Entertainment News

देबिना बनर्जी से कृतिका सेंगर तक ये सेलेब्स साल 2022 में बनने वाले है पेरेंट्स

बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई सेलेब्स कुछ समय पहले माँ बनी थी वही कुछ सेलेब्स साल 2022 में माँ बनने वाली है. तो आइये आज जानते है कौन कौन से सेलेब्स साल 2022 में पेरेंट्स बनने वाले है.

डिम्पी गांगुली (Dimpy Ganguli)

Dimpy Ganguli to become mother in 2022

एक्ट्रेस डिम्पी गांगुली जल्द ही अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. डिम्पी ने सोशल मीडिया पर अपने पहले दोनों बच्चों के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते गए इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. तस्वीर में डिम्पी की बेटी रिआना उनके बेबी बंप पर किस करती दिखी वहीं डिम्पी ने अपने बेटे आर्यन को गोद में उठा रखा था.

सोनम कपूर और आनंद आहूजा (Sonam Kapoor and Anand Ahuja)

Parents-To-Be Sonam Kapoor And Anand Ahuja

बॉलीवुड की हॉट, गॉर्जियस डीवा सोनम कपूर जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है. सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी फोटोज शेयर कर ये गुड न्यूज़ सभी को दी है. सोनम ने सोशल मीडिया पर पति आनंद की गोद में लेटे हुए ब्लैक कलर का आउटफिट पहने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर शेयर की है. 

अनम मिर्जा (Anam Mirza)

Anam Mirza to become mother in 2022

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा ने साल 2019 में मोहम्मद अजहरुद्दी के बेटे मोहम्मद असदुद्दीन से निकाह किया था. वही अब शादी के तीन साल बाद ये कपल अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले है. 21 मार्च 2022 को अनम ने अपने इंस्टाग्राम पर सानिया मिर्जा के बेटे इज़हान मिर्ज़ा मलिक का एक वीडियो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की है. वीडियो में अनम इज़हान से पूछती है कि मासी के पेट में क्या है, तो वह मुस्कुरा कर कहते है बेबी।

मोहना कुमारी (Mohena Singh)

Mohena Kumari to become mother in 2022

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है मे कीर्ति गोयनका का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस, डांसर और कोरियोग्राफर मोहिना कुमारी भी जल्द ही मां बनने वाली हैं। मोहिना ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह खुशखबरी दी थी। मोहिना ने इंस्टाग्राम पर पति सुयश रावत संग अपनी तस्वीरें शेयर कीं थी, इन तस्वीरों में वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आयी.

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी (Debina Bonnerjee and Gurmeet Choudhary)

Debina Bonnerjee to become mother in 2022

टेलीविज़न के पावर कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी जल्द अपने पहले बच्चे के माता पिता बनने वाले है. गुरमीत चौधरी ने बुधवार यानि 10 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी देबिना बनर्जी के साथ एक तस्वीर शेयर कर ये खुशखबरी अपने फैन्स को दी. इस तस्वीर में देबिना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आयी. गुरमीत और देबिना ने 2011 में शादी की थी शादी के बारह साल बाद ये कपल अपने पहले बच्चे का साल 2022 में स्वागत करने वाले है. 

श्वेता अग्रवाल और आदित्य नारायण (Shweta Agarwal and Aditya Narayan)

Shweta Agarwal to become mother in 2022

सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण के घर जल्द ही खुशियां आने वाली हैं। आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल जल्द ही अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं. आदित्य ने सोशल मीडिया पर श्वेता संग तस्वीर शेयर कर ये खुशख़बरी अपने फैन्स के साथ शेयर की थी. श्वेता इसी साल अपने पहले बच्चे को देंगी.

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal)

Kajal Aggarwal to become mother in 2022

साउथ फिल्म अदाकारा काजल अग्रवाल और उनके पति गौतम किचलू ने आखिकार काजल की प्रेग्नेंसी न्यूज पर पक्की मोहर लगा दी है। ये स्टार कपल जल्द अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले है नए साल के मौके पर इस कपल ने फैन्स को ये गुडन्यूज सुनाई. काजल अग्रवाल इसी साल अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी.

नताशा स्तांकोविक (Nataša Stanković)

Natasa Stankovic and Hardik pandya to become parents in 2022

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने हाल ही में अपने परिवार के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया था जिसकी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. शेयर की हुई तस्वीरों में हार्दिक संग उनकी पत्नी नताशा भी नज़र आयी. वही इन तस्वीरों में नताशा को देख कर फैन्स हार्दिक और नताशा के दूसरी बार पैरेंट बनने का कयास लगा रहे है. हालांकि इस पर कपल की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. वही अगर ये खबर सच हुई तो नताशा अगले साल अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी.

इक़बाल खान (Mohammed Iqbal Khan)

Iqbal Khan to become father in 2022

टीवी एक्टर इकबाल खान और उनकी पत्नी स्नेहा दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं। इस कपल ने सोशल मीडिया पर एक क्यूट पोस्ट के साथ इस गुड न्यूज को अनाउंस किया। स्नेहा और इकबाल की शादी 2007 में हुई है. इससे पहले इस कपल की एक बेटी है. स्नेहा जल्द ही साल 2022 में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी.

मृणाल जैन (Mrunal Jain)

Mrunal Jain to become father in 2022

टीवी एक्टर मृणाल जैन भी जल्द पिता बनने वाले है. मृणाल जनवरी 2022 में पिता बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मृणाल ने साल 2013 में स्वीटी से शादी रचाई थी. शादी के आठ साल बाद ये कपल अपने पहले बच्चे का जल्द ही स्वागत करने वाला है.

भारती सिंह (Bharti Singh)

Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa to be parents in the year 2022

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिमबाचिया जल्द ही अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले हैं. इस खुशखबरी को भारती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए शेयर की थी. जानकारी के मुताबिक, भारती अगले साल अप्रैल या मई में बच्चे को जन्म दे सकती हैं.

पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee)

Pooja Banerjee and Sandeep Sejwal to be parents in the year 2022

टेलीविजन शो कसौटी ज़िंदगी की में नज़र आयी पूजा बनर्जी के घर जल्द ही खुशियों की किलकारियां गूंजने वाली है. पूजा जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. कुछ समय पहले पूजा ने अपने पति संदीप सेजवाल संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पिक शेयर कर ये गुड न्यूज़ अपने फैन्स को दी थी. वही आपको बता दे कि पूजा मार्च 2022 में अपने फर्स्ट बेबी को जन्म देंगी.

कृतिका सेंगर (Kratika Sengar)

Kratika Sengar and Nikitin Dheer to be parents in the year 2022

टीवी की फेमस एक्ट्रेस कृतिका सेंगर और बॉलीवुड की फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले निकितिन धीर ने हाल ही में अपने फैन्स के साथ खुशखबरी शेयर की थी कि ये कपल जल्द ही अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले है. ये कपल भी साल 2022 में शादी के 7 साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत करेगा.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago