हिन्दी सिनेमा के इतिहास में सबसे सफल अभिनेताओं में से एक है धर्मेंद्र। धर्मेन्द्र, हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय की वजह से ‘हीमैन’ के नाम से भी जाने जाते हैं.
धर्मेन्द्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के फगवाड़ा में सिख (जाट) परिवार में पैदा हुए हुआ था. धर्मेंद्र के पिता का नाम किशन सिंह देओल था वो लुधियाना के गांव लालटन के एक स्कूल में हेडमास्टर थे. धर्मेन्द्र ने अपनी शुरुआती पढ़ाई फगवाडा के आर्य हाई स्कूल एवं रामगढ़िया स्कूल से की थी, उन्होंने केवल मैट्रिक तक ही शिक्षा प्राप्त की थी.
धर्मेंद्र ने सन 1960 में अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। अपने करियर की शुरुआत के बाद धर्मेंद्र पूरे तीन दशकों तक फिल्म जगत में छाये रहे. इसके बाद धर्मेंद्र ने साल 1961 में आई फिल्म बॉय फ्रेंड में एक सह-कलाकार की भूमिका निभाई थी. सन 1960 से 1967 के बीच धर्मेंद्र ने कई रोमांटिक फिल्में की. धर्मेन्द्र ने नूतन के साथ सूरत और सीरत (1962), बंदिनी (1963), दिल ने फिर याद किया (1966) और दुल्हन एक रात की (1967) में काम किया था.
कई हिट और रोमांटिक फिल्में करने के बाद धर्मेंद्र ने साल 1966 में हली एक्शन फिल्म फूल और पत्थर की थी जिसमे वो मुख्य भूमिका में रहे. इसी फिल्म से लोग उन्हें एक्शन हीरो के नाम से पहचानने लगे थे. साल 1975 से रोमांटिक और एक्शन दोनों तरह की फिल्में करने के दौरान उन्होंने कई कॉमेडी फिल्मे भी की थी जिनमे तुम हसीं मै जवान, दो चार, चुपके चुपके, दिल्लगी, नौकर बीवी का शामिल है. साल 1975 में आयी फिल्म ‘शोले’ धर्मेंद्र के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी. बिना अभिनय सीखे धर्मेंद्र ने 200 से भी अधिक फिल्मों में काम किया और अपनी दमदार पहचान बनाई.
बॉलीवुड के हीमैन ने दो शादियां की है. उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं महज 19 साल की उम्र में ही प्रकाश कौर के साथ धर्मेंद्र की शादी हुई थी. धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के तीन बच्चे हैं, सनी देओल, बॉबी देओल और बेटी अजिता देओल। सनी देओल और बॉबी देओल दोनों हिंदी सिनेमा में पॉपुलर फिल्म अभिनेता हैं. इसके बाद धर्मेंद्र ने साल 1980 में बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी से शादी की. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां है इशा और अहाना देओल, उनकी दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है. वही ईशा देओल को बॉलीवुड की गिनी चुनी फिल्मों में देखा गया है. धर्म ने हेमा मालिनी से शादी की थी लेकिन उसके बाद भी कभी अपनी पहली पत्नी को नहीं छोड़ा। वही प्रकाश भी धर्मेंद्र को तलाक नहीं देना चाहती थीं इसलिए धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म कबूल किया और हेमा मालिनी से शादी की. फ़िलहाल दो पत्नियां और भरा पूरा परिवार होने के बावजूद धर्मेंद्र लम्बे समय से फार्महाउस में रह रहे हैं.
साल 1966 में आई फ़िल्म “फूल और पत्थर” के लिए धर्मेन्द्र को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामित किया गया था।
साल 1991 में धर्मेंद्र को फिल्म ‘घायल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार से नवाज़ा गया था.
धर्मेंद्र को 1997 में फिल्मफेयर का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
साल 2012 में उन्हें पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया।
धर्मेंद्र ने 2004 में बीजेपी के टिकट पर राजस्थान के बीकानेर से चुनाव लगा था और उसमें विजय हासिल कर 5 साल तक वहां की जनता का लोकसभा में प्रतिनिधित्व किया।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…