साल 2020 काफी मुश्किलों भरा रहा वही अब यह साल खत्म होने वाला , अनलॉक के बाद वैसे तो कई सेलेब्स भर वेकेशन पर गए थे, पर अब नए साल 2021 का धूम धाम से जश्न मनाने कई सेलेब्स वेकेशन पर निकले है. वैसे तो बॉलीवुड स्टार्स नए साल पर विदेश जाते है पर इस साल कोरोना के चलते गिने चुने सेलेब्स ही विदेश गए है. और बाकि कई सेलेब्स इंडिया में ही अपना नया साल मनाएंगे. आइये जानते हैं, बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में जो न्यू ईयर के लिए अपने पसंदीदा डेस्टिनेशन पर पहुंचे है.
बॉलीवुड की फेमस पसंदीदा जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी अपनी छुट्टियों पर निकल गए है, मंगलवार की सुबह आलिया भट्ट, पूरे कपूर फैमिली और अपनी फॅमिली के साथ जयपुर के लिए निकली, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के साथ नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर, अयान मुखर्जी साथ जयपुर पहुंचे.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए निकले है. यह कपल भी पिंक सिटी जयपुर में अपना नया साल मनाने पहुंचे है. वही रणवीर दीपिका भी रणबीर आलिया के साथ ही जयपुर के होटल में है. नीतू कपूर की रणबीर और रणवीर के साथ जयपुर से एक पिक सोशल मीडिया पर खूब वायरल होरही है.
करण जौहर इस समय गोवा में है लेकिन जल्द ही गोवा से करण भी पिंक सिटी जयपुर पहुंचने वाले है. करण जौहर अपना नया साल जयपुर में ही मनाएंगे वही खबर है की करण रणबीर आलिया सभी एक ही होटल में ठहरने वाले है.
बॉलीवुड के सबसे हॉटेस्ट कपल की लिस्ट में शामिल दिशा और टाइगर अपना नया साल मालदीव में मनाने वाले है. दिशा ने कल ,मालदीव से अपनी हॉट फोटो शेयर की थीं जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थी.
फिल्म खाली-पीली में साथ नजर आए ईशान खट्टर और अनन्या पांडे को भी एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया था. ये कपल भी मालदीव में अपने नया साल मनाने जा रहा है. इसे पहले इन दोनों को कैटरीना कैफ की पार्टी में भी एक साथ मस्ती करते देखा गया था, हालांकि इन्होने अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.
बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है. रिपोर्ट के अनुसार यह कपल भी मालदीव में ही अपने नए साल का जश्न मनाएंगे.
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इन दिनों गोवा में अपना वेकेशन इंजॉय कर रहे है. मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा भी इनके साथ इस ट्रिप पर है. मलाइका ने गोवा से अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. यह कपल अपना नया साल गोवा में ही मनाएगा.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी अपनी पूरी फैमिली के साथ गोवा में मौजूद है और काफी एन्जॉय कर रही हैं. शिल्पा ने अपने परिवार के साथ यह पर क्रिसमस भी सेलिब्रेट किया था और अब 2021 का स्वागत भी अपने परिबवार के साथ शिल्पा यहीं करने वाली हैं.
मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन इन दिनों दुबई में मौजूद है, सुष्मिता दुबई में ही अपना नया साल मनाएंगी, दुबई में सुष्मिता की माँ रहती है. सुष्मिता अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और दोनों बेटियों के साथ साथ अपने भाई माँ के साथ दुबई में ही नया साल मनाने वाली है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…