Entertainment News

दिव्या-वरुण से अंकिता-सुशांत तक इस टीवी कपल के ब्रेकअप ने तोडा फैन्स का दिल

टेलीविज़न हो या बॉलीवुड सेलेब्स के बीच प्यार, ब्रेकअप, पैचअप होना आम बात है. लेकिन पिछले कुछ समय से टीवी के कई सेलेब्स ने अपने फैन्स को अपने ब्रेकअप से काफी झटके दिए है. हाल ही में बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण सूद के साथ ब्रेकअप की खबर शेयर कर फैन्स को हैरान कर दिया है. दिव्या वरुण से पहले भी कई टीवी ब्रेकअप ने उनके फैन्स का दिल तोडा है तो आइये जानते है.

दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद (Divya Agarwal and Varun Sood)

Divya Agarwal and Varun Sood’s breakup broke the heart of their fans

बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद की बॉन्डिंग हमेशा से खास रही है दोनों अक्सर कपल गोल्स देते नज़र आते है. लेकिन अब ये जोड़ी टूट गयी है. दिव्या अग्रवाल ने अपने हालिया पोस्ट में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण सूद के साथ ब्रेकअप की घोषणा की है. जिसके बाद दिव्या वरुण के फैंस काफी शॉक्ड है. दिव्या ने पोस्ट शेयर कर बताया कि इस कपल का ब्रेकअप हो गया है लेकिन ये आगे अच्छे दोस्त रहेंगे. हालांकि अभी तक कपल के ब्रेकअप की वजह साफ़ नहीं हो पाई है.

करन कुंद्रा और अनुषा दांडेकर (Karan Kundrra and Anusha Dandekar)

Karan Kundrra and Anusha Dandekar’s breakup broke the heart of their fans

एक समय पर इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल में से एक करन कुंद्रा और अनुषा दांडेकर थे लेकिन तीन सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद ये कपल एक दूसरे से अलग हो गया था। वही इस कपल के ब्रेकअप से उनके फैंस काफी निराश हो गए थे. दोनों के ब्रेकअप की वजह अनुषा ने करन का व्यवहार बताई थी वही अनुषा ने करन पर धोखा देने का भी इल्जाम लगाया था. फ़िलहाल इस समय करन टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी पर्क्ष को डेट कर रहे है वही अनुषा टीवी एक्टर जेसन शाह के साथ रिलेशन में हैं.

अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत (Ankita Lokhande and Sushant Singh Rajput)

Ankita Lokhande and Sushant Singh Rajput’s breakup broke the heart of their fans

टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत, फैन्स के सबसे चाहते कपल थे. वही अंकिता और सुशांत ने कई 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अलग होने का फैसला किया था. इनके ब्रेकअप ने फैन्स को हिला कर रख दिया था. हालाँकि अब सुशांत इस दुनिया में नहीं है 2020 में उनका आकस्मिक निधन हो गया था वही पिछले साल अंकिता ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी रचाई है.

आशा नेगी और ऋत्विक धनजानी (Asha Negi and Rithvik Dhanjani)

Asha Negi and Rithvik Dhanjani’s breakup broke the heart of their fans

टीवी शो पवित्र रिश्ता के सेट पर मिले आशा नेगी और ऋत्विक धनजानी की जोड़ी भी टिक नहीं पायी. इस शो में आशा और ऋत्विक को एक दूसरे से प्यार हुआ दोनों ने एक दूसरे को सालो तक डेट किया लेकिन कुछ समय के बाद इन कपल ने अलग होने का फैसला लिया वही इनके ब्रेकअप ने फैन्स का दिल तोड़ दिया था.

नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली (Neha Kakkar and Himansh Kohli)

Neha Kakkar and Himansh Kohli’s breakup broke the heart of their fans

बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर और टीवी रियलिटी शोज की जज नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली एक समय में क्यूट कपल होलस देते थे लेकिन एक दूसरे को कुछ समय तक डेट करने के बाद कपल का ब्रेकअप हो गया, वही हिमांश से ब्रेकअप के बाद नेहा डिप्रेशन में चली गई थीं. हालाँकि अब नेहा शादीशुदा ही नेहा ने 2020 में खुद से 6 साल छोटे सिंगर रोहनप्रीत से शादी की.

सना खान और मेल्विन लुइस (Sana Khan and Melvin Louis)

Sana Khan and Melvin Louis’s breakup broke the heart of their fans

एक्ट्रेस सना खान आज शोबिज़ से दूर अपने पति के साथ आम ज़िंदगी जी रही है लेकिन एक समय था जब सना ख़ान और करियोग्राफर मेल्विन लुईस एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. सना और मेल्विन ने एक दूसरे को लम्बे समय तक डेट भी किया लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका और दोनों का ब्रेकअप हो गया, ये ब्रेकअप काफी विवादों में रहा सना ने मेलविन पर तमाम तरह के आरोप भी लगाए थे. सना खान ने साल 2020 में गुपचुप मौलाना अनस सैयद से निकाह किया था.

सृष्टि रोडे और मनीष नागदेव (Srishty Rode and Manish Naggdev)

Srishty Rode and Manish Naggdev’s breakup broke the heart of their fans

टीवी एक्ट्रेस एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े ने बिग बॉस के सीजन 12 में भाग लिया था. इस शो के दौरान सृष्टि एक्टर मनीष नागदेव को डेट कर रही थीं वही इस कपल के जल्द शादी करने की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन शो से बाहर आते ही सृष्टि और मनीष का ब्रेकअप हो गया था.

गौहर खान और कुशाल टंडन (Gauahar Khan and Kushal Tandon)

Gauahar Khan and Kushal Tandon’s breakup broke the heart of their fans

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 7 में गौहर खान और कुशाल टंडन का अफेयर बिग बॉस में शुरू हुआ था. वही इस कपल को फैन्स काफी पसंद करते थे शो के बाद भी इस कपल ने 2 साल तक एक दूसरे को डेट किया इतना ही नहीं दोनों ने शादी करने तक का प्लान बना लिया था. लेकिन फिर दोनों की राहें जुदा हो गयी इनके ब्रेकअप से फैंस को काफी धक्का लगा था. रिपोर्ट्स की माने तो गौहर चाहती थीं कि कुशाल हिंदू से मुस्लिम बन जाएं. लेकिन कुशाल धर्म परिवर्तन नहीं करना चाहते थें और इसी वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला किया। फ़िलहाल गौहर अब शादीशुदा है गौहर ने साल 2020 में खुद से करीब 12 साल छोटे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसेर ज़ैद दरबार से निकाह किया.

निशा रावल और करण मेहरा (Nisha Rawal and Karan Mehra)

Nisha Rawal and Karan Mehra’s divorce broke the heart of their fans

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम टेलीविजन अभिनेता करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल भी काफी समय से अपने बीच विवादों को लेकर चर्चा में बने हुए है. कुछ समय पहले अचानक से निशा रावल का पति करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाना और दोनों का अलग होने उनके फैन्स के लिए काफी शॉकिंग था. निशा ने करन पर घरेलू हिंसा, मारपीट करना जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे लेकिन करन ने इन सभी आरोपों को नाकारा था.

संजीदा शेख और आमिर अली (Sanjeeda Sheikh and Aamir Ali)

Sanjeeda Sheikh and Aamir Ali’s divorce broke the heart of their fans

संजीदा शेख और आमिर अली टीवी के पॉपुलर कपल में से एक था, इस कपल का अलग होना सभी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था. इस कपल ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया फिर साल 2012 में शादी रचाई। शादी के 9 साल बाद साल 2021 में कपल ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था.

जूही परमार और सचिन श्रॉफ (Juhi Parmar and Sachin Shroff)

Juhi Parmar and Sachin Shroff’s divorce broke the heart of their fans

टीवी शो ‘कुमकुम’ की एक्ट्रेस जूही परमार और एक्टर सचिन श्रॉफ एक वक्त ‘पावर कपल्स’ की लिस्ट में शामिल थे. दोनों की मुलाकात एक टीवी शो की शूटिंग के सेट पर हुई थी जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को पांच महीने तक डेट किया और फिर साल 2009 में शादी की. लेकिन अब ये पावर कपल भी अलग हो चुका है. साल 2018 में शादी के 9 साल बाद कपल ने तलाक ले लिया. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago