बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई सेलेब्स ऐसे है जो अपनी लाइफ में गंभीर बीमारियों का सामना कर चुके है और साथ ही वो अपनी बीमारी को दुनिया के सामने खुल कर स्वीकार भी कर चुके है तो आइये जानते है ऐसे कौन कौन से सेलेब्स है जिन्होंने अपनी बीमारी को सबके सामने स्वीकार किया है.
खतरों के खिलाडी में नज़र आ रहे एक्टर अभिनव शुक्ला शो के मजबूत कंटेस्टेंट में से एक है. इस शो में टास्क के दौरान अभिनव ने पहली बार खुलासा हुआ कि उन्हें बॉर्डरलाइन डिस्लेक्सिक नाम का डिसऑर्डर है जिसकी वजह से उन्हें नंबर, अक्षर को याद रखने में परेशानी होती है.
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी डिप्रेशन की शिकार हो चुकी हैं. कुछ साल पहले उन्होंने खुद मीडिया को अपनी डिप्रेशन की समस्या के बारे में बताया था. दीपिका ने बताया कि डिप्रेशन के दौरान ऐसा समय था जब वो सिर्फ सोना चाहती थी लेकिन काम के चलते सो नहीं पाती थी. वही काम के दौरान दीपिका एकांत खोजती थीं, ताकि वो रो सकें लेकिन अपने परिवार वालो की मदद से वो इस डिप्रेशन से बाहर निकल चुकी है.
टीवी के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा कुछ समय पहले काफी बीमार रहा करते थे, जिसके चलते कपिल शर्मा की डिप्रेशन की बीमारी से जूझने की खबरें सुर्खियों में रहती थी. लेकिन इंटरव्यू में कपिल ने खुलासा कर बताया था की उन्हें डिप्रेशन नहीं था बल्कि वो लगातार काम करने की वजह से लो ब्लड प्रेशर से जूझ रहे थे.
ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा को भी गम्भीत बीमारी है. प्रियंका 5 साल की उम्र से ही अस्थमा पेशेंट हैं. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी बीमारी का खुलासा किया था. प्रियंका अपनी सेहत का काफी दिन रखती है जिससे उनकी सेहत पर कोई प्रभाव ना पड़े। अस्थमा को एक लाइलाज बीमारी माना जाता है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को बल्जिंग डिस्क की बीमारी है. बल्जिंग डिस्क हड्डियों से संबंधित बीमारी है, जिसमें काफी दर्द सहना पड़ता है। यह बीमारी रीढ़ की हड्डी से शुरू होती है, जो धीरे-धीरे शरीर के बाकी अंगों तक पहुंच जाती है और उनमें भी दर्द होने लगता है.
बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन टेनिस एल्बो बीमारी से ग्रसित हैं और इसके कारण उन्हें बहुत दर्द का सामना भी करना पड़ता है। कई बार शूटिंग के दौरान भी अजय देवगन को अचानक दर्द का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण वे शूटिंग नहीं कर पाते। अजय जर्मनी जाकर अपना इलाज करवा चुके हैं, लेकिन ज्यादा फायदा नहीं मिला है.
विद्या ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर बीमारी से पीडित हैं। यह ऐसी बीमारी है, जिसके चलते वह धूल-मिट्टी बर्दाश्त नहीं कर सकतीं/ ये एक मानसिक बीमारी है। जिसमें अगर किसी काम की धुन लग जाए तो वह सनक का रूप ले लेती है.
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। जिसके कारण उनका वजन लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके बारे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करके खुद बताया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट ने खुलेआम स्वीकारा था की वो डिप्रेशन का शिकार हो चुकी है. शाहीन भट्ट के अनुसार वो सिर्फ 12 साल की थी, जब उन्हें डिप्रेशन होने लगा था. इस दौरान उन्हें अकेला रहना ही पसंद था.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…