रहना है तेरे दिल में फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा ने 14 मई को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. अपने पहले बच्चे के रूप में दीया ने एक बेटे को जन्म दिया है. बेटे के जन्म के बाद से अब तक दीया ने अपने फैन्स को बेटे का चेहरा नहीं दिखाया था. लेकिन अब फैन्स का इंतज़ार खत्म हुआ दीया मिर्जा ने अव्यान की पहली झलक अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा ने 14 मई को अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे को जन्म दिया था. दीया ने ऑपरेशन के ज़रिये प्री-मैंच्योर बेबी को जन्म दिया है. वही दीया ने अपने बेटे का अव्यान आजाद नाम रखा है. बेटे के जन्म के बाद से फैन्स उनकी झलक देखना चाहते थे जो इंतज़ार अब खत्म हो गया है. दीया मिर्जा ने अव्यान की पहली झलक फैन्स के साथ शेयर कर दी है. दीया मिर्ज़ा ने बेटे को गोद में लिए तस्वीर शेयर की है, दीया ने 5 महीने बाद बेटे का पूरा चेहरा दिखाया है भले ही फोटो में अव्यान का चेहरा ब्लर दिख रहा है.
तस्वीर शेयर करते हुए दीया ने कैप्शन में लिखा: हमारी कहानी अभी अभी शुरू हुई है अव्यान। दीया की इस तस्वीर में बेटे का चेहरा साफ़ नज़र नहीं आया लेकिन वो बेहद क्यूट लग रहे थे. फैन्स और फ्रेंड्स इस पोस्ट पर कमेंट लिखे कर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.
आपको बता दे कि दीया ने वैभव से 15 जनवरी के दिन अपनी बिल्डिंग में सोसाइटी के गार्डन में शादी की. शादी के बाद दीया की पति संग कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई थी. बता दे कि दीया मिर्जा ने साहिल सांघा से 18 अक्टूबर, 2014 को शादी की थी लेकिन 11 साल के लम्बे साथ के बाद साल 2019 में दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था. जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया। वही वैभव मुंबई के बिजनेसमैन और इन्वेस्टर हैं। वह जानी-मानी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी के पति थे। सुनैना और वैभव की एक बेटी समायरा भी है. जो वैभव और दीया के साथ अक्सर दिखती है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…