Entertainment News

अक्षय कुमार से जान्हवी कपूर तक माँ के निधन से टूटे ये बॉलीवुड सेलेब्स

आज बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का 54वां जन्मदिन है लेकिन अक्षय के लिए उनका ये जन्मदिन बेहद दुखद है क्योंकि अक्षय ने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले अपनी माँ को खो दिया है. अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का कल यानी 8 सितम्बर को 77 साल की उम्र में हीरानंदानी अस्पताल में निधन हो गया था. उनकी मां लंबे समय से बीमार चल रही थीं. अपनी माँ के निधन के बाद अक्षय बेहद टूट गए है. मां के जाने का गम ऐसा होता है जो भुलाए नहीं भूलता है. अक्षय कुमार से पहले भी बॉलीवुड के कई सेलेब्स ऐसे है जो अपनी माँ को खोने का गम महसूस कर चुके है तो आइये जानते है इस लिस्ट में कौन कौन से सेलेब्स शामिल है.

आनंद एल राय (Aanand L. Rai)

Aanand L. Rai broke after the death of mother

आनंद एल राय ने 8 सितम्बर को अपनी माँ को खो दिया है. अक्षय कुमार की मां बुधवार सुबह गुजर गईं और उसी सुबह आनंद एल राय की मां का भी निधन हो गया है. आनंद और उनके भाई रवि अपनी मां के बेहद करीब थे, दोनों के लिए ही ये जिंदगी का सबसे बड़ा सदमा है। माँ के निधन से आनंद टूट चुके है.

जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor)

Janhvi Kapoor broke after the death of mother

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को अपनी मां श्रीदेवी के निधन से काफी गहरा सदमा लगा था. जान्हवी भी अपनी मां के बेहद करीब थीं और माँ की आकस्मिक  मौत ने उन्हें पूरी तरह हिला के रख दिया था. वही बता दे कि माँ के निधन के समय जान्हवी अपनी डेब्यू फिल्म धड़क के रिलीज की तैयारी में लगी थी तभी अचानक से उन्हें मां के निधन की खबर मिली थी. जान्हवी खबर सुनकर सेट पर ही फूट फूट कर रोने लगी थीं और वो आखिरी बार अपनी मां से जाते हुए मिल भी नहीं पाई थीं.

संजय दत्त (Sanjay Dutt)

Sanjay Dutt broke after the death of mother

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपनी मां अभिनेत्री नरगिस दत्त के बेहद करीब थे. संजय दत्त के जीवन पर फिल्म संजू के अनुसार जब संजय को अपनी मां की बीमारी के बारे में पता चला था तो उन्हें गहरा सदमा लग गया था. संजय अपनी मां को बीमार हालत में नहीं देख पाते थे इसी वजह से संजय ने ड्रग्स लेना शुरू किया था। संजय दत्त को उनकी मां के निधन ने काफी बुरी तरह तोड़ दिया था लेकिन उनके पिता ने उन्हें संभाला हालांकि अब उनके पिता भी इस दुनिया को अलविदा कह चुके है.

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)

Arjun Kapoor broke after the death of mother

अर्जुन कपूर बोनी कपूर और मोना कपूर के बेटे है. अर्जुन अपने पिता से ज्यादा माँ के करीब थे. अर्जुन कपूर को माँ मोना के निधन ने गहरा सदमा दे दिया था. जिसके बाद वो खाने में खुशिया ढूंढते थे और इसलिए उस समय उनका काफी वजन बढ़ गया था. मां के जाने के बाद से अर्जुन खुद को काफी अकेला महसूस करने लगे थे, बाद में फिर उन्होंने खुद को संभाला और अपनी छोटी बहन अंशुला का भी ख्याल रखना शुरू किया।

प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar)

Prateik Babbar lost his mother after his birth

राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर को तो अपनी माँ के साथ समय बिताने का भी समय नहीं मिल पाया. प्रतीक को जन्म देने के कुछ समय बाद ही स्मिता पाटिल का निधन हो गया था. प्रतीक अपनी मां के साथ वक्त तो नहीं गुजार पाए लेकिन वो उनके दिल के बेहद करीब हैं. वही प्रतीक बब्बर ने अपनी चेस्ट पर मां ‘स्म‍िता’ के नाम का टैटू बनवा रखा है. सोशल मीडिया पर अक्सर प्रतीक अपनी माँ की तस्वीरें लगते है. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago