आईफा अवॉर्ड 2019 का आगाज बुधवार शाम मुंबई के नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (NSCI) में हुआ। 19 साल में पहली बार भारत ने इस अवॉर्ड शो की मेजवानी की । आईफा रॉक्स के बाद आइफा अवॉर्ड 2019 के लिए बॉलीवुड के कई स्टार्स एक साथ नजर आए।सितारों से सजी महफिल में स्टाइल और फैशन का जलवा देखने लायक था
इस अवॉर्ड फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।एक तरफ जहा दीपिका पादुकोण के पर्पल ड्रेस लुक ने महफ़िल में खूब वाहवाही बटोरी वही रणवीर सिंह की अजीबो-गरीब ड्रेस से सबकी निगाहे उनकी और टिक गई । रणवीर सिंह ने ग्रे कलर का कोट पैंट के साथ हाई बूट, ऊंची चोटी और गॉगल्स कैरी किए हुए थे। इन सबके अलावा रणवीर ने एक लाल रंग का कपड़ा कैरी किया हुआ था।
वही दीपिका ने फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता का डिजाइनर वायलेट गाउन पहना था । दीपिका के सिर पर ओढ़ा गया ट्रांसपरेंट शिमर दुपट्टे से उन्होंने अपना लुक पूरा किया ।
कुछ तस्वीरों में रणवीर दीपिका की ड्रेस को पकड़े हुए नजर आए। जिसपर सोशल मीडिया यूजर जमकर उनकी तारीफ कर रहे है। आईफा अवॉर्ड से दीपिका-रणवीर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमे दोनों आपस में भी व्यस्त दिखे। दीपिका के बगल में आलिया भट्ट बैठी थीं रणबीर कपूर के फंक्शन में नहीं आने से शायद अकेला महसूस कर रही है।
एक अन्य वीडियो में जैसे ही रणबीर का नाम बेस्ट एक्टर क्र लिए अन्नोउंस हुआ दीपिका भावुक हो गई ।रणबीर ने दीपिका को सँभालते हुए उन्हें किस किया ।रणवीर और दीपिका का ये प्यार भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । इसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं । अवॉर्ड लेने के बाद रणवीर ने अपने माता-पिता को धन्यवाद कहा । साथ ही बोले- ‘मेरी पत्नी मेरे बगल में बैठी है । वो मुझ पर बहुत गर्व महसूस कर रही है । इससे आगे मैं क्या कहूं ।’
रणवीर की इस ड्रेस को देखते ही सलमान रिएक्शन भी काफी फनी था । रणवीर और सलमान की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हे जिसमे सलमान रणवीर की ड्रेस में लगे लाल कड़े से चेहरा पोछते दिखाई दे रहे हे। वैसे ये पहली बार नहीं है जब रणवीर ने कोई अजीबो गरीब लुक केरी किया हो जो जहा भी जाते हे अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सबको चुका ही देते है ।
IIFA अवार्ड्स की इस शाम को आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना ने होस्ट किया है। वहीं सारा अली खान, सलमान खान, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित सहित कई सितारों ने परफार्म दी।
आइफा अवॉर्ड में दीपिका और रणवीर सिंह दोनों ने ही अवॉर्ड अपने नाम किया। रणवीर सिंह को फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला तो वहीं दीपिका पादुकोण को फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के लिए स्पेशल बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला ।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…