बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र लंबे समय से फिल्मो से दूर हैं । वो अपना ज्यादातर समय फार्म हाउस पर गुजारते हैं । धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी लाइफ स्टाइल, आर्गेनिक खेती और अपने फार्महाउस की सैर करवाते रहते है। धर्मेंद्र ने एक बार फिर एक वीडियो पोस्ट करके अपनी बंगले की झलक दिखाई है। धर्मेंद्र के बंगले का वीडियो देख आप खुद समझ जाएंगे कि इसकी कीमत करोड़ों में होगी । बड़ी-बड़ी मूर्तियों के साथ फव्वारे का नजारा बेहद शानदार लगा ।
वीडियो में बंगला दिखाने के बाद धर्मेंद्र भी नजर आए । वो मेथी का पराठा और चाय का मजा लेते दिखे । वीडियो को शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा, “ये सब कुछ उसने दिया है, जो चुपचाप एक दिन ले जाएगा । वो जिंदगी बड़ी खूबसूरत है दोस्तों, जियो इसे जी जान से जियो । लव यू । चीयर अप ।”
बता दें कि बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra) का असली नाम धरम सिंह देओल है. धर्मेंद्र का बचपन साहनेवाल में गुजरा. धर्मेंद्र के पिता स्कूल हेडमास्टर थे. धर्मेंद्र ने अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से 1960 में बॉलीवुड में डेब्यू किया।धर्मेंद्र बड़े ार्डे पर आखिरी बार फिल्म ‘यमला-पगला-दीवाना फिर से’ में नजर आये थे।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…