Entertainment News

फरहान-शिबानी 19 फरवरी को मराठी रीति-रिवाज से करेंगे शादी, प्री वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू

फिल्म निर्देशक और एक्टर फरहान अख्तर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ 19 फरवरी के दिन शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की शादी की रस्में शुरू हो गई है.

Celebs atteded Farhan Akhtar-Shibani Dandekar pre-wedding festivities

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर 21 फरवरी को कोर्ट मैरिज करने वाले थे लेकिन ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार कपल कोर्ट मैरिज से 2 दिन पहले 19 फरवरी को महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगे। फरहान-शिबानी के घर पर उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू भी हो गई हैं. वही बीते दिन 17 फरवरी को कपल की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी में शिबानी दांडेकर की दोनों बहनें अनुषा दांडेकर और अपेक्षा, फैमिली मेंबर्स, रिया चक्रवर्ती और अमृता अरोड़ा समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे जिसकी कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर भी सामने आई हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, फरहान-शिबानी 19 फरवरी को जावेद अख्तर और शबाना आजमी के खंडाला स्थित फार्म हाउस ‘सुकून’ में मराठी रीति-रिवाज से शादी करेंगे। सूत्रों के अनुसार कपल की शादी में उनके परिवार वाले और करीबी दोस्तों के अलावा आलिया भट्ट, रितेश सिधवानी, ऋतिक रोशन, आमिर खान, डिनो मोरिया, रिया चक्रवर्ती और राकेश ओमप्रकाश मेहरा जैसे अन्य कई सेलेब्स शामिल हो सकते हैं.

Farhan-Shibani will have a Marathi wedding on 19 february

फरहान और शिबानी दोनों  लम्बे समय से डेट कर रहे थे हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को शुरुआती समय में छुपा कर रखा था लेकिन कपल ने साल 2018 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था। वही आपको बता दें कि फरहान की शिबानी संग दूसरी शादी होगी। शिबानी से पहले फरहान की शादी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना से हुई  थी, जिनसे उनकी दो बेटियां भी हैं.

फरहान अख्तर आखिरी बार फिल्म ‘तूफान’ में नजर आए थे, यह फिल्म पिछले साल जुलाई में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर और परेश रावल भी अहम किरदार में नज़र आये थे. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago