टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 12 वें सीजन में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस नेहा पेंडनेस अपनी फेयरी टेल शादी को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है नेहा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शार्दुल ब्यास के साथ 5 जनवरी को साथ फेरे लिए। दोनों ने मराठी रीति-रिवाजों से शादी की. इस दौरान नेहा पिंक रंग की नऊवारी साड़ी में नजर आईं। वहीं शार्दुल ब्यास क्रीम कलर के कुर्ते पजामें में दिखाई दिए। अपनी शादी के दौरान दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे थे और अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
अभी तक नेहा के पति शार्दुल के बारे के ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं थी बस इतना पता था की वो पुणे में किसी बिज़नेसमेन फॅमिली से बिलॉन्ग करते है। लेकिन हम आपके लिए लाये है शार्दुल के बारे में कुछ चौका देने वाली जानकारी ।
आपको बता दे शार्दुल ब्यास की नेहा से तीसरी शादी है उनके पहले 2 बार तलाक हो चूका है और उनकी दो बेटियां भी है नेहा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की उनके सब पता है।
नेहा ने कहा ‘ मेने पहले भी कहा है की मुझे शार्दुल के बारे में सबकुछ पता है की ये उनकी तीसरी शादी है और उनकी दो प्यारी बेटिया भी है’।नेहा ने आगे कहा ‘ मुझे लगता है की मुज़से शादी करने से पहली शार्दुल ने अगर दो बार शादिया की है टी इससे जीवन का रुख तो नहीं बदल गया है । शार्दुल ने सब कुछ ठीक से संतुलित किया है।
नेहा ने यह भी बताया की शादी से पहले उनके भी 2 /3 रिलेशनशिप्स रहे है ये सभी रिलेशनशिप शार्दुल से मिलने से हुए थे। बिग बॉस में भी नेहा ने खुलासा किया था की कुछ ही समय पहले उनका ब्रेकअप हुआ था जिसके वजह से उनकी मेन्टल हुए फिजिकल हेल्थ पर भी असर पड़ा था ।
बता दें, नेहा ने जब ब्वॉयफ्रेंड शार्दुल से शादी करने का फैसला किया तो सभी ने इनका खूब मजाक उड़ाया था। लोगों का कहना था कि उन्हें शार्दुल से भी अच्छा लड़का मिल सकता था। दरअसल, शार्दुल के मोटापे की वजह से नेहा को कहा गया था कि वो पैसों की खातिर उनसे शादी कर रही हैं। हालांकि, नेहा ने इन सभी बातों का गलत ठहराया था और कहा था कि जिसे जो सोचना है वो सोचते रहे। वो पैसे की वजह से नहीं बल्कि शार्दुल से प्यार करती हैं इसलिए उनसे शादी कर रही हैं और वो अपने इस फैसले से काफी खुश है।
आपको बता दें, नेहा ने साल 1990 में दूरदर्शन के सीरियल हसरतें से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था।वह कई मराठी और हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वहीं छोटे पर्दे पर भी उन्हें ”मे आई कमइन मैडम” और ”बिग बॉस” से काफी फेम मिला। नेहा जल्द सिद्धार्थ मेनन के साथ मराठी फिल्म जून में नजर आएंगी।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…