Entertainment News

दिलीप-सायरा से अनुपम-किरण तक इन सेलेब्स की शादी से नहीं हुए खुद के बच्चे

बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे है जिनके बच्चे बेहद पॉपुलर स्टार किड्स है वही बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे भी है जिनकी शादी होने के बाद भी अपनी कोई औलाद नहीं है. तो आइये आज जानते है ऐसे कौन से सेलेब्स है जो बिना अपने बच्चों के भी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का आनंद ले रहे हैं.

दिलीप कुमार और सायरा बानो (Dilip Kumar and Saira Banu)

Dilip Kumar and Saira Banu did not have their own children from their marriage

बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी दिलीप कुमार और सायरा बानो सालों से एक दूसरे के हमसफर रहे. इस कपल ने साल 1966 में एक दूसरे से शादी की थी और दोनों का साथ साल 2021 तक बना रहा. साल 2021 जुलाई को दिलीप कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. दिलीप कुमार और सायरा बानो की इतनी लम्बी शादी शुदा ज़िंदगी में कोई अपनी संतान नहीं थी. वही सायरा बानो को इस बात का कोई दुख भी नहीं है उनका मानना था कि दिलीप कुमार की देखरेख करना 10 बच्चों की देखभाल करने जैसा है.

मधुबाला और किशोर कुमार (Madhubala and Kishore Kumar)

Madhubala and Kishore Kumar did not have their own children from their marriage

मुमताज जहान देहलवी, जिन्हें मधुबाला के नाम से भी जाना जाता है उन्होंने साल 1960 में प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार से शादी रचाई थी. किशोर पहले से ही शादीशुदा होने के बावजूद मधुबाला को दिल दे बैठे थे. वही मधुबाला के दिल में उस समय दिलीप कुमार बस्ते थे लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा चल न सका. किशोर कुमार से शादी के कुछ सालों बाद मधुबाला को दिल की बीमारी हो गयी थी और इस वजह से डॉक्टरों ने उन्हें बच्चा न पैदा करने की सलाह दी थी. दिल की बीमारी के कारण मधुबाला साल 1969 में इस दुनिया को छोड़ कर चल बसी थी.

अनुपम खेर और किरण खेर (Anupam Kher and Kirron Kher)

Anupam Kher and Kirron Kher did not have their own children from their marriage

अनुपम खेर और किरण खेर ने एक दूसरे से साल 1985 में दूसरी शादी रचाई थी. दोनों की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी, जिसके बाद दोनों बेस्ट फ्रेंड्स बन गए थे. अपनी पहली शादी में असफल होने के बाद दोनों फिर से मिले वही दोनों को एक-दूसरे से अपने प्यार का एहसास हुआ और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. किरण खेर को अपनी पहली शादी से एक बेटा है, लेकिन अनुपम खेर और किरण खेर के कोई भी बच्चे नहीं दोनों अपना बच्चा चाहते थे लेकिन काफी इलाज कराने के बाद भी उन्हें अपने बच्चे का सुख नहीं मिल पाया.

शबाना आजमी और जावेद अख्तर (Shabana Azmi and Javed Akhtar)

Shabana Azmi and Javed Akhtar did not have their own children from their marriage

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने गीतकार जावेद अख्तर से साल 1984 में शादी की थी. इस कपल का मानना है कि उनकी मजबूत दोस्ती ने उनकी 28 साल पुरानी शादी को सफल बनाया है. इस कपल का भी अपना कोई बच्चा नहीं है, लेकिन फिर भी इनकी जिंदगी में कोई खालीपन नहीं है. ये दोनों पूरे दिल से एक-दूसरे से प्यार करते हैं और सम्मान करते हैं. वही जावेद अख्तर के अपनी पहली शादी से दो बच्चे फरहान अख्तर और जोया अख्तर हैं.

आशा भोसले और आरडी बर्मन (Asha Bhosle and RD Burman)

Asha Bhosle and RD Burman did not have their own children from their marriage

फेमस प्लेबैक सिंगर आशा भोसले और आरडी बर्मन ने साल 1980 में शादी की थी। दोनों की ये दूसरी शादी थी इससे पहले वो गणपतराव भोसले के साथ शादी के बंधन बंधी थीं, लेकिन 11 सालों के बाद दोनों का तलाक हो गया था, आशा भोसले को गणपतराव से तीन बच्चे थे. गणपतराव से तलाक के बाद आशा भोसले ने आरडी बर्मन से शादी कर ली थी, जिसके बाद ये तीनों बच्चे भी आरडी बर्मन के ही हो गए इसलिए शादी के बाद आशा भोसले और आरडी बर्मन ने अपना खुद का बच्चा नहीं करने का फैसला किया था. शादी के 14 साल बाद 1994 में आरडी बर्मन इस दुनिया से चल बसे.

साधना और आरके नैयर (Sadhana and RK Nayyar)

Sadhana and RK Nayyar did not have their own children from their marriage

अपने जमाने की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक साधना थीं. साधना ने 1960 के दशक के मशहूर फिल्म निर्देशक आरके नैयर से साल 1966 में शादी रचाई थी। लेकिन, शादी के बाद दोनों ने बच्चे नहीं पैदा करने का फैसला किया था. जिसके बाद साल 1995 में आरके नैयर का निधन हो गया था और 25 दिसंबर 2015 को साधना का मुंह के कैंसर के कारण निधन हो गया था.

मीना कुमारी और कमल अमरोही (Meena Kumari and Kamal Amrohi)

Meena Kumari and Kamal Amrohi did not have their own children from their marriage

बॉलीवुड में ‘ट्रेजडी क्वीन’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मीना कुमारी को फिल्म के सेट पर अपना प्यार मिला था. मीना ने खुद से 15 साल बड़े फिल्म निर्देशक कमल अमरोही संग साथ फेरे लिए थे. ऐसा माना जाता है कि कमल जिनकी पहली शादी से पहले से ही एक बच्चा था, वो मीना कुमारी के साथ बच्चा नहीं चाहता थे। हालांकि उनकी लाइफ में काफी परेशानी होने लगी और उनका तलाक हो गया।

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago