Entertainment News

अजय देवगन से लेकर कुणाल खेमू तक, ये ऐक्टर है बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार्स के दामाद

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में उनके फैंस को जानना काफी दिलचस्प लगता है, बॉलीवुड सेलेब्स से जुडी सभी बाते जानना दर्शकों को खूब भाता है. वही लोगों को स्टार्स की फैमिली में भी काफी दिलचस्पी होती है. बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जो पॉपुलर स्टार्स के दामाद हैं, आज हम आपको ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बताएंगे जो पॉपुलर स्टार के दामाद बने.

अजय देवगन (Ajay Devgan)

Ajay Devgan is son-in-law of Bollywood’s popular star

90 के दशक के एक्टर अजय देवगन को लोग पर्दे पर आज भी देखना खूब पसंद करते है. अजय ने साल 1999 में वेटरन एक्ट्रेस तनुजा की बेटी काजोल से लव मैरिज की थी. अजय देवगन और काजोल को बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी में से एक माना जाते हैं. इस कपल के दो बच्चे है।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

Akshay Kumar is son-in-law of Bollywood’s popular star

बॉलीवुड के फिटेस्ट एक्टर अक्षय कुमार बॉलीवुड में काफी बड़ा नाम है. अक्षय का अफेयर तो कई एक्ट्रेसेज के साथ रहा था, लेकिन अक्षय बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के दामाद बने उन्होंने राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से साल 2001 में शादी की थी. अक्षय और ट्विंकल दो बच्चो के पेरेंट्स है.

सैफ अली खान (Saif Ali Khan)

Saif Ali Khan is son-in-law of Bollywood’s popular star

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान बॉलीवुड में पॉपुलर कपूर खानदान के दामाद है, सैफ साल 2012 में करीना कपूर से शादी कर रणधीर कपूर और बबिता के दामाद बने. सैफ और करीना का एक बेटा है जिसका नाम तैमूर अली खान है और जल्द ही दोनों अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले है.

धनुष (Dhanush)

Dhanush is son-in-law of South’s popular Superstar

साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक फेमस धनुष काफी फेमस है, धनुष साउथ इंडस्टी के मेगास्टार रजनीकांत के दामाद है. उन्होंने साल 2004 में रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से साल से शादी की थी. दोनों के चार बच्चे है.

कुनाल खेमू (Kunal Khemu)

Kunal Khemu is son-in-law of Bollywood’s popular star

कुनाल खेमू ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड एक्टर के रूप में की थी लेकिन वो बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में ज्यादा सफल नहीं हो पाए. लेकिन हाल में कुनाल ने वेब सीरीज में अपना डेब्यू किया था जिसके लिए उनके काफी तारीफ मिली थी. आपको बतादे कि कुनाल शर्मिला टैगोर और दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी के दामाद हैं कुनाल ने इनकी बेटी सोहा अली खान से 2015 में शादी की थी.कुनाल और सोहा की एक बेटी है.

आयुष शर्मा (Aayush Sharma)

Aayush Sharma is son-in-law of Bollywood’s popular star

बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा की बॉलीवुड में बतौर एक्टर ज्यादा पहचान नहीं मिली. लेकिन आपको बतादे कि आयुष बॉलीवुड के फेमस खान परिवार के दामाद है. आयुष सलीम खान के दामाद और सलमान खान के बहनोई हैं, उन्होंने सलीम खान की गोद ली हुई बेटी अर्पिता से 2014 में शादी की थी. आयुष और अर्पिता दो बच्चों के पेरेंट्स हैं।

शरमन जोशी (Sharman Joshi)

Sharman Joshi is son-in-law of Bollywood’s popular star

शरमन बॉलीवुड में अपने कॉमिक रोल के लिए फेमस है, उन्होंने गोलमाल, 3 ईडियट्स, एक्सक्यूज मी और स्टाइल जैसी कॉमेडी और हिट फिल्मों में काम किया है. शरमन प्रेम चोपड़ा के दामाद हैं। शरमन ने प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से साल 2000 में शादी की थी, प्रेरणा और शरमन के तीन बच्चे हैं.

कुणाल कपूर (Kunal Kapoor)

Kunal Kapoor is son-in-law of Bollywood’s popular star

फिल्म रंग दे बसंती से अपनी पहचान बनाने वाले कुणाल कपूर ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन बॉलीवुड में अभी भी वो अपनी पहचान बनाने मे लगे हुए हैं. कुणाल के फैन्स को शायद ही यह पता हो कि वो अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजिताभ बच्चन के दामाद है. उन्होंने अजिताभ की बेटी नैना बच्चन से साल 2015 मे शादी की है.

फरदीन खान (Fardeen Khan)

Fardeen Khan is son-in-law of Bollywood’s popular star

फरदीन खान को बॉलीवुड मे ज्यादा सफलता नहीं मिली है. आपको बता दें कि फरदीन 60 70 के दशक की सुपरस्टार मुमताज के दामाद है. फरदीन ने मुमताज की बेटी नताशा से साल 2005 मे शादी की थी. फरदीन और नताशा दो बच्चों के पेरेंट्स है.

Aakanksha Sharma

Share
Published by
Aakanksha Sharma

Recent Posts

ग्रहो की स्थति से उनसे होने वाले रोग और उनसे उपाय

सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…

5 दिन ago

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

2 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago