भारत के मशहूर बिजनेसमैन रहे धीरूभाई अंबानी के दोनों बेटों मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी और उनका परिवार अक्सर सुर्खियों में बने रहते है. लेकिन बेहद ही कम लोग जानते है की धीरूभाई की दोनों बेटियां भी है जिनका नाम दीप्ति सलगांवकर और नीना कोठारी हैं. तो आइये आज धीरूभाई की बेटियों के बारे में जानते हे.
मशहूर बिजनेसमैन रहे धीरूभाई अंबानी की दो बेटियां दीप्ति और नीना है. धीरूभाई अंबानी के बेटे जितना ही लाइमलाइट में रहते है उनकी दोनों ही बेटियां उतना ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं इसलिए इनके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है. धीरूभाई की बड़ी बेटी दीप्ति ने 5 सालों तक गोवा के एक बड़े बिजनेसमैन और एक फुटबाल टीम के मालिक दत्तराज सलगांवकर को डेट करने के बाद 31 दिसंबर 1983 को शादी रचाई थी. दत्तराज सलगांवकर स्मार्ट लिंक नेटवर्क सिस्टम नाम की कंपनी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर भी हैं. शादी के बाद ये कपल के एक बेटी इशिता सालगांवकर और बेटे विक्रम सालगांवकर के पेरेंट्स बने थे. वही इस कपल की बेटी इशिता सलगांवकर की शादी नीरव मोदी के छोटे भाई नीशल मोदी से हुई है.
धीरूभाई अंबानी की छोटी बेटी नीना ने एचसी कोठारी ग्रुप के चेयरमैन भद्र श्याम कोठारी से शादी की थी. नीना के पति श्याम कोठारी एक सफल बिजनेसमैन थे लेकिन साल 2015 में कैंसर के कारण 54 साल की उम्र में भद्र श्याम का निधन हो गया था। साल 2015 में पति के गुज़र जाने के बाद नीना ने ग्रुप चेयरमैन पद को संभाला। नीना और भद्र श्याम की एक बेटी नयनतारा और बेटा अर्जुन है. वही अर्जुन कोठारी ग्रुप में मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर कार्यरत हैं। इस कपल की बेटी नयनतारा ने के बिरला के पोते शमित भारतीय से शादी रचाई है. वहीं, अर्जुन कोठारी ने बिजनेसमैन राजेन मारीवाला की बेटी आनंदिता मारीवाला संग सात फेरे लिए.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…