बिजनेसमैन अनिल अंबानी के घर उनकी बड़ी बहु का स्वागत हो चुका है. अनिल अंबानी और एक्ट्रेस टीना अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी ने अपनी गर्लफ्रेंड कृशा शाह संग 20 फरवरी को सात फेरे लिए थे. जय अनमोल अंबानी और कृशा शाह शादी बड़ी धूमधाम से शादी हुई थी और ये शादी खूब चर्चा में रही. वही इस शादी में आये मेहमानों को अंबानी द्वारा खास तोहफा भी दिया गया.
अनमोल अंबानी और कृशा शाह ने 20 फरवरी को धूमधाम से शादी रचाई थी इस शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई थी. अंबानी परिवार की सभी चीज़े खास होती है वही इस शादी में आये महमानों को दिया गया तोहफा बेहद खास था. शादी में दिए गए तोहफे के हैंपर को आकांक्षा मल्होत्रा ने तैयार किया था.
आकांक्षा मल्होत्रा ने अनमोल अंबानी और कृशा शाह की शादी में आये मेहमानों को दिया गया गिफ्ट हैंपर तैयार किया था. इस हैंपर में सिल्वर प्लेटेड वाटर टंबलर, फोटो फ्रेम, टू टियर केरला दीया और बाउल शामिल थे। इसके सिवा चांदी के सेट में दीया के साथ एक पत्थर पर चांदी की कृष्ण की मूर्ति भी हैंपर में दी गयी थी. वही इस हैंपर को लाल रंग के बॉक्स में पैक किया गया था. वही बॉक्स पर गोल्डन गणेश की प्रतिमा के साथ हार्दिक शुभकामना टीना और अनिल अंबानी लिखा गया था.
वही हैंपर डिज़ाइन करने वाली आकांक्षा मल्होत्रा ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से उपहार देना पसंद करती हूं और हमेशा उन उपहारों की तलाश में रहती थी जो एक ही समय में अद्वितीय, उपयोगी, अच्छी तरह से पैक की गई हों. ऐसी वस्तुओं की उपलब्धता की कमी ने मुझे डिजाइनिंग और सस्ती, उत्तम दर्जे का और उपयोगी गिफ्ट बनाने के लिए प्रेरित किया।
आपको बता दे कि जय अनमोल अंबानी ने यूके के Warwick Business School से बीएससी किया है। साइंस की पढ़ाई करने के साथ अनमोल का इंट्रेस्ट इकोनॉमिक्स में भी था। 18 साल की उम्र में ही अनमोल ने स्टॉक मार्केट में इनवेस्ट करना शुरू कर दिया था। पढ़ाई पूरी करने के बाद अनमोल ने रिलायंस म्यूचुअल फंड में दो महीने तक इंटर्नशिप की थी। इसके सिवा अनमोल ने जापान की कंपनी Nippon को रिलायंस कैपिटल को जोड़ा है और रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस की शुरुआत की थी। वहीं साल 2017 की एनुअल जनरल मीटिंग में जय अनमोल को रिलायंस कैपिटल का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया था।
अंबानी परिवार की बहु कृशा ने सोशल पॉलिसी एंड डेवलपमेंट से लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से अपनी मास्टर की पढ़ाई पूरी की है और उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से पॉलीटिकल इकोनामी में बैचलर डिग्री भी हासिल की है साथ ही कृशा एक सोशल वर्कर है. कृशा और उनके भाई मिलकर एक डिस्को नाम की कंपनी चलाते है, कृशा इसकी सीईओ और को- फाउंडर है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…