Entertainment News

भारत के टॉप 12 यूट्यूब सुपरस्टार्स, यूट्यूब से करते है लाखों की कमाई

यूट्यूब दुनिया का सबसे प्रचलित और लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. जनता के लिए ये केवल मनोरंजन का एक स्रोत है लेकिन कई लोगों के लिए यूट्यूब अर्निंग का भी सोर्स है. यूट्यूब पर वीडियोस बना कर कई लोग यहां से लाखों रुपए कमाते है. तो आइये आज जानते है यूट्यूब पर इंडियन यूट्यूर्बस के बारे में जो इस प्लेटफार्म से लाखों की कमाई करते है.

कैरी मिनाटी (Carry Minati)

Carry Minati is India’s top YouTuber

भारत के जाने माने यूट्यूबर अजय नागर कैरी मिनाटी के नाम से बेहद पॉपुलर है. अजय नागर के यूट्यूब पर दो चैनल है. अजय के एक चैनल का नाम है कैरी मिनाटी जिस पर 32 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है वही उनका दूसरा चैनल है कैरी इस लाइव इस चैनल पर 10 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स है. अजय नागर एंटरटेनमेंट और गेमिंग से जुडी वीडियो बनाते है. वही इन चैनलों से अजय हर साल लगभग 40 से 50 लाख कमाते हैं लेकिन इन चैनल को मिलने वाली ऐड से होने वाली कमाई का आंकड़ा करोड़ों के पार है.

भुवन बाम (Bhuvan Bam)

Bhuvan Bam is India’s top YouTuber

यूट्यूबर की लिस्ट में भुवन बाम का नाम भी सबसे ऊपर आता है. साल 2015 में भूवन ने यूट्यूब चैनल बी बी वाइन्स पर काम करना शुरू किया था और आज उनके यूट्यूब पर 22 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है. भुवन अपनी फनी वीडियो के लिए जाने जाते हैं. वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भुवन बाम साल में लगभग 30 करोड़ रुपए कमाते हैं.

अमित भड़ाना (Amit Bhadana)

Amit Bhadana is India’s top YouTuber

अमित भड़ाना का भी यूट्यूब में बड़ा नाम है. अमित भड़ाना के चैनल का नाम अमित भड़ाना ही है इस चैनल पर वो कॉमेडी और एंटरटेनमेंट की विडो बनाते है. अमित के इस चैनल पर 23 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है. अमित भड़ाना अपनी एक वीडियो से ही लाखों कमा लेते है और उनकी यूट्यूब से सालाना अर्निंग लगभग 25 करोड़ों में है.

गौरव चौधरी (Gaurav Chaudhary)

Gaurav Chaudhary is India’s top YouTuber

यूट्यूब पर टेक्निकल गुरु जी के नाम से पॉपुलर गौरव चौधरी भारत के मूल निवासी है लेकिन वो दुबई में रहते है. गौरव अपने चैनल पर अनबॉक्सिंग और टेक्निकल से जुडी शानदार वीडियो से दर्शकों का दिल जीतते है. टेक्निकल गुरु जी चैनल पर 21 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है. इसके सिवा गौरव का एक और चन्नेल भी है जिसका नाम गौरव चौधरी है इस चैनल पर 5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है. यूट्यूब से गौरव की सालाना कमाई लगभग 25 करोडो में है.

आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani)

Ashish Chanchlani is India’s top YouTuber

यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो की बात करें तो आशीष चंचलानी का नाम भी शामिल है. आशीष चंचलानी के चैनल का नाम आशीष चंचलानी वाइन्स है, इस चैनल पर 26 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है. आशीष अपनी एक वीडियो से लाखो कमाते है और उनकी सालन कमाई लगभग 20 से 25 करोड़ है.

हर्ष बेनीवाल (Harsh Beniwal)

Harsh Beniwal is India’s top YouTuber

 हर्ष बेनीवाल भी यूट्यूब पर एंटरटेनमेंट और कॉमेडी की वीडियो बनाते है. हर्ष के यूट्यूब पर 13 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है. एक रिपोर्ट के मुताबिक वो 15 से 20 लाख रुपए तक सालाना कमाते हैं.

डॉ. विवेक बिंद्रा (Dr. Vivek Bindra)

Dr. Vivek Bindra is India’s top YouTuber

मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा अपनी स्पीच से लाखों लोगों तक पहुंच रहे हैं और दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करते है. विवेक बिंद्रा ने 2013 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, इनके चैनल पर 17 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है. मीडिया रिपोर्ट्स में इनकी सालाना कमाई 8 करोड़ रुपए बताई जाती है.

गौरव तनेजा (Gaurav Taneja)

Gaurav Taneja is India’s top YouTuber

यूट्यूब पर फ्लाइंग बीस्ट के नाम से पॉपुलर चैनल जिसे गौरव तनेजा चलाते है. गौरव तनेजा पेशे से पायलट और बॉडीबिल्डर है. गौरव के फ्लाइंग बीस्ट चैनल पर 6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है और इस चैनल पर वो अपने डेली लाइफ जुड़े से डेली व्लॉग शेयर करते है. इसके सिवा गौरव के दो और चैनल है. जिसमे से के का नाम है फिट मसल टीवी इस चैनल पर वो अपनी गिम से रिलेटेड वीडियो शेयर करते है इस चैनल पर उनके 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है. वही गौरव का तीसरा चैनल है जिसका नाम है रसभरी के पापा इस चैनल पर 1 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स है. गौवर अपने यूट्यूब से सालाना लगभग 7 करोड़ की कमाई करते है.

संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari)

Sandeep Maheshwari is India’s top YouTuber

संदीप माहेश्वरी अपनी मोटिवेशनल स्पीच से लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है. संदीप माहेश्वरी के चैनल पर 21 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है. रिपोर्ट्स के अनुसार संदीप अपने यूट्यूब से सालाना 3 करोड़ से ज्यादा कमाई करते है.

निखिल अनिल बृजलाल कुमार शर्मा (Mumbiker Nikhil)

Mumbiker Nikhil is India’s top YouTuber

फुल टाइम यूट्यूबर निखिल यूट्यूब पर मुंबईकर निखिल के नाम से पॉपुलर है. निखिल के इस चैनल पर 3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है. वही रिपोर्ट्स की आने तो निखिल यूट्यूब से सालाना 4 से 5 करोड़ की कमाई करते है. 

निशा मधुलिका (Nishamadhulika)

Nishamadhulika is India’s top YouTuber

यूट्यूब पर निशा मधुलिका के नाम से पॉपुलर कुकिंग चैनल है जिसे निशा मधुलिका चलाती है. इस चैनल पर 12 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है और निशा के इस चैनल पर कुकिंग की बेहतरीन वीडियो देखने को मिलती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक निशा मधुलिका अपनी रेसिपी वीडियो से लगभग 75 लाख तक कमा लेती हैं.

विद्या अय्यर (Vidya Iyer)

Vidya Iyer is India’s top YouTuber

विद्या अय्यर यूट्यूब पर Vidya Vox के नाम से मशहूर है. विद्या यूट्यूब पर सांग्स को मिक्स करके गानों का वीडियो बनती है. विद्या बेहद अच्छी सिंगर है, वह कई भाषाओं जैसे अंग्रेजी, फ्रेंच, तमिल, तेलुगु और हिंदी के साथ बहुत अच्छी है. रिपोर्ट्स की माने तो विद्या अय्यर यूट्यूब के जरिए साल के लगभग 74 लाख कमाती है.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago