दीया और बाती फेम एक्ट्रेस कनिका महेश्वरी ने इस शो में मीनाक्षी सिंह राठौर का किरदार निभा कर सभी के दिल में अपनी जगह बनाई है. फैन्स मीनाक्षी के चुलबुले किरदार को शो में खूब पसंद करते थे. हाल ही में कनिका अपने लुक को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है. कनिका अपने बेटे के जन्म के बाद से टीवी से दूर थी लेकिन अब 3 साल बाद एक बार फिर टीवी में वापसी करने वाली कनिका अपने फैट तो फिट लुक को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है.
.कनिका ने 2015 में बेटे को जन्म दिया था और उसके 1-2 साल बाद बच्चे की देखभाल के लिए ऐक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली थी। अब कनिका ने 3 साल बाद वापसी की है और टीवी शो ‘क्यूं उत्थे दिल छोड़ आए’ में नजर आने वाली है इसी बीच कनिका माहेश्वरी की वेट लॉस की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
कनिका के फैट से फिट लुक को देख कर फैंस काफी हैरान होगये है. कनिका ने लगभग 17 किलो अपना वजन कम किया है. फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे है. कनिका ने एक इंटरव्यू में वेट लॉस को लेकर बताया था कि: ‘लॉकडाउन के दौरान काम में मदद करने के लिए मेरे पास कोई हेल्प नहीं थी। कनिका ने बताया कि कई दिन ऐसे भी थे, जब मैंने सिर्फ दाल-चावल ही बनाया, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ जब मैंने वर्कआउट न किया हो। कनिका ने कड़े वर्कआउट के जरिए कई किलो वजन घटाया।’ साथ ही उन्हों स्ट्रिक डाइट को भी फॉलो किया है, जिसकी वजह से उन्होंने प्रोसेस्ड शुगर आइटम और ग्लूटन बिल्कुल बंद कर दिया था.
वही कनिका ने आगे बताया कि जब वह मां बनीं तो बढ़े वजन के लिए लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर लोग उनके मोटापे का मजाक उड़ाते थे लेकिन कनिका ने उन पर ध्यान नहीं दिया, बल्कि आलोचना को एक चैलेंज के तौर पर लिया और आज 17 किलो वजन घटा कर सभी को हैरान कर दिया.
बतादे कि कनिका ने साल 2012 में बिजनेजमैन अंकुर घई से शादी की थी साल 2015 में कनिका ने एक बेटे जन्म दिया। कनिका को दिया और बाती हम, तू सूरज मैं साँझ, गीत जैसे कई शो में देखा जा चुका है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…