देश विदेश में बॉलीवुड का क्रेज काफी ज्यादा है. वही इन फिल्मों को बनाने मई काफी मेहनत लगती फिल्म के डायरेक्टर फिल्म बनाते समय फिल्म से जुडी हर छोटी चीज़ को बारीकी से देखते है. लेकिन कई बार फिल्मों में बारीकी से चीज़ो का ध्यान रखने के बाद भी कई बॉलीवुड फिल्म ऐसी है जिसमे डायरेक्टर गलती कर बैठते है. तो आइये आज जानते है बॉलीवुड की कुछ हिट फिल्मो में बारे में जिनमे डायरेक्टर ने बड़ी गलतियां की.
आमिर खान को ब्लॉकबस्टर फिल्म लगान लोगो को आज भी पसंद है. इस फिल्म में आमिर खान ने भुवन नाम के लड़के का किरदार निभाया था जिसने अंग्रेजों से क्रिकेट मैच के जरिए लगान माफ करवाया था. वही इस फिल्म के डायरेक्टर से काफी बड़ी गलती हुई दरअसल फिल्म में 1892 को दौर दिखाया गया है और उस दौरान मैच में एक ओवर में 8 बॉल हुआ करती थी लेकिन फिल्म में 6 गेंद में ही ऑवर खत्म कर दिया गया था.
पारिवारिक फिल्म बागबान ने घर घर में सभी लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है. इस फिल्मो को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था लेकिन शायद ही दर्शको ने इस फिल्म में डायरेक्टर की गलती को पकड़ा हो. फिल्म में किस तरह शादीशुदा बच्चे और मां-बाप के जीवन में बदलाव आता है वो दिखाया गया है. वही इस फिल्म में हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन होली के तुरंत बाद अलग होना जाते है लेकिन 6 महीने बाद ही ‘वेलेंटाइन्स डे’ आ जाता है जो कि एक बड़ी है.
ऐश्वर्या राय, सलमान खान और अजय देवगन स्टारर बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म हम दिल दे चुके सनम में भी बड़ी गलती देखने को मिलती है. इस फिल्म में एश्वर्या, सलमान खान को ढूंढने के लिए इटली जाती हैं और फिल्म के एक सीन में वो ‘Szechenyi Chain Bridge’ पर दौड़ती नजर आती हैं. वही आपको बतादे की ये ब्रिज इटली में नहीं बल्कि हंगरी में है.
पारिवारिक फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम को दर्शकों ने खूब पसंद किया था लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म में एक बड़ी गलती को शायद ही पकड़ा हो. दरअसल इस फिल्म की कहानी साल 1991 की दिखाई जाती है वही इस फिल्म के एक सीन में अमिताभ ‘आती क्या खंडाला’ गाना गाते दिखते है. आपको बता दे कि ये गाना फिल्म ‘गुलाम’ का है जो साल 1998 में रिलीज हुई थी.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का फिल्म रा.वन ड्रीम प्रोजेक्ट था. वही इस फिल्म को काफी पसंद भी किया था लेकिन इस फिल्म में भी एक बहुत बड़ी गलती देखने को मिली है. फिल्म में जब शाहरुख खान की मौत होती है तब उनको ईसाई रीति के के अनुसार दफनाया जाता है, लेकिन अगले ही सीन में दिखाया जाता हैं कि करीना उनकी अस्थियों को पानी में विसर्जित कर रही होते है जो कि एक बड़ी गलती है.
आमिर खान की फिल्म सरफरोश बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से के है लेकिन इस फिल्म में भी गलती देखने को मिली है. दरअसल इस फिल्म के गाने जो हाल दिल का इधर हो रहा में आमिर खान एक छोटी लड़की को खिला हुआ गुलाब का फूल देते हैं, लेकिन अगले ही सीन में वो गुलाब का फूल कली बन जाता है.
बॉलीवुड में एक दौर ऐसा था जब मिथुन दा का सिक्का चलता था मिथुन 80 के दौर के सुपरस्टार थे वही उनकी एक फिल्म में भी डायरेक्टर से काफी बड़ी गलती हुई थी. फिल्म गुंडा के सीन में मिथुन दा को बदमाशों की गोलियों से बचने के लिए साइकिल के पीछे छुपा हुआ देखा गया. जो कि काफी बड़ी गलती है.
बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म में से एक जिंदगी न मिलेगी दोबारा भी है. वही इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में भी डायरेक्टर गलती कर बैठे है. फिल्म के एक सीन में कैटरीना, ऋतिक से अपने प्यार का इजहार करने बाइक लेकर जाती है, तब कटरीना ने एक पिंक कलर का टॉप पहन रखा था, लेकिन जब वो बाइक पर होती है तो उन्हें रेड कलर के टॉप में देखा जाता है.
बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म ‘कृष 3’ में ऋतिक रोशन ने सुपरहीरो का किरदार निभाया था, लेकिन उनकी इस मूवी में भी कई मिस्टेक देखने को मिली है. . फिल्म के सीन में ऋतिक, कृष्णा और रोहित के साथ उनके ऑफिस जाते दिखाई देते हैं, तब वे कार की फ्रंट सीट पर नहीं होते, लेकिन जब कर से उतरते हैं तो फ्रंट दरवाजे से उतरते हैं. वही फिल्म के पॉपुलर गाने ‘रघुपति राघव’ सॉन्ग में भी गलती दिखी इस गाने में ऋतिक की शर्ट की स्लीव कभी फुल हो जाती हैं तो कभी हॉफ जो कि काफी बड़ी गलती है.
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में भी कई गलतियां देखने को मिली. फिल्म के एक सीन में दीपिका और शाहरुख़ ट्रेन के स्लीपर क्लास में सवारी करते नजर आते है, लेकिन जब वो ट्रैन से उतरते है तो जनरल डिब्बे से बाहर आते है.वही इसके सिवा जब राहुल बने शाहरुख गोवा के लिए जाते है तब वो ट्रेन की टिकट नहीं लेते हैं, लेकिन जब टिकट चेकर चेक करने आता है, तो उनके पास टिकट होती है.
मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित फरहान अख्तर की फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ का बैकग्राउंड 50 के दशक का बताया गया था लेकिन फिल्म के एक सीन में मोबाइल टावर लगा हुआ दिखाई दिया, जो उस जमाने नहीं हुआ करते थे. वही इस मूवी में फरहान ‘नन्ना मुन्ना’ सॉन्ग गाते हैं, जबकि ये गाना साल 1962 की फिल्म ‘सन ऑफ इंडिया’ में देखा गया था.
शाहरुख खान और काजोल की ब्लॉकबस्टर फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे को लोग आज भी खूब पसंद करते है. इस पॉपुलर फिल्म में भी कई गलतियां देखने को मिली है. फिल्म के गाने ‘तुझे देखा तो’ में काजोल हरी घास में खड़ी नजर आती है लेकिन अगले ही पल शाहरुख से मिलने के लिए वो सरसों के फूलों से भरे खेत में भागती नजर आती हैं. वही फिल्म के एक और ट्रेन वाले सीन में जब काजोल अपना सूटकेस पैक करती नजर आती है तब उस समय फर्श पर कुछ नहीं फैला हुआ था, लेकिन शाहरुख अचानक से उनके कपड़े नीचे से उठाते नजर आते हैं.
अक्षय कुमार की पॉपुलर फिल्म हॉलिडे में भी गलतियां देखने को मिली है. फिल्म के एक सीन में अक्षय आतंकवादी की एक उंगली काट देते है लेकिन अगले ही सीन में उस आतंकवादी की सारी उंगलियां दिखाई देती है. वही इस फिल्म में कैप्टन विराट बख्शी बने अक्षय के कई हेयरस्टाइल भी दिखाए गए है.
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की मूवी ‘क्वीन’ में एक सीन में कंगना को पेरिस जाते हुए दिखाया गया है. इस दौरान नीदरलैंड का लोकल वाहन दिखाया गया था. वही इस मूवी में जब कंगना दिल्ली से उड़ान भरती हैं तो प्लेन एयरबस ए 320 होता है, लेकिन बाद में ये एयरबस ए 380 दिखाया जाता है.
फिल्म ‘रेस’ के कई सीन्स में लग्जरी कारें दिखाई गई थी. वही इन कारों को एक ही सीन में कई बार बदल दिया गया. फिल्म में कार शुरू में मर्सिडीज का कोई मॉडल होती लेकिन अगले ही पल इसी ब्रांड को कोई अन्य मॉडल दिखाया गया था. वही मूवी के एक सीन में तो शूटिंग के कार्य की लाइटिंग और कैमरा से जुड़े उपकरण भी नजर आये थे.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…