Entertainment News

अक्षय कुमार से रणवीर सिंह तक ये स्टार्स करते थे वेटर का काम

बॉलीवुड ऐसी दुनिया है जहां हर कोई सफल होने का सपना देख कर आता लेकिन ये सफलता किसी को मिलती है किसी को नहीं. वही बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे है जिनका फ़िल्मी बैकग्राउंड होता है या कोई न कोई गॉडफादर होता है जिससे उन्हें बॉलीवुड में आसानी से पहचान मिल जाती है. लेकिन कई बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे है जो बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में आये और सफल बने. कई सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने बॉलीवुड में सफलता हासिल करने से पहले कई संघर्ष किये है. तो आइये आज हम उन एक्टर्स के बारे में जानते है जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने से पहले वेटर तक का काम किया है.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

Akshay Kumar used to work as waiters

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार आज बॉलीवुड में खूब नाम कमा चुके है. लेकिन बॉलीवुड में कदम रखने से पहले खिलाड़ी कुमार बैंकॉक में थे और वह अक्षय अपना खर्चा निकालने के लिए शेफ और वेटर का काम कर चुके है. अक्षय ने साल 1991 में आई फिल्म ‘सौगंध’ से बॉलीवुड में करियर के शुरुआत की थी.

बोमन ईरानी (Boman Irani)

Boman Irani used to work as waiter

बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मो में नज़र आये बोमन इरानी ने 42 साल की उम्र में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. बोमन ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई के ताज होटल में 2 साल तक वेटर और रूम सर्विस स्टाफ के तौर पर काम किया था. जिसके बाद उन्होंने बेकरी की शुरुआत की और मां के साथ मिलकर काम किया। वही एक बार बोमन की मुलाकात कोरियोग्राफर श्यामक डावर से हुई थी जिसके बाद बोमन ने बॉलीवुड में कदम रखा और बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार बन गए.

रणवीर सिंह (Ranveer Singh)

Ranveer Singh used to work as waiter

बॉलीवुड में कुछ सालों में सफल हुए एक्टर रणवीर सिंह का बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं था. लेकिन अपने स्टाइल दमदार एक्टिंग से रणवीर सिघ आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके है. रणवीर ने खुद खुलासा किया था कि वो अमेरिका में वेटर के रूप में काम किया था. रणवीर ने बताया था कि वो अमेरिका के स्टारबक्स कॉफी हाउस में ग्राहकों को कॉफी सर्व किया करते थे.

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)

Randeep Hooda used to work as waiter

अपने दमदार अभिनय से हर किरदार में जान दाल देने वाले बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर रणदीप हुड्डा भी इस लिस्ट में शामिल है. रणदीप हुड्डा जब हायर एजुकेशन के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न गए थे. उस समय उन्होंने वहां अपना खर्चा चलाने के लिए रेस्टोरेंट में वेटर का काम किया था. इतना ही नहीं उन्होंने कार धोने से लेकर टैक्सी चलाने तक का काम किया है.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago