टीवी ऐक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 13 में नजर आ चुकी देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी ज़िन्दगी में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। देवोलीना ने आज से 9 साल पहले टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था और अब 9 सालो में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
देवोलीना के यह दिन बहुत खास है क्योंकि इस दिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी और इस कामयाबी का जश्न उन्होंने घर पर ही केक काटकर मनाया ।
देवोलीना इस मौके पर काफी खुश नजर आई और सेलिब्रेशन की कई सारी तस्वीरें शेयर की है और साथ ही फैंस को इस सफलता के लिए धन्यवाद कहा। देवोलीना ने लिखा “हां, 9 साल. क्या कहें। में आभारी हु, हर व्यक्ति और हर चीज के लिए हमेशा। मुझे अपनी प्रार्थनाओं में याद रखना और मुझे हमेशा प्यार करते रहना। प्रीतो से साथिया तक और साथिया से बिग बॉस तक, जो प्यार मुझे आप लोगों से मिला है वो मेरे लिए एक ताकत के रूप में सामने आया है. जो मुझे गर्व और गरिमा के साथ जीवन में लड़ने और आगे बढ़ने में मदद करता है।
इसके अलावा देवोलीना ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण लोगों का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनपर विश्वास रखा और उन्हें काम दिया।
आपको बता दे देवोलीना भट्टाचार्जी पहले मुंबई में जूलरी डिज़ाइनर का काम करती थी। देवोलीना ट्रेनड भरतनाट्यम डांसर है और डांस इंडिया डांस सीजन 2 में भी नजर आई थी। देवोलीना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात NDTV Imagine के शो “सवेरे सबके सपने प्रीतो” से की थी । सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ की गोपी बहु बनकर देवोलीना भट्टाचार्जी ने दर्शकों कादिल जीत लिया । बिग बॉस सीजन 13 में हिस्सा ले कर देवोलीना ने खूब सुर्खिया बटोरी।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…