Entertainment News

अपने दोनों परिवार को छोड़, अकेले फार्महाउस पर कुछ इस तरह ज़िंदगी जी रहे है धर्मेंद्र

90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले धर्मेंद्र अब बॉलीवुड की चकाचोंध से दूर हो चुके है और अकेले ज़िंदगी गुजार रहे है. धर्मेंद्र अपने ज़माने में इंडियन सिनेमा के ही-मैन कहलाते थे. 1997 में दुनिया के 10 सबसे हैंडसम पुरुषों की लिस्ट में धर्मेंद्र शामिल थे, धर्मेंद्र ने अपने नाम कई सुपरहिट फिल्मे की है. बचपन से हीरो बनने का शोक रखने वाले धर्मेंद्र आज इस ग्लैमर की चकाचौंध को छोड़ कर एकांत में जी रहे है.

Dharmendra is now spending his life in his farmhouse

धर्मेंद्र अब अपनी जिंदगी फार्महाउस में शांत और सुकून से बिता रहे हैं. वैसे तो धर्मेंद के दो परिवार हैं. बेटे सनी देओल और बॉबी देओल अपने परिवारों और मां के साथ जुहू के एक बंगले में रहते हैं. तो वहीं, दूसरी पत्नी हेमा मालिनी भी जुहू में ही उनके बंगले से कुछ दूरी पर ही दूसरे बंगले में रहती है. लेकिन धर्मेंद्र को अब फार्महाउस में रहना ज्यादा अच्छा लगता है, वो अपनी दोनों पत्नियों से दूर लम्बे समय से फार्महाउस में रह रहे हैं. फार्म हाउस में धर्मेंद्र खेती-बड़ी और पशु पालन करते है. अपनी ज़िंदगी फार्महाउस पर धर्मेन्द्र किस तरह जी रहे हैं इसकी झलक वह सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करते रहते है.

Dharmendra is enjoying in his farmhouse

धर्मेन्द्र का फार्महाउस मुंबई से दूर लोनावला की हरी भरी वादियों में टाइगर प्वाइंट के पास स्थित है. धर्मेंद्र का यह विशाल फार्महाउस 100 एकड़ में फैला हुआ है, यहां अलग अलग तरह के फलों और सब्जियों की ऑर्गेनिक खेती भी होती है. यह फार्महाउस चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है साथ ही इसके पास ही 100 फीट गहरी एक झील भी है. आसपास झरने भी हैं ये झरने इस जगह की खूबसूरती को बढ़ा देते है. यह जगह बेहद शांत, खूबसूरत और सुकून भरी है. वही धर्मेन्द्र ने अपने फार्महाउस में रॉकगार्डन भी बनाया हुआ है. उनके फार्महाउस में हर तरह की आधुनिक सुख-सुविधाएं मौजूद हैं.

Dharmendra in his farmhouse

धर्मेंद्र ने अपने फार्महाउस पर कई भैंसे और गाय भी पाली हुई हैं साथ ही उनके पास एक पेट डॉग भी है, धर्मेंद्र ने अपने फार्म में बत्तखें भी पाली रखी है जिसके साथ वो खूब मस्ती करते है. धर्मेंद्र यह पूरी तरह से किसान बन गए है वो अलग अलग सब्जी फल उगते है और इससे वो बेहद खुश रहते है. वही फार्म पर उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर, सन्नी देओल, बॉबी देओल और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी अक्सर उनसे मिलने आते है और साथ में टाइम स्पेंड भी करते है.

Dharmendra and Hema Malini

वही धर्म जी की पर्सनल लाइफ देखे तो पहली पत्नी के बाद धर्म ने हेमा मालिनी से शादी की थी लेकिन उसके बाद भी कभी अपनी पहली पत्नी को नहीं छोड़ा। वही एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने अपने और धर्मेंद्र के रिश्ते से जुडी बात बताई: ‘मैं और धर्मेंद्र इस उम्र में भी एक दूसरे का ख्याल रखते हैं. मैंने जब धरम जी को पहली बार देखा था, मुझे पता चल गया था कि वो मेरे लिए ही बने हैं. मैंने तभी तय कर लिया था कि इसी इंसान के साथ मैं अपनी जिंदगी गुजारना चाहती हूं’. वही हेमा ने धर्म की पहली शादी पर कि: ‘मैंने धरम जी से शादी जरूर की थी लेकिन मैं नहीं चाहती थी कि इस शादी से किसी को भी दुख पहुंचे. उनकी पहली पत्नी और बच्चों ने कभी अपनी जिंदगी में मेरा दखल महसूस नहीं किया. मैंने धर्मेंद्र को शादी के बाद भी कभी उनके पहले परिवार से अलग नहीं किया’.

Dharmendra and Prakash Kaur

वही प्रकाश, धर्मेंद्र को तलाक नहीं देना चाहती थीं इसलिए धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म कबूल किया और हेमा मालिनी से शादी की. वही आपको बतादे कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एक बार फिर से नाना नानी बने है. धर्म और हेमा की बेटी अहाना देओल ने हाल ही में जुड़वाँ बच्चो को जन्म दिया। वही आपको बतादे कि धर्मेंद्र के चार पोते है दो बेटे सनी देओल के और दो बॉबी देओल के. वही ईशा देओल की दो बेटियां है और अहाना ने हाल ही जुड़वाँ बेबी गर्ल को जन्म दिया है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago