Dia Mirza Shares Glimpses Of Son Avyaan's First Rakhi With Vaibhav Rekhi's Daughter Samaira
रहना है तेरे दिल में फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा ने 14 मई को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. अपने पहले बच्चे के रूप में दीया ने एक बेटे को जन्म दिया है. दीया ने ऑपरेशन के ज़रिये प्री-मैंच्योर बेबी को जन्म दीया है. वही दीया ने अपने बेटे को अव्यान आजाद नाम दिया है। कल यानी 22 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर दीया के बेटे ने अपनी पहली राखी सेलिब्रेट की है.
दीया मिर्जा और वैभव रेखी के बेटे अव्यान ने अपनी पहली राखी मनाई है. अव्यान ने वैभव की बेटी समायरा के साथ अपनी पहली राखी मनाई है. वही दीया ने राखी की कुछ तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की है. दीया की शेयर की तस्वीर में से एक में समायरा को छोटे अव्यान के हाथ में राखी बांधते हुए देखा जा सकता है, वही दूसरी तस्वीर में समायरा के हाथ पर अव्यान का हाथ है नज़र आया जिसमे अव्यान ने अ की राखी पहनी और समायरा स की राखी पहनी दिखी.
वही तस्वीर शेयर कर दीया ने कैप्शन में लिखा “हमारा पहला रक्षा बंधन। हम एक दूसरे से प्यार करेंगे और उसकी रक्षा करेंगे। फैन्स दीया की शेयर की हुई इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे है.
वही दीया ने एक और पोस्ट शेयर किया जिसमे दीया ने पति वैभव रेखी और उनकी बेटी समायरा के साथ तस्वीर शेयर की इस तस्वीर में सभी ने पीले रंग के कपड़े पहने हुए हैं. वही दीया ने तस्वीर शेयर कर लिखा “मेरा पीला परिवार। सभी को राखी मुबारक!”
आपको बता दे कि दीया ने वैभव से 15 जनवरी के दिन अपनी बिल्डिंग में सोसाइटी के गार्डन में शादी की. शादी के बाद दीया की पति संग कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई थी. बता दे कि दीया मिर्जा ने साहिल सांघा से 18 अक्टूबर, 2014 को शादी की थी लेकिन 11 साल के लम्बे साथ के बाद साल 2019 में दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था. जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया। वही वैभव मुंबई के बिजनेसमैन और इन्वेस्टर हैं। वह जानी-मानी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी के पति थे। सुनैना और वैभव की एक बेटी समायरा भी है. जो वैभव और दीया के साथ अक्सर दिखती है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…