रहना है तेरे दिल में फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा 15 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधी थी. दीया ने बिजनेसमैन वैभव रेखी से दोनों के परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त के बीच अपनी बिल्डिंग में सोसाइटी के गार्डन में शादी की थी. वही शादी के बाद अब दिया पति वैभव संग मालदीव हनीमून मनाने पहुंची है.
हाल ही में दीया मिर्ज़ा ने दूसरी शादी की है. अब शादी के कुछ दिनों बाद दिया हनीमून पर मालदीव गयी है जहाँ से दीया ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में दीया को समुद्र किनारे देखा गया. वही इन फोटोज में दीया ने फिरोजी रंग के बिकिनी टॉप में दिखी जिसके ऊपर दीया ने ग्रीन प्रिंटिड शर्ग कैरी किया हुआ था. दीया की ये हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है फैंस दीया के इस अंदाज़ को बेहद पसंद कर रहे है.
दीया ने तस्वीरें शेयर कर लिखा: हिंद महासागर और @TravelWithJourneyLabel @jamanafaru_maldives पर लोगों ने बेपर्दा किया और यहाँ हम एक स्वर्ग में हैं, मजे ले रहे हैं, यहाँ पर हर पल अब तक खुशनुमा आनंद है. वही दीया ने कैप्शन में यह भी बताया कि उनकी तस्वीरें पति वैभव ने क्लिक की है. साथ ही दीया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने होटल के रूम का व्यू शेयर किया था.
वही आपको बता दे दीया के वैभव संग रिलेशनशिप में होने की खबरें बीते साल से सुर्खियों में थीं. रिपोर्ट्स की माने तो दोनों के बीच लॉकडाउन के दौरान नजदीकी बढ़ी और दोनों ने काफी समय एक दूसरे के साथ बिताया था. वैभव मुंबई के बिजनसमैन और इन्वेस्टर हैं। वह जानी-मानी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी के पति थे। सुनैना और वैभव की एक बेटी भी. दीया और वैभव दोनों की ये दूसरी शादी है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…