बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कई सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरती दिख रही है, लेकिन साल 2022 में 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण को बतौर जूरी मेंबर चुना गया है. इस साल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से कान्स में जूरी के तौर पर शामिल होने वाली दीपिका इकलौती ऐक्टर हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल 17 से 28 मई 2022 के बीच होने जा रहा है. दीपिका पादुकोण से पहले भी कई भारतीय एक्ट्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी मेंबर शामिल हो चुकी है तो आइये जानते है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन कई सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर रही है. अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों और पिंक पैंथर 2 और ब्राइड एंड प्रेजुडिस जैसी हॉलीवुड फिल्में करने वाली ऐश्वर्या साल 2002 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहली बार शामिल होने के बाद साल 2003 में कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी मेंबर बनने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनीं।
भारतीय फिल्म एक्ट्रेस और निर्देशक नंदिता दास को साल 2007 में कान्स फिल्म समारोह में जूरी सदस्य के रूप में चुना गया था. नंदिता ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में की हैं जिससे उन्हें पहचान मिली है।
बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर के तौर पर शामिल हो चुकी है. शर्मिला टैगोर साल 2009 में कान्स फिल्म समारोह में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के जूरी सदस्यों में से एक थी. आपको बता दे कि सत्यजीत रे द्वारा निर्देशित शर्मीला की बंगाली फिल्म देवी को 1962 में कान्स के सर्वोच्च सम्मान पाल्मे डी’ओर (गोल्डन पाम) के लिए नामांकित किया गया था.
विद्या बालन एक भारतीय अभिनेत्री हैं। बॉलीवुड में विद्या अपने बेहतरीन अभिनय और अदायगी के लिए जानी जाती हैं. विद्या का अब तक फ़िल्मी सफर बेहद सफल रहा है. विद्या अक्सर बॉलीवुड में महिला-केंद्रित भूमिकाएं करने वाली अभिनेत्री है. विद्या ने साल 2013 में आयोजित 66 वें कान्स फिल्म समारोह में बतौर जूरी शिरकत की थी.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…