टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में प्रेरणा का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट से अपने फैंस के बीच खलबली मचा दी है। दरअसल एरिका ने एक फोटो शेयर की है जिसमे वो अपने बॉयफ्रेंड का हाथ पकडे नजर आ रही है। जी हा फोटो में एरिका और उनके बॉयफ्रेंड नजर तो नहीं आ रहे हे और न ही किसी को टैग किया गया है लकिन एरिका के कैप्शन से साफ़ जाहिर होता है की वो उस लड़के से सच्चा और गहरा प्यार करती है।
एरिका ने अपनी फोटो के साथ लिखा, “जब मैं तुम्हारे साथ हूं, तो मैं अलग तरह से अभिनय करती हूं लेकिन अच्छे वे में । मैं हमेशा ज्यादा मुस्कुराती हूं, मैं हमेशा ज्यादा हंसती हूं। तुम्हारे साथ मैं नकली मुस्कान (यदि कोई हो) छोड़ सकती हूं और वास्तविक मुस्कान ला सकती हूं” । मैं तब तक आहत या अकेला महसूस नहीं करती जब तक मैं तुम्हारे साथ हूं तुम्हारे साथ मैं सुरक्षित और प्यार महसूस करती हूं। तुमसे बात करना आसान है और तुम मेरी बात सुनते हो । मैं तुम्हारे आसपास दुखी नहीं होती। तुम मुझे दिखाते हो की वास्तव में तुम मेरी परवाह करते हो। मैं देख सकती हूँ कि तुम ढोंग नहीं कर रहे हो वास्तव में मेरा ध्यान रखते हो। मैं वास्तव में तुम्हारे द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करती हूँ जो तुमने अब तक किये है और अभी भी कर रहे हो। तुम्हारे साथ अलग हूँ मैं खुश हूँ #us। “
लेकिन इसी के साथ ही इ एरिका फर्नांडिस ने यह भी बता दिया है की वो उस लड़के से प्यार करती है लेकिन अभी सगाई नहीं की है।
एकता कपूर और इंडस्ट्री के अन्य दोस्तों ने एरिका को बधाई दी है, जबकि उनके फैंस अभी भी सोच रहे हैं कि आखिर एरिका का बॉयफ्रेंड कौन है?
आपको बता दे इससे पहले एरिका का ननम उनके को-स्टार शहीर शेख और पार्थ समथान के साथ भी जुड़ चूका है । पार्थ और एरिका ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में अनुराग और प्रेरणा का रोल निभा रहे हैं। इस शो के दौरान ही दोनों के अफेयर की खबरें आई थीं जिसके बाद अब ब्रेकअप की खबरें आने लगी।कहा जा रहा है कि एक मिस्ट्री गर्ल की वजह से दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।
अब यह देखना यह है कि एरिका कब अपने इस मिस्ट्री मैन को सबसे मिलवाती है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…