Entertainment News

दीया मिर्ज़ा के बेटे को बहन समायरा ने बांधी राखी, तस्वीरें आयी सामने

रहना है तेरे दिल में फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा ने 14 मई को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. अपने पहले बच्चे के रूप में दीया ने एक बेटे को जन्म दिया है. दीया ने ऑपरेशन के ज़रिये प्री-मैंच्योर बेबी को जन्म दीया है. वही दीया ने अपने बेटे को अव्यान आजाद नाम दिया है। कल यानी 22 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर दीया के बेटे ने अपनी पहली राखी सेलिब्रेट की है.

Dia Mirza Shares Glimpses Of Son Avyaan’s First Rakhi With Vaibhav Rekhi’s Daughter Samaira

दीया मिर्जा और वैभव रेखी के बेटे अव्यान ने अपनी पहली राखी मनाई है. अव्यान ने वैभव की बेटी समायरा के साथ अपनी पहली राखी मनाई है. वही दीया ने राखी की कुछ तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की है. दीया की शेयर की तस्वीर में से एक में समायरा को छोटे अव्यान के हाथ में राखी बांधते हुए देखा जा सकता है, वही दूसरी तस्वीर में समायरा के हाथ पर अव्यान का हाथ है नज़र आया जिसमे अव्यान ने अ की राखी पहनी और समायरा स की राखी पहनी दिखी.

 वही तस्वीर शेयर कर दीया ने कैप्शन में लिखा “हमारा पहला रक्षा बंधन। हम एक दूसरे से प्यार करेंगे और उसकी रक्षा करेंगे। फैन्स दीया की शेयर की हुई इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे है.

Dia Mirza shares pictures of her Rakhi celebration with family

वही दीया ने एक और पोस्ट शेयर किया जिसमे दीया ने पति वैभव रेखी और उनकी बेटी समायरा के साथ तस्वीर शेयर की इस तस्वीर में सभी ने पीले रंग के कपड़े पहने हुए हैं. वही दीया ने तस्वीर शेयर कर लिखा “मेरा पीला परिवार। सभी को राखी मुबारक!”

आपको बता दे कि दीया ने वैभव से 15 जनवरी के दिन अपनी बिल्डिंग में सोसाइटी के गार्डन में शादी की. शादी के बाद दीया की पति संग कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई थी. बता दे कि दीया मिर्जा ने साहिल सांघा से 18 अक्टूबर, 2014 को शादी की थी लेकिन 11 साल के लम्बे साथ के बाद साल 2019 में दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था. जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया। वही वैभव मुंबई के बिजनेसमैन और इन्वेस्टर हैं। वह जानी-मानी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी के पति थे। सुनैना और वैभव की एक बेटी समायरा भी है. जो वैभव और दीया के साथ अक्सर दिखती है. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago