बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर डायरेक्टर जोया अख्तर अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी रहती है. एक बार फिर जोया अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में है. वही इस बार जोया अख्तर इंटरनैशनल कॉमिक बुक ‘आर्ची’ के इंडियन अडॉप्शन पर फिल्म लेकर आ रही है. इस फिल्म की खास बात है कि इस फिल्म के जरिए तीन स्टार किड्स अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले है. इस फिल्म का इंतजार काफी समय से हो रहा था वही अब ये इंतज़ार खत्म हुआ और इस फिल्म का पहला लुक फैंस को देखने मिला है.
जोया अख्तर की कॉमिक बुक ‘आर्ची’ के इंडियन अडॉप्शन पर बनी फिल्म ‘द आर्चीज’ जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाली है. इस फिल्म से बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही है, वही फिल्म मेकर बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्री देवी की छोटी बेटी एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की छोटी बहन ख़ुशी कपूर भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है. इन दोनों के साथ अमिताभ बच्चन के नाती और श्वेता बच्चे के बेटे अगस्त्य नंदा भी अपना डेब्यू करने जा रहे है.
वही इसका पहला लुक भी शेयर कर दिया गया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. पहले लुक के वीडियो में सभी स्टार किड्स को मस्ती करते देखा जा सकता है. वीडियो में अगस्त्य, सुहाना और खुशी के साथ एक्टर डॉट, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना, युवराज मेंडा भी नज़र आये हैं. इस फिल्म की कहानी रेट्रो थीम पर आधारित है, जिसमें आर्चीज और उसकी गैंग के बीच की जबरदस्त फ्रेंडशिप और बॉन्ड देखने को मिल रहा है. वही सभी रेट्रो थीम के कपड़ों में नज़र आये है.
फिल्म में अगस्त्य नंदा आर्ची का किरदार निभाने वाले है इसके लिए उन्होंने खुद को आर्ची लुक दिया, अगस्त्य को लाल बालों में देखा जा सकता है. वहीं खुशी कपूर बेट्टी का किरदार निभाने वाली है वो ख़ुशी ने इस रोल में ढलने के लिए अपने बालों को कटवाया और कलर करवाया है. सुहाना खान फिल्म में वेरोनिका लॉज का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. ये फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.
स्टारकिड्स तो अपनी पहली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है ही लेकिन उनके परिवार वाले उनसे भी ज़्यादा उत्साहित है. अपने नाती के डेब्यू पर अमिताभ बच्चन ने ख़ुशी जताई और अपने नाती के लिए कहा ‘एक और सुबह, मेरा नाती. तुम्हें मेरा आशीर्वाद अगस्त्य. लव यू. वही सुहाना खान के डेब्यू पर उनकी माँ गौरी खान ने टीज़र शेयर कर उन्हें बधाई दते हुए कहा, “सभी बच्चों और टीम को शुभकामनाएं। सुहाना, तुमने कर दिखाया।” इसके साथ ही सुहाना के पिता शाहरुख़ खान ने कहा, आप कभी परफेक्ट नहीं हो सकतीं लेकिन जैसी आप हैं वैसी बने रहना भी परफेक्ट होने जैसा ही है। आपने लंबा सफर तय किया है लेकिन लोगों के दिल तक पहुंचने का रास्ता कभी समाप्त नहीं होता है। वही ख़ुशी कपूर के डेब्यू पर बड़ी बहन जान्हवी कपूर ने कहा, आपको चमकते हुए देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…