यूट्यूब दुनिया का सबसे प्रचलित और लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. जनता के लिए ये केवल मनोरंजन का एक स्रोत है लेकिन कई लोगों के लिए यूट्यूब अर्निंग का भी सोर्स है. यूट्यूब पर वीडियोस बना कर कई लोग यहां से लाखों रुपए कमाते है. तो आइये आज जानते है यूट्यूब पर इंडियन यूट्यूर्बस के बारे में जो इस प्लेटफार्म से लाखों की कमाई करते है.
भारत के जाने माने यूट्यूबर अजय नागर कैरी मिनाटी के नाम से बेहद पॉपुलर है. अजय नागर के यूट्यूब पर दो चैनल है. अजय के एक चैनल का नाम है कैरी मिनाटी जिस पर 32 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है वही उनका दूसरा चैनल है कैरी इस लाइव इस चैनल पर 10 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स है. अजय नागर एंटरटेनमेंट और गेमिंग से जुडी वीडियो बनाते है. वही इन चैनलों से अजय हर साल लगभग 40 से 50 लाख कमाते हैं लेकिन इन चैनल को मिलने वाली ऐड से होने वाली कमाई का आंकड़ा करोड़ों के पार है.
यूट्यूबर की लिस्ट में भुवन बाम का नाम भी सबसे ऊपर आता है. साल 2015 में भूवन ने यूट्यूब चैनल बी बी वाइन्स पर काम करना शुरू किया था और आज उनके यूट्यूब पर 22 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है. भुवन अपनी फनी वीडियो के लिए जाने जाते हैं. वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भुवन बाम साल में लगभग 30 करोड़ रुपए कमाते हैं.
अमित भड़ाना का भी यूट्यूब में बड़ा नाम है. अमित भड़ाना के चैनल का नाम अमित भड़ाना ही है इस चैनल पर वो कॉमेडी और एंटरटेनमेंट की विडो बनाते है. अमित के इस चैनल पर 23 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है. अमित भड़ाना अपनी एक वीडियो से ही लाखों कमा लेते है और उनकी यूट्यूब से सालाना अर्निंग लगभग 25 करोड़ों में है.
यूट्यूब पर टेक्निकल गुरु जी के नाम से पॉपुलर गौरव चौधरी भारत के मूल निवासी है लेकिन वो दुबई में रहते है. गौरव अपने चैनल पर अनबॉक्सिंग और टेक्निकल से जुडी शानदार वीडियो से दर्शकों का दिल जीतते है. टेक्निकल गुरु जी चैनल पर 21 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है. इसके सिवा गौरव का एक और चन्नेल भी है जिसका नाम गौरव चौधरी है इस चैनल पर 5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है. यूट्यूब से गौरव की सालाना कमाई लगभग 25 करोडो में है.
यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो की बात करें तो आशीष चंचलानी का नाम भी शामिल है. आशीष चंचलानी के चैनल का नाम आशीष चंचलानी वाइन्स है, इस चैनल पर 26 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है. आशीष अपनी एक वीडियो से लाखो कमाते है और उनकी सालन कमाई लगभग 20 से 25 करोड़ है.
हर्ष बेनीवाल भी यूट्यूब पर एंटरटेनमेंट और कॉमेडी की वीडियो बनाते है. हर्ष के यूट्यूब पर 13 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है. एक रिपोर्ट के मुताबिक वो 15 से 20 लाख रुपए तक सालाना कमाते हैं.
मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा अपनी स्पीच से लाखों लोगों तक पहुंच रहे हैं और दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करते है. विवेक बिंद्रा ने 2013 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, इनके चैनल पर 17 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है. मीडिया रिपोर्ट्स में इनकी सालाना कमाई 8 करोड़ रुपए बताई जाती है.
यूट्यूब पर फ्लाइंग बीस्ट के नाम से पॉपुलर चैनल जिसे गौरव तनेजा चलाते है. गौरव तनेजा पेशे से पायलट और बॉडीबिल्डर है. गौरव के फ्लाइंग बीस्ट चैनल पर 6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है और इस चैनल पर वो अपने डेली लाइफ जुड़े से डेली व्लॉग शेयर करते है. इसके सिवा गौरव के दो और चैनल है. जिसमे से के का नाम है फिट मसल टीवी इस चैनल पर वो अपनी गिम से रिलेटेड वीडियो शेयर करते है इस चैनल पर उनके 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है. वही गौरव का तीसरा चैनल है जिसका नाम है रसभरी के पापा इस चैनल पर 1 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स है. गौवर अपने यूट्यूब से सालाना लगभग 7 करोड़ की कमाई करते है.
संदीप माहेश्वरी अपनी मोटिवेशनल स्पीच से लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है. संदीप माहेश्वरी के चैनल पर 21 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है. रिपोर्ट्स के अनुसार संदीप अपने यूट्यूब से सालाना 3 करोड़ से ज्यादा कमाई करते है.
फुल टाइम यूट्यूबर निखिल यूट्यूब पर मुंबईकर निखिल के नाम से पॉपुलर है. निखिल के इस चैनल पर 3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है. वही रिपोर्ट्स की आने तो निखिल यूट्यूब से सालाना 4 से 5 करोड़ की कमाई करते है.
यूट्यूब पर निशा मधुलिका के नाम से पॉपुलर कुकिंग चैनल है जिसे निशा मधुलिका चलाती है. इस चैनल पर 12 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है और निशा के इस चैनल पर कुकिंग की बेहतरीन वीडियो देखने को मिलती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक निशा मधुलिका अपनी रेसिपी वीडियो से लगभग 75 लाख तक कमा लेती हैं.
विद्या अय्यर यूट्यूब पर Vidya Vox के नाम से मशहूर है. विद्या यूट्यूब पर सांग्स को मिक्स करके गानों का वीडियो बनती है. विद्या बेहद अच्छी सिंगर है, वह कई भाषाओं जैसे अंग्रेजी, फ्रेंच, तमिल, तेलुगु और हिंदी के साथ बहुत अच्छी है. रिपोर्ट्स की माने तो विद्या अय्यर यूट्यूब के जरिए साल के लगभग 74 लाख कमाती है.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…