बॉलीवुड ऐसी दुनिया है जहां हर कोई सफल होने का सपना देख कर आता लेकिन ये सफलता किसी को मिलती है किसी को नहीं. वही बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे है जिनका फ़िल्मी बैकग्राउंड होता है या कोई न कोई गॉडफादर होता है जिससे उन्हें बॉलीवुड में आसानी से पहचान मिल जाती है. लेकिन कई बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे है जो बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में आये और सफल बने. कई सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने बॉलीवुड में सफलता हासिल करने से पहले कई संघर्ष किये है. तो आइये आज हम उन एक्टर्स के बारे में जानते है जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने से पहले वेटर तक का काम किया है.
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार आज बॉलीवुड में खूब नाम कमा चुके है. लेकिन बॉलीवुड में कदम रखने से पहले खिलाड़ी कुमार बैंकॉक में थे और वह अक्षय अपना खर्चा निकालने के लिए शेफ और वेटर का काम कर चुके है. अक्षय ने साल 1991 में आई फिल्म ‘सौगंध’ से बॉलीवुड में करियर के शुरुआत की थी.
बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मो में नज़र आये बोमन इरानी ने 42 साल की उम्र में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. बोमन ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई के ताज होटल में 2 साल तक वेटर और रूम सर्विस स्टाफ के तौर पर काम किया था. जिसके बाद उन्होंने बेकरी की शुरुआत की और मां के साथ मिलकर काम किया। वही एक बार बोमन की मुलाकात कोरियोग्राफर श्यामक डावर से हुई थी जिसके बाद बोमन ने बॉलीवुड में कदम रखा और बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार बन गए.
बॉलीवुड में कुछ सालों में सफल हुए एक्टर रणवीर सिंह का बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं था. लेकिन अपने स्टाइल दमदार एक्टिंग से रणवीर सिघ आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके है. रणवीर ने खुद खुलासा किया था कि वो अमेरिका में वेटर के रूप में काम किया था. रणवीर ने बताया था कि वो अमेरिका के स्टारबक्स कॉफी हाउस में ग्राहकों को कॉफी सर्व किया करते थे.
अपने दमदार अभिनय से हर किरदार में जान दाल देने वाले बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर रणदीप हुड्डा भी इस लिस्ट में शामिल है. रणदीप हुड्डा जब हायर एजुकेशन के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न गए थे. उस समय उन्होंने वहां अपना खर्चा चलाने के लिए रेस्टोरेंट में वेटर का काम किया था. इतना ही नहीं उन्होंने कार धोने से लेकर टैक्सी चलाने तक का काम किया है.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…