बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में उनके फैंस को जानना काफी दिलचस्प लगता है, बॉलीवुड सेलेब्स से जुडी सभी बाते जानना दर्शकों को खूब भाता है. वही लोगों को स्टार्स की फैमिली में भी काफी दिलचस्पी होती है. बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जो पॉपुलर स्टार्स के दामाद हैं, आज हम आपको ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बताएंगे जो पॉपुलर स्टार के दामाद बने.
90 के दशक के एक्टर अजय देवगन को लोग पर्दे पर आज भी देखना खूब पसंद करते है. अजय ने साल 1999 में वेटरन एक्ट्रेस तनुजा की बेटी काजोल से लव मैरिज की थी. अजय देवगन और काजोल को बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी में से एक माना जाते हैं. इस कपल के दो बच्चे है।
बॉलीवुड के फिटेस्ट एक्टर अक्षय कुमार बॉलीवुड में काफी बड़ा नाम है. अक्षय का अफेयर तो कई एक्ट्रेसेज के साथ रहा था, लेकिन अक्षय बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के दामाद बने उन्होंने राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से साल 2001 में शादी की थी. अक्षय और ट्विंकल दो बच्चो के पेरेंट्स है.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान बॉलीवुड में पॉपुलर कपूर खानदान के दामाद है, सैफ साल 2012 में करीना कपूर से शादी कर रणधीर कपूर और बबिता के दामाद बने. सैफ और करीना का एक बेटा है जिसका नाम तैमूर अली खान है और जल्द ही दोनों अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले है.
साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक फेमस धनुष काफी फेमस है, धनुष साउथ इंडस्टी के मेगास्टार रजनीकांत के दामाद है. उन्होंने साल 2004 में रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से साल से शादी की थी. दोनों के चार बच्चे है.
कुनाल खेमू ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड एक्टर के रूप में की थी लेकिन वो बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में ज्यादा सफल नहीं हो पाए. लेकिन हाल में कुनाल ने वेब सीरीज में अपना डेब्यू किया था जिसके लिए उनके काफी तारीफ मिली थी. आपको बतादे कि कुनाल शर्मिला टैगोर और दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी के दामाद हैं कुनाल ने इनकी बेटी सोहा अली खान से 2015 में शादी की थी.कुनाल और सोहा की एक बेटी है.
बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा की बॉलीवुड में बतौर एक्टर ज्यादा पहचान नहीं मिली. लेकिन आपको बतादे कि आयुष बॉलीवुड के फेमस खान परिवार के दामाद है. आयुष सलीम खान के दामाद और सलमान खान के बहनोई हैं, उन्होंने सलीम खान की गोद ली हुई बेटी अर्पिता से 2014 में शादी की थी. आयुष और अर्पिता दो बच्चों के पेरेंट्स हैं।
शरमन बॉलीवुड में अपने कॉमिक रोल के लिए फेमस है, उन्होंने गोलमाल, 3 ईडियट्स, एक्सक्यूज मी और स्टाइल जैसी कॉमेडी और हिट फिल्मों में काम किया है. शरमन प्रेम चोपड़ा के दामाद हैं। शरमन ने प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से साल 2000 में शादी की थी, प्रेरणा और शरमन के तीन बच्चे हैं.
फिल्म रंग दे बसंती से अपनी पहचान बनाने वाले कुणाल कपूर ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन बॉलीवुड में अभी भी वो अपनी पहचान बनाने मे लगे हुए हैं. कुणाल के फैन्स को शायद ही यह पता हो कि वो अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजिताभ बच्चन के दामाद है. उन्होंने अजिताभ की बेटी नैना बच्चन से साल 2015 मे शादी की है.
फरदीन खान को बॉलीवुड मे ज्यादा सफलता नहीं मिली है. आपको बता दें कि फरदीन 60 70 के दशक की सुपरस्टार मुमताज के दामाद है. फरदीन ने मुमताज की बेटी नताशा से साल 2005 मे शादी की थी. फरदीन और नताशा दो बच्चों के पेरेंट्स है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…