Deepika padukone at Abu Jani's show
बॉलीवुड की बेहतरीन और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक दीपिका पादुकोण हाल ही में फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के फैशन शो में शोस्टॉपर बनीं।
बॉलीवुड के दिग्गज फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के इंडस्ट्री में 33 साल पुरे होने के मौके पर दीपिका उनका डिजाइनर लहंगा पहनकर रैंप वॉक करने उतरीं तो लोग देखते रह गए। दीपिका का यह ऑफ वाइट-गोल्ड लहंगा मिरर वर्क से सजा था। और उनके इस ऑउटफिट ने पिछले साल उनके रिसेप्शन की ड्रेस की याद दिला दी। जो अबू-संदीप ने ही डिजाइन किया था।
ऐ-लाइन स्कर्ट और वी नेक डीप ब्लाउज वाले लहंगे पर बेहद महीन कारीगरी की गई है। ब्लाउज की फुल स्लीव्स पर मिरर का काम किया गया है। इसके साथ सिल्क के लाइट पीच दुपट्टे पर बूटी वर्क बेहद खूबसूरती से उकेरा गया है। दीपिका के न्यूड मेकअप के साथ स्मोकी आई लुक ने शो में चार चाँद लगा दिए |
इस फैशन शो में कई सितारें शामिल हुए। करण जौहर, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, श्वेता बच्चन, सोनाली बेंद्रे, राधिका मर्चेंट, श्लोका मेहता सहित कई सेलिब्रिटीज पहुंचे थे। लेकिन सबसे खास रही दीपिका पादुकोण।
दीपिका की रैंप पर एंट्री भी काफी जबरदस्त रही और जितनी नजाकत से दीपिका ने रैंप वाक किया आखरी में उतनी ही जबरदस्त तरीके से वो डांस भी करते नजर आई। रैंप पर दीपिका ने दोनों डिजाइनर्स के साथ डिस्को दीवाने पर डांस भी किया। दीपिका पादुकोण का यह डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाती नजर आएंगी। इसके साथ ही दीपिका रणवीर सिंह के साथ फिल्म ’83’ में कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाती नजर आएंगी। दोनों हाल ही में लंदन से फिल्म की शूटिंग खत्म करके आए हैं।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…