टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ 2 अक्टूबर को रात 9:30 बजे कलर्स चैनल पर प्रीमियर किया जाएगा, जहां इसे सलमान खान होस्ट करेंगे। इस शो को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड है. मेकर्स ने इस सीजन को ब्लॉकबस्टर और सबसे हटकर बनाने के लिए अच्छी तरह कमर कस ली है। वही हाल ही में सलमान खान ने नागपुर में अपने मच अवेटेड टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 15 का ग्रैंड इवेंट किया है। जहां बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट्स रही आरती सिंह और देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस इवेंट की होस्टिंग की थी.
इस इवेंट के दौरान अब तक शो में जा रहे चार कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं। इस सीजन में उमर रियाज, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और डोनल बिष्ट नजर आने वाले हैं. जबकि बाकी कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा होना अभी बाकी है। वहीं इस सीजन शो को जंगल थीम दिया गया है। शो को इस बार भी सलमान खान होस्ट करेंगे।
इस बार यह शो बेहद हटकर होने वाला है. वही इस शो में ऐक्ट्रेस रेखा का भी नाता जुडा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ‘बिग बॉस’ ने रेखा को ऐसी पावर दी है, जो कंटेस्टेंट्स के गेम को पूरी तरह बदल देगी और उनका सर्वाइव कर पाना मुश्किल हो जाएगा। इस सीजन में दिग्गज अभिनेत्री रेखा अपनी आवाज भी देंगी। वो एक पेड़ के लिए एक वॉयस ओवर देंगी।
इसके साथ ही यह सीजन बाकी सीजन से लम्बा होगा. इस सीजन की अवधि 5 महीने की होगी। साथ ही जंगल थीम के अनुसार कंटेस्टेंट्स को कम से कम सुविधाएं मिल पाएंगी, वही पिछले सीजन की तुलना में ये सीजन कंटेस्टेंट्स के लिए काफी चैलेंजिंग होने वाला है।
हाल ही में बिग बॉस के घर की कुछ तस्वीरें सॉइल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमे बिग बॉस के नए घर की झलक देखने को मिली. इस घर में गार्डन एरिया में जबरदस्त हरियाली देखने को मिलेगी वही बिग बॉस 15 के स्वीमिंग पूल को भी बड़े ही खूबसूरत अंदाज़ से सजाया गया है। वही इस घर के लिविंग रूम में येलो कलर की एक कार घर में खड़ी दिखेगी. इन वायरल तस्वीरों ने फैन्स को इस शो के लिए और बेसब्र बना दिया है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…