Divya-Varun to Ankita-Sushant, these TV couple's breakup broke the heart of fans
टेलीविज़न हो या बॉलीवुड सेलेब्स के बीच प्यार, ब्रेकअप, पैचअप होना आम बात है. लेकिन पिछले कुछ समय से टीवी के कई सेलेब्स ने अपने फैन्स को अपने ब्रेकअप से काफी झटके दिए है. हाल ही में बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण सूद के साथ ब्रेकअप की खबर शेयर कर फैन्स को हैरान कर दिया है. दिव्या वरुण से पहले भी कई टीवी ब्रेकअप ने उनके फैन्स का दिल तोडा है तो आइये जानते है.
बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद की बॉन्डिंग हमेशा से खास रही है दोनों अक्सर कपल गोल्स देते नज़र आते है. लेकिन अब ये जोड़ी टूट गयी है. दिव्या अग्रवाल ने अपने हालिया पोस्ट में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण सूद के साथ ब्रेकअप की घोषणा की है. जिसके बाद दिव्या वरुण के फैंस काफी शॉक्ड है. दिव्या ने पोस्ट शेयर कर बताया कि इस कपल का ब्रेकअप हो गया है लेकिन ये आगे अच्छे दोस्त रहेंगे. हालांकि अभी तक कपल के ब्रेकअप की वजह साफ़ नहीं हो पाई है.
एक समय पर इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल में से एक करन कुंद्रा और अनुषा दांडेकर थे लेकिन तीन सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद ये कपल एक दूसरे से अलग हो गया था। वही इस कपल के ब्रेकअप से उनके फैंस काफी निराश हो गए थे. दोनों के ब्रेकअप की वजह अनुषा ने करन का व्यवहार बताई थी वही अनुषा ने करन पर धोखा देने का भी इल्जाम लगाया था. फ़िलहाल इस समय करन टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी पर्क्ष को डेट कर रहे है वही अनुषा टीवी एक्टर जेसन शाह के साथ रिलेशन में हैं.
टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत, फैन्स के सबसे चाहते कपल थे. वही अंकिता और सुशांत ने कई 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अलग होने का फैसला किया था. इनके ब्रेकअप ने फैन्स को हिला कर रख दिया था. हालाँकि अब सुशांत इस दुनिया में नहीं है 2020 में उनका आकस्मिक निधन हो गया था वही पिछले साल अंकिता ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी रचाई है.
टीवी शो पवित्र रिश्ता के सेट पर मिले आशा नेगी और ऋत्विक धनजानी की जोड़ी भी टिक नहीं पायी. इस शो में आशा और ऋत्विक को एक दूसरे से प्यार हुआ दोनों ने एक दूसरे को सालो तक डेट किया लेकिन कुछ समय के बाद इन कपल ने अलग होने का फैसला लिया वही इनके ब्रेकअप ने फैन्स का दिल तोड़ दिया था.
बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर और टीवी रियलिटी शोज की जज नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली एक समय में क्यूट कपल होलस देते थे लेकिन एक दूसरे को कुछ समय तक डेट करने के बाद कपल का ब्रेकअप हो गया, वही हिमांश से ब्रेकअप के बाद नेहा डिप्रेशन में चली गई थीं. हालाँकि अब नेहा शादीशुदा ही नेहा ने 2020 में खुद से 6 साल छोटे सिंगर रोहनप्रीत से शादी की.
एक्ट्रेस सना खान आज शोबिज़ से दूर अपने पति के साथ आम ज़िंदगी जी रही है लेकिन एक समय था जब सना ख़ान और करियोग्राफर मेल्विन लुईस एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. सना और मेल्विन ने एक दूसरे को लम्बे समय तक डेट भी किया लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका और दोनों का ब्रेकअप हो गया, ये ब्रेकअप काफी विवादों में रहा सना ने मेलविन पर तमाम तरह के आरोप भी लगाए थे. सना खान ने साल 2020 में गुपचुप मौलाना अनस सैयद से निकाह किया था.
टीवी एक्ट्रेस एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े ने बिग बॉस के सीजन 12 में भाग लिया था. इस शो के दौरान सृष्टि एक्टर मनीष नागदेव को डेट कर रही थीं वही इस कपल के जल्द शादी करने की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन शो से बाहर आते ही सृष्टि और मनीष का ब्रेकअप हो गया था.
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 7 में गौहर खान और कुशाल टंडन का अफेयर बिग बॉस में शुरू हुआ था. वही इस कपल को फैन्स काफी पसंद करते थे शो के बाद भी इस कपल ने 2 साल तक एक दूसरे को डेट किया इतना ही नहीं दोनों ने शादी करने तक का प्लान बना लिया था. लेकिन फिर दोनों की राहें जुदा हो गयी इनके ब्रेकअप से फैंस को काफी धक्का लगा था. रिपोर्ट्स की माने तो गौहर चाहती थीं कि कुशाल हिंदू से मुस्लिम बन जाएं. लेकिन कुशाल धर्म परिवर्तन नहीं करना चाहते थें और इसी वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला किया। फ़िलहाल गौहर अब शादीशुदा है गौहर ने साल 2020 में खुद से करीब 12 साल छोटे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसेर ज़ैद दरबार से निकाह किया.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम टेलीविजन अभिनेता करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल भी काफी समय से अपने बीच विवादों को लेकर चर्चा में बने हुए है. कुछ समय पहले अचानक से निशा रावल का पति करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाना और दोनों का अलग होने उनके फैन्स के लिए काफी शॉकिंग था. निशा ने करन पर घरेलू हिंसा, मारपीट करना जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे लेकिन करन ने इन सभी आरोपों को नाकारा था.
संजीदा शेख और आमिर अली टीवी के पॉपुलर कपल में से एक था, इस कपल का अलग होना सभी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था. इस कपल ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया फिर साल 2012 में शादी रचाई। शादी के 9 साल बाद साल 2021 में कपल ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था.
टीवी शो ‘कुमकुम’ की एक्ट्रेस जूही परमार और एक्टर सचिन श्रॉफ एक वक्त ‘पावर कपल्स’ की लिस्ट में शामिल थे. दोनों की मुलाकात एक टीवी शो की शूटिंग के सेट पर हुई थी जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को पांच महीने तक डेट किया और फिर साल 2009 में शादी की. लेकिन अब ये पावर कपल भी अलग हो चुका है. साल 2018 में शादी के 9 साल बाद कपल ने तलाक ले लिया.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…