Entertainment News

ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक की है हमशक्ल, फर्क कर पाना मुश्किल

सोशल मीडिया पर कई बार हमे कई बार सेलेब्स के हमशक्ल देखने को मिल जाते है. बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस है जिनकी हमशक्ल सोशल मीडिया पर फैंस ने देखी और उनमे फर्क करना भी मुश्किल होजाता है. वही अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल खूब वायरल हो रही है. पाकिस्तान की रहने वालीं टिक टॉकर आमना इमरान, एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल निकलीं। सोशल मीडिया पर आमना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें फैन्स का कहना है कि वह एकदम ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह दिखती हैं। सिर्फ ऐश्वर्या ही नहीं और भी कई एक्ट्रेस ऐसी है जिनकी हमशक्ल ने फैंस को हैरान कर दिया है. तो आइए जानते है ऐसी कौन सी सेलेब्स है जिनकी हमशक्ल देखने को मिली.

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)

Aishwarya Rai Bachchan’s look-alike

मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइनों में से एक है. हाल में ही ऐश की पाकिस्तानी हमशक्ल आमना इमरान काफी चर्चा में बनी हुई है. आमना से पहले स्नेहा उल्लाल को भी ऐश्वर्या रॉय की हमशक्ल कहा गया था. स्नेहा ने सलमान खान स्टारर फिल्म ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ की लीड एक्ट्रेस के रूप में बॉलीवुड में कदम रखा था. स्नेहा के नाम के साथ ऐश्वर्या के हमशक्ल होने का टैग लगा दिया गया था.

कटरीना कैफ (Katrina Kaif)

Katrina Kaif’s look-alike

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की खूबसूरती के फैंस दीवाने है लेकिन कटरीना के फैंस ने एक बार धोखा खा लिया था जब कटरीना की लुक-ए-लाइक अलीना राय को देखा था. कैटरीना जैसी दिखने वाली इस लड़की का नाम है अलीना राय जो लंदन और मुंबई में रहती हैं. बतादें कि अलीना पेशे से मॉडल और टिक-टॉक स्‍टार हैं, अलीना जब भी इंस्‍टाग्राम पर अपने फोटो शेयर करती हैं, लोग उन्‍हें ‘यंग कैटरीना’ कहने लगते हैं. कई बार फैंस अलीना और कटरीना में फर्क नहीं करपाते क्योंकि ये दोनों हूबहू दिखती है.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

Alia Bhatt’s look-alike

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया ने अपनी दुमदार एक्टिंग से फैंस के दिलो में जगह बनाई है. वही सोशल मीडिया पर आलिया की हमशक्ल देखने को मिली थी. फिल्म गली बॉय के बाद उत्तराखंड की यंग लड़की सनाया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमे सनाया को आलिया की हमशक्ल माना गया.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

Priyanka Chopra’s look-alike

ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा की भी हमशक्ल देखने को मिली है. कनाडियन फिटनेस इन्फ्लुएंसर और एक्टर, नवप्रीत बांगा को ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का हमशक्ल माना जाता है. एक इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया था की नवप्रीत की तस्वीर देख कर प्रियंका की माँ को भी धोखा हो गया था.

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

Deepika Padukone’s look-alike

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की हमशक्ल साउथ इंडियन इंडस्ट्री में काम करने वाली एक्ट्रेस अमला पॉल को माना जाता है. दोनों का लुक काफी हद तक एक-दूसरे से मिलता है. दोनों के स्टाइल और फैशन सेंस में काफी समानताएं हैं। इन दोनों के चेहरे के फीचर्स भी एक-दूसरे से बहुत हद तक मिलते हैं। कई बार फैंस दीपिका और अमला में धोखा खा जाते है.

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

Anushka Sharma’s look-alike

कुछ समय पहले बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की ‘हमशक्ल’ की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. अनुष्का की हमशक्ल हैअमेरिकी गायिका जूलिया माइकेल्‍स। तस्वीर के वायरल होने के बाद खुद अनुष्का ने भी इस पर रिएक्शन दिया था और कहा था कि वह पूरी जिंदगी उन्हें ढूंढती रहीं। अनुष्का का हमशक्ल और अनुष्का में फर्क पता करवाना काफी मुश्किल है.

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)

Sonakshi Sinha’s look-alike

सोनाक्षी सिन्हा भी इस लिस्ट में शामिल है. सोनाक्षी की हमशक्ल को देख कर फैंस हैरान रह गए थे. सोनाक्षी हमशक्ल का नाम साहेबा कोहली है और यह देखने में हू-ब-हू सोनाक्षी की तरह लगती है। साहेबा ने सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर किए हैं। साहेबा का न सिर्फ चेहरा बल्कि उनकी पर्सनलिटी भी सोनाक्षी से मिलती है.

जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez)

Jacqueline Fernandez’s look-alike

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस की हमशक्ल अमेरिकी एक्ट्रेस अमांडा सर्नी को बताया जाता है. जैकलिन के साथ अमांडा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमे दोनों हू-ब-हू एक जैसी लग रही थी.

दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza)

Dia Mirza’s look-alike

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा की हमशक्ल अमेरिकन एक्ट्रेस और सिंगर ऐने जैकलीन है. ऐने और दीया में फर्क करपाना काफी मुश्किल है. दीया ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी है. हाल ही में दीया अपनी दूसरी शादी को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago