदिति मलिक साल 2010 में शादी के बंधन में बंधे थे. वही शादी के 10 साल के बाद साल 2021 में कपल अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बने थे. 2021 अप्रैल के महीने में अदिति ने बेटे को जन्म दिया था. जिसका नाम कपल ने एकबीर रखा है. जल्द ही इनका बेटा एक साल का होने वाला है.
बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आये एक्टर श्रेयस तलपड़े ने साल 2004 में पत्नी दीप्ति से शादी की थी. वही शादी के कई सालों के बाद इस कपल के घर बेटी का जन्म हुआ. साल 2018 में श्रेयस और दीप्ति शादी के 14 सालों के बाद सरोगेसी के जरिये एक बेटी के पेरेंट्स बने.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने रोहित रेड्डी से साल 2013 में शादी की थी. वही शादी के 8 साल बाद अनीता और रोहित साल बाद साल 2021 में अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे आरव रेड्डी का स्वागत किया. आपको बता दे कि अनीता ने 40 साल की उम्र में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था.
बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग से पॉपुलर अपारशक्ति खुराना भी शादी के 7 सालों बाद पिता बने थे. अपारशक्ति ने आकृति के साथ सितंबर 2014 में शादी रचाई थी शादी के 7 साल बाद 27 अगस्त, 2021 को ये कपल अपने पहले बच्चे के रूप में एक बेटी के पेरेंट्स बने कपल ने अपनी बेटी को अरजोई नाम दिया.
टीवी के पॉपुलर कपल में से एक है जय भानुशाली और माही विज. फैन्स इस कपल को काफी पसंद करते है. जय माही ने साल 2011 में एक दूसरे से शादी की थी. वही शादी के 8 साल बाद दोनों पहली बार पेरेंट्स बने थे. जय और माही पहले बच्चे के रूप में बेटी तारा के माता पिता बने थे. तारा ने साल 2019 में अगस्त के महीने में जन्म लिया था.
टेलीविज़न के हैंडसम एक्टर की लिस्ट में शामिल करणवीर बोहरा ने साल 2006 में तीजे सिद्धू से शादी की थी. शादी के 10 सालों के बाद साल 2016 में ये कपल जुड़वा बेटियों के पेरेंट्स बने थे। वही जुड़वाँ बेटियों के जन्म के चार साल बाद कपल ने साल 2020 में अपनी तीसरी बेटी का भी स्वागत किया.
बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने 5 फ़रवरी साल 2015 को एक प्राइवेट सेरेमनी में बंगाली तरीके से अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी रचाई थी. वही शादी के 6 साल बाद साल 2021 में श्रेया ने अपने पहले बच्चे के रूप में एक बेटे को जन्म दिया था. श्रेया और शिलादित्य ने अपने बेटे को देवयान मुखोपाध्याय नाम दिया है.
मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन संग सात फेरे लिए थे. शादी के 5 साल बाद अभिषेक और ऐश्वर्या साल 2012 में अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी आराध्या बच्चन के पेरेंट्स बने.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट सुपर स्टार आमिर खान ने साल 2005 में फिल्म प्रोड्यूसर किरण राव से दूसरी शादी रचाई थी. कई कोशिशों के बाद शादी के 6 साल बाद साल 2011 में आमिर और किरण सरोगेसी के जरिए बेटे के माता पिता बने. कपल ने बेटे का नाम आज़ाद राव खान रखा है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…