टीवी सेलेब्स फेम के मामले में बॉलीवुड सेलेब्स से कम नहीं हैं। आज के समय में सोशल मीडिया खास कर यूट्यूब दर्शकों के बीच काफ़ी पॉपुलर है। ऐसे में कई टीवी सेलेब्स ऐसे हैं जिन्हें काम ना मिलने की वजह से यूट्यूब पर ऑप्शन्स ढूंढना पड़ा तो कई एक्स्ट्रा इनकम के लिए यू-ट्यूब पर आए. तो आइए आज जानते है कौन से सेलेब्स टीवी से गायब हैं लेकिन यूट्यूब पर एक्टिव रहते हैं और इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी हैं.
टीवी की पॉपुलर बहु दीपिका कक्कड़ का नाम इस लिस्ट में पहला नाम आता है। ससुराल सिमर का सीरियल से फेमस हुई दीपिका आजकल टीवी की दुनिया में नज़र नही आती हैं लेकिन एक्ट्रेस दीपिका की दुनिया के नाम से अपने यू-ट्यूब चैनल पर काफ़ी एक्टिव है। दीपिका के चैनल पर 2.95 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. अपने चैनल पर दीपिका परिवार के साथ ब्लॉगिंग के साथ कुकिंग वीडियो शेयर करती हैं जिन्हें फैंस काफ़ी पसंद करते हैं।
भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस और बिग बॉस 8 की कंटेस्टेंट रही संभावना सेठ भी यूट्यूब चैनल चलाती हैं। संभावना ने बिग बॉस शो हारने के बावजूद लाखों के दिलों पर राज कर अपनी फैन फॉलोइंग काफी बना ली. इन दिनों एक्ट्रेस एक्टिंग से दूर यू-ट्यूब पर अपनी पर्सनल लाइफ पर ब्लागिंग करती है। इनके यू-ट्यूब पर 3.18 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम टीवी शो ससुराल सिमर का में प्रेम भारद्वाज का रोल निभा कर घर घर में फेमस हुए थे। टीवी शो के सिवा शोएब कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं, लेकिन अब वो यू-ट्यूब पर भी काफी एक्टिव हैं. शोएब अपनी पर्सनल लाइफ पर वीडियो बनाते हैं जिसे इनके फैंस काफी प्यार देते हैं। इनके चैनल पर 2.43 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नक्श सिंघानिया का किरदार निभा कर फेमस हुए एक्टर ऋषि देव भी यूट्यूबर है। टीवी की दुनिया से दूर एक्टर यूट्यूब पर दो चैनल चलाते हैं, सोलो चैनल पर उनके 1.08 मिलियन सब्सक्राइबर हैं तो दूसरे चैनल रिमोराव व्लॉग्स, जो ऋषि भाई बहन के साथ चलाते हैं उसपर 5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
टीवी शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, कसौटी ज़िंदगी के से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस एरिका यू-ट्यूबर बनकर भी काफी फेम हासिल कर रही हैं. एरिका अपने चैनल पर कई ब्यूटी टिप्स देती है वहीं इनके चैनल पर 1.49 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में युवा टप्पू का किरदार निभाने वाले ऐक्टर राज अनादकत भी आजकल टीवी से दूर अपने यू-ट्यूब चैनल पर पर्सनल लाइफ व्लॉग्स बनाके पॉपुलर हो रहे हैं। राज के चैनल पर 1.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
टीवी शो राम सीता में सीता का किरदार निभा कर फेमस हुई एक्ट्रेस देबिना बनर्जी टीवी पर गिने चुने शो में ही नज़र आईं है। टीवी से दूर देबिना यूट्यूब पर काफी एक्टिव हैं वो अपनी पर्सनल लाइफ व्लॉग्स बनाती हैं। यूट्यूब पर देबिना के 1.11 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
टीवी शो स्वरागिनी सीरियल से फेमस हुई खतरों के खिलाड़ी में नज़र आईं बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश का खुद का यू-ट्यूब चैनल है, जिसपर 9 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. इस पर तेजस्वी पर्सनल लाइफ व्लॉग्स बनाती हैं जिसे फैंस काफी पसंद करते है।
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में अक्षरा का किरदार निभा कर फेमस एक्ट्रेस हिना खान बिग बॉस और कसौटी ज़िंदगी के में भी नज़र आ चुकी है। हिना कान्स में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं उनकी पॉपुलैरिटी काफी है. हिना खान टीवी के सिवा यू-ट्यूब पर भी एक्टिव हैं। इनके चैनल पर साढ़े सात लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
टीवी एक्टर और बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे करण कुंद्रा भी यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं। करण इन दिनों अपने चैनल पर काफी एक्टिव हैं। करण के यूट्यूब पर 4 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं.
टीवी एक्ट्रेस शिखा सिंह को शो कुमकुम भाग्य से फेम मिला था. माँ बनने के बाद से शिखा टीवी की दुनिया से दूर है. हालांकि वो यूट्यूब पर काफी एक्टिव है. शिखा यूट्यूब पर व्लॉग और ट्रैवल व्लॉगस बनाती है. उनके 4 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है.
टीवी शो मेरे अंगने में नज़र आयी एक्ट्रेस चारू असोपा लम्बे समय से टीवी से दूर है. टीवी से दूर चारु यूट्यूब पर काफी एक्टिव है. चारु अपनी पर्सनल लाइफ से जुडी वीडियो यूट्यूब पर फैन्स के साथ शेयर करती है. यूट्यूब पर चारु के 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…