Entertainment News

दीपक चाहर ने गर्लफ्रेंड को लाइव टीवी पर किया प्रपोज, जाने कौन है दीपक की गर्लफ्रेंड

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज दीपक चाहर इस समय हर जगह ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल दीपक चाहर ने कल पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के 53वें मैच के बाद सबके सामने स्टेडियम में अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था. चाहर ने सब के सामने अपनी गर्लफ्रेंड को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया और अंगूठी पहनाई.

Deepak Chahar proposes to girlfriend on live TV

चाहर ने अपने सोशल मीडिया पर प्रपोज करते हुए वीडियो भी शेयर की जो देखते ही देखते कुछ ही समय में वायरल हो गयी. दीपक ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की और लिखा कि वह सभी का आशीर्वाद चाहते हैं और हर किसी को शुक्रिया करना चाहते हैं.

आपको बता दें कि दीपक की गर्लफ्रेंड का नाम जया भारद्वाज है. और जय दिल्ली की रहने वाली है. वही जया भारद्वाज बॉलीवुड एक्टर और वीजे सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं. सिद्धार्थ भारद्वाज बिग बॉस के सीजन 5 में नज़र आ चुके हैं, साथ ही रियलिटी शो Splitsvilla का भी हिस्सा रह चुके हैं.

Deepak Chahar did celebration with team CSK After He Proposed To Girlfriend

प्रपोजल के बाद दोनों ने साथ में इसे सेलिब्रेट भी किया जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई है. चाहर और उनकी मंगेतर टीम के साथ होटल लौट आए जहा इस कपल ने एक साथ केक काटा, और साथ ही पूरी टीम तालिया बजा कर चीयर कटी नज़र आयी. जैसे ही इस जोड़ी ने केक काटा, सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने चाहर को पीछे से पकड़ लिया, वही कृष्णप्पा गौतम ने सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, रॉबिन उथप्पा और अन्य लोगों ने दीपका का पैरों को पकड़ लिया और उनके चेहरे बाल पर केक और फोम जैसी लगाई वही साक्षी धोनी ने जया को गले लग कर बधाई दी साथ ही उनके मुँह पर पूरा केक लगाया.

आईपीएल मैच के बाद जब दीपक ने जया को प्रपोज किया, तो उसके बाद जया के भाई सिद्धार्थ ने भी अपनी बहन और दीपक को बधाई देते हुए कहा मेरी प्यारी बहन जया और दीपक के लिए अपनी खुशियों को शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं. शेरा आपके प्रपोज करने के स्टाइल पर बहुत गर्व है. छा गए. दोनों को प्यार.

आपको बता दे कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. वही रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों पिछले कुछ वक्त से साथ हैं. दीपक चाहर लंबे वक्त से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं. साथ ही वह टीम इंडिया की वनडे और टी20 टीम का भी हिस्सा हैं. दीपक चाहर ने अभी तक कुल 110 टी-20 (इंटरनेशनल + IPL) खेले हैं, जिनमें 127 विकेट लिए हैं.  

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago