Entertainment News

दीया मिर्ज़ा से शाहीर शेख तक इन सेलेब्स की साल 2021 की दिवाली रही बेहद खास

बॉलीवुड सेलेब्स हर साल बेहद धूमधाम से दिवाली मानते है लेकिन साल 2021 की दिवाली कई सेलेब्स के लिए बेहद खास रही है. तो आइये आज हम जानते है किन किन सेलेब्स के लिए साल 2021 की दिवाली खास रही.

दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza)

Dia Mirza had a very special Diwali in the year 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा के लिए ये दिवाली बेहद खास रही. दीया मिर्ज़ा की ये शादी के बाद पहली दिवाली है. दीया ने इसी साल वैभव रेखी से दूसरी शादी की थी वही दीया के लिए ये दिवाली दो गुना खास है क्योंकि दीया के माँ बनने के बाद भी ये पहली दिवाली है. दीया ने इसी साल वैभव और अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे को जन्म दिया था.

करीना कपूर (Kareena Kapoor)

Kareena Kapoor had a very special Diwali in the year 2021

बॉलवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के लिए साल 2021 की दिवाली काफी खास है. करीना कपूर साल 2021 में दूसरी बार माँ बनी है वही इस साल करीना अपने छोटे बेटे जेह के साथ पहली बार दिवाली मनाई. दोनों बेटों संग सैफ और करीना का दिवाली जश्न शानदार रहा.

चारु आसोपा (Charu Asopa)

Charu Asopa had a very special Diwali in the year 2021

टीवी एक्ट्रेस और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी चारु आसोपा सेन के लिए भी ये दिवाली बेहद खास रही. हाल ही में चारु और राजीव सेन अपने पहले बच्चे के रूप में एक बेटी के पेरेंट्स बने है. ऐसे में इस कपल के लिए दिवाली का त्यौहार बेहद खास रहा.

यामी गौतम (Yami Gautam)

Yami Gautam had a very special Diwali in the year 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने इसी साल जून में आदित्य धर के संग साथ सात फेरे लिए थे. वही यामी के लिए भी ये दिवाली बेहद खास रही क्योंकि शादी के बाद उनकी ये पहली दिवाली थी.

किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant)

Kishwer Merchant had a very special Diwali in the year 2021

पॉपुलर टीवी कपल सुयश राय और किश्वर मर्चेंट के घर अगस्त में पहले बच्चे के रूप में बेटे ने जन्म लिया था. ऐसे में इनके बेटे की पहली दिवाली है और इस कपल की माता पिता बनने के बाद पहली दिवाली है जो दोनों के लिए बेहद खास रही.

शाहीर शेख (Shaheer Sheikh)

Shaheer Sheikh had a very special Diwali in the year 2021

टीवी के हैंडसम एक्टर शाहीर शेख ने पिछले साल नवंबर के महीने में रुचिका कपूर से शादी की थी. वही शादी के बाद हाल ही में सितम्बर के महीने में इस कपल ने अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी का स्वागत किया है. ऐसे में माता पिता बनने के बाद रुचिका और शाहीर की पहली दिवाली बेहद खास है.

वरुण धवन (Varun Dhawan)

Varun Dhawan had a very special Diwali in the year 2021

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने इसी साल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग सात फेरे लिए थे ऐसे में वरुण और नताशा की शादी के बाद यह पहली दिवाली थी जो इस कपल के लिए बेहद खास रही.

नेहा धूपिया (Neha Dhupia)

Neha Dhupia had a very special Diwali in the year 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया हाल ही में अपने दूसरे बच्चे की माँ बनी है, दूसरे बच्चे के रूप में नेहा ने एक बेटे को जन्म दिया है. ऐसे में नेहा और अंगद बेदी की अपने दूसरे बच्चे के ये पहली दिवाली काफी खास रही.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago