बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों रणबीर कपूर संग आपकी शादी को लेकर चर्चा में है. वही हाल ही में आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने भी शादी को लेकर कन्फर्मेशन दे दी है जिसके बाद साफ़ हो गया है कि कपल जल्द सात फेरे लेने वाला है. रणबीर जल्द ही भट्ट परिवार के दामाद बनने वाले है तो आइये आज जानते है आलिया भट्ट के परिवार में कौन कौन है.
1993 को जन्मीं आलिया भट्ट बॉलीवुड निर्देशक महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी हैं. सोनी राजदान से शादी के बाद कपल दो बेटियों के पेरेंट्स बने.महेश भट्ट की दो बेटियां पहली शाहीन भट्ट और दूसरी आलिया भट्ट है. आलिया अपनी बहन शाहीन के बेहद करीब हैं. दोनों बहने अक्सर सिस्टर गोल्स देती नज़र आती है.
सोनी महेश की दूसरी पत्नी है सोनी से पहले महेश भट्ट की शादी किरण भट्ट से हुई थी. किरण और महेश के दो बच्चे है. जिनका नाम पूजा भट्ट और राहुल भट्ट है. ऐसे में पूजा भट्ट और राहुल भट्ट आलिया के स्टेप बहन-भाई हैं.
महेश भट्ट के एक भाई मुकेश भट्ट और एक बहन हीना सूरी है, इनके सिवा महेश भट्ट के एक सौतेले भाई रोबिन भट्ट और एक सौतेली बहन शीला भट्ट है. ऐसे में मुकेश भट्ट आलिया भट्ट के सगे चाचा है और हिना आलिया भट्ट की सगी बुआ. वही रोबिन भट्ट आलिया के सौतेले चाचा है और और शीला भट्ट आलिया की सौतेली बुआ है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई लोग ऐसे है जो आलिया के रिश्तेदार है लेकिन उनके बारे में शायद ही लोगों को पता हो. बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर इमरान हाश्मी का आलिया भट्ट के साथ रिश्ता है. इमरान, महेश भट्ट के भतीजे हैं तो ऐसे में वो आलिया के कजिन भाई हुए.
बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी का भी आलिया भट्ट से रिश्ता है. मोहित महेश भट्ट के भांजे है मोहित की माँ हीना सूरी है जो महेश भट्ट की बहन है. ऐसे में मोहित आलिया के कजिन ब्रदर हुए.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रही उदिता गोस्वामी भी आलिया भट्ट की करीबी रिश्तेदार है. उदिता गोस्वामी मोहित सूरी की पत्नी और हिना सूरी की बहु है ऐसे में उदिता गोस्वामी रिश्ते में आलिया की भाभी हुई.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…