Entertainment News

मनीषा कोइराला से लेकर परिणीति तक ये एक्ट्रेस फ्लॉप होने के बाद भी जीती हैं लग्जरी लाइफ

कहते है आपने एक बार ग्लैमर की दुनियां में कदम रख लिया तो आपकी सफ़लता निश्चित है लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि बॉलीवुड की दुनिया जितनी चकाचौंध से भरी है, उसमें जगह बनाने के उतनी ही मेहनत करनी पड़ती है. कई बार मौका मिलने के बाद भी अपनी शोहरत और लोकप्रियता को बरकरार रखना आसान नहीं होता। लेकीन जरूरी नहीं आपने कोई सपना देखा हो और वो पूरा नहीं हुआ तो आप हार मान के बैठ जाएं।हो सकता हैं किस्मत ने आपके लिए कुछ अच्छा सोचा हो और आप उसमें सफल हों जाए।आपको बता दें बॉलीवुड के कई एक्ट्रेसस ऐसी हैं जो फ्लाप होने के बाद भी करोड़ों रुपए कमाती हैं और लग्जरी लाइफ जीती हैं आइए जानते हैं ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में।

उर्मिला मातोंडकर

फ्लॉप उर्मिला मातोंडकर लग्जरी लाईफ

90s के जमाने में सबसे हॉट फिगर की ऐक्टर्स और आइटम सांग के लिए मशहूर उर्मिला मातोंडकर ने फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से नाम कमाया है,लेकिन उर्मिला का कैरीयर ज्यादा नहीं चल पाया। उर्मिला ने फिल्में फ्लॉप होने के बाद कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली। अख्तर काफी अमीर बिजनेस मैन है, जिनकी वजह से उर्मिला आज लग्जरी लाईफ जी रहीं हैं।

मनीषा कोइराला

फ्लॉप मनीषा कोइराला लग्जरी लाईफ

90s की खुबसूरत और दिलों में राज करने वाली मनीषा कोईराला को तो हर कोई जानता है। मनीषा की कई हिट फिल्में रही हैं और इन्होंने उन फिल्मों में दमदार एक्टिंग की है लेकिन आपको बता दें नशे की आदत ने इनका करियर चौपट कर दिया। इन्होंने शादी भी की लेकिन उसमे सक्सेस नहीं हो पाई मनीषा को कैंसर भी हो गया था जिससे वह अब ठीक हो गईं है और फिर से उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया है।अब मनीषा सिंगल हैं और लग्जरी लाइफ जी रहीं हैं।

मलाइका अरोड़ा

फ्लॉप मलाइका लग्जरी लाईफ

अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड और अरबाज खान की एक्स वाइफ भी अपने कैरियर में सक्सेस न मिलने के बाद भी लग्जरी लाईफ जीती हैं आपको बता दें मलाइका अरोड़ा ने बॉलीवुड की सुपर डांसर है. फिल्मों के अलावा वो कई शोज़ में बतौर जज भी दिखाई देती है. मलाइका का एक साइड बिजनेस जिससे वो काफी पैसा कमाती हैं

अमृता अरोड़ा

अमृता अरोड़ा की लग्जरी लाईफ

मलाइका की तरह ही उनकी बहन अमृता अरोड़ा है जिनको अक्सर करीना कपूर और करिश्मा कपूर के साथ देखा जाता है आपको बता दें अमृता ने ‘द कॉन इज ऑन’ और ‘कम्बख्त इश्क’ जैसी फिल्में की थी। फिल्मी हस्तियों से रिश्ता होने के बावजूद वो कभी बॉलीवुड में जगह नहीं बना सकी. अमृता ने कंस्ट्रक्शन कंपनी रेडस्टोन ग्रुप के डायरेक्टर शकाल लदाक से शादी की है और वो एक आलीशान जिन्दगी जीती हैं।

सेलिना जेटली

सेलिना जेटली लग्जरी लाईफ

पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली भले ही कम फिल्मों में दिखाई दी हो लेकिन सेलिना ने बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ी है। हालाकि उन्होंने अमीर ऑस्ट्रेलियाई पीटर हाग से शादी की है. पीटर के सिंगापुर और दुबई में कई होटल हैं।जिस वजह से ये आउट ऑफ इंडिया ही रहती हैं

आयशा टाकिया

आयशा टाकिया की लग्जरी लाइफ

सलमान की फिल्म वांटेड की हीरोइन आयशा टाकिया के बारे एम कोन नहीं जानता। इन्होंने बॉलीवुड से ज्यादा साउथ इंडस्ट्री की फिल्में की हैं। वांटेड के बाद आयशा टाकिया ने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से शादी की है. फरहान एक मेगा होटल व्यवसायी हैं. उनके पास भी पैसे कमी नहीं है। और अब ये लग्जरी लाईफ जी रहीं हैं

शमिता शेट्टी

शमिता शेट्टी की लग्जरी लाइफ

शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने फिल्म ‘मोहब्बते’ से डेब्यू किया था। ये फिल्म तो हिट रही लेकिन शमिता शेट्टी अपनी जगह नहीं बना पाईं। शमिता ने और कई फिल्मों में काम किया था लेकीन उनको वह पहचान नहीं मिल पाई जो शिल्पा को मिली थी शमिता बिग बॉस और बिग बॉस ओटीटी में नजर आईं थी।आपको बता दें शमीता एक इंटीरियर डिजायनर है और उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है।

सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन की लग्जरी लाइफ

मिस यूनिवर्स रही सुष्मिता सेन बतौर हीरोइन बॉलीवुड में नहीं चल पाईं, लेकिन अब वह वेब सीरीज में धमाल मचा रही हैं उनकी सीरीज आर्या को सभी लोग काफी पसंद कर रहें। आर्या के सभी पार्ट्स को दर्शकों का पूरा सपोर्ट मिला। सुष्मिता वेब सीरीज के आलावा भी बहुत कुछ करतीं हैं।यही नहीं वो दुबई में एक ज्वैलरी ब्रांड भी चलाती हैं

ट्विंकल खन्ना

टिवंकल खन्ना की लग्जरी लाइफ

सुपर स्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना भले ही बॉलीवुड में पैर नहीं जमा सकी हैं लेकिन उन्होंने सुपर स्टार अक्षय कुमार से शादी की है. जो सबसे ज्यादा टैक्सपेयर में से एक है. ट्विंकल नॉवेल और कॉलम लिखती हैं जो काफी पसंद किए जाते हैं

परिणीति चोपड़ा

परणिति चौपड़ा लग्जरी लाइफ

परिणीति चोपड़ाने कई ऐसी फिल्में की है जिन्हें लोगों ने पसंद किया है। ‘इश्कजादे’, ‘हसी तो फसी’ और हाल ही में आई ‘कोड नेम: तिरंगा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी परिणीति ने और भी कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन कई फिल्में ऐसी रही जो फ्लॉप हो गई। अब परणीति फिल्मों के आलावा भी बिजनेस में फोकस कर रहीं है।
Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago