Entertainment News

अनन्या पांडेय से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक कुछ इस तरह सेलेब्स ने सेलिब्रेट किया क्रिसमस

साल 2020 वैसे तो ज्यादा अच्छा रहा नहीं कोरोना के चलते सभी ने सारे त्यौहार अपने घरों में ही मनाये वही अब साल खत्म होने वाला है और इसका आखिरी त्यौहार क्रिसमस भी आ गया है. सेलेब्स किसी चीज़ में पीछे नहीं रहते वही , बॉलीवुड और टीवी इंडस्‍ट्री के सेलिब्रिटीज भी धूम-धाम से मना रहे हैं. ज्यादातर सभी ने क्रिसमस अपने घर पर ही मनाया लेकिन कुछ सेलेब्स इससे सेलिब्रेट करने बाहर भी गए. आइए जानते है क्रिसमस को सेलेब्स ने किस तरह से एन्जॉय किया.

शिल्पा शेट्टी

Shilpa Shetty Celebrates Christmas

शिल्पा शेट्टी कुछ दिनों पहले अपने पुरे परिवार के संग गोवा क्रिसमस और नई ईयर मनाने गयी है. वही शिल्पा ने कुछ समय एक फनी वीडियो शेयर किया था, जिसमे शिल्पा, राज और उनका बेटा और बेटी कार्टून डांस करते दिखे, वही शिल्पा ने इससे शेयर करते हुए लिखा, एंजोयिंग वर्चुअल हॉलिडे।

करीना कपूर खान

Kareena Kapoor Khan Celebrates Christmas

जल्द ही माँ बनने वाली करीना ने भी अपने घर पर ही अपने दोस्तों और परिवार के साथ क्रिसमस मनाती दिखी. क्रिसमस सेलिब्रेशन से जुड़ी उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, अदार पूनावाला और नाताशा पूनावाला के साथ नजर आ रही हैं.

अनन्या पांडेय

Ananya Pandey Celebrates Christmas

अनन्या पांडे ने अपना क्रिसमस घर पर मनाया और उसी की तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. अनन्य ने अपने घर में एक सुंदर सा क्रिसमस ट्री सजाया जिसके साथ अपनी फोटो शेयर की. इस तस्वीर में अनन्या ने लाल और गुलाबी धारीदार स्वेटर पहना हुआ है, वही उसके साथ लाइट जीन्स भी पहनी हुई है साथ ही हिरन के कानों वाला हेयरबैंड भी लगाया हुआ है.

प्रियंका चोपड़ा

Priyanka Chopra Celebrates Christmas

वही बॉलीवुड की देसी प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ क्रिसमस मनाती नज़र आयी. प्रियंलका ने निक के साथ कुछ घंटो पहले एक फोटो भी शेयर की थी. वही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी ने प्रियंका ने अपने घर का खूबसूरत सा क्रिसमस ट्री शेयर किया.

अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan Celebrates Christmas

वही इस त्यौहार को सेलिब्रेट करने में बच्चन परिवार भी पीछे नहीं रहा. श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नन्दा ने अपने इंस्टाग्राम क्रिसमस सेलिब्रेशन की पिक शेयर की थी. इस पिक में पूरी बच्चन फॅमिली दिखाई दी. वही साथ ही नव्या नन्दा की माँ श्वेता बच्चन और भाई भी साथ दिखे.

करन पटेल

Karan Patel celebrates Christmas

वही टीवी एक्टर कारन पटेल और उनकी पत्नी अंकिता ने भी अपनी बेटी के साथ उसका पहला क्रिसमस सेलिब्रेट किया. अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमे उनकी बेटी क्रिसमस ट्री के पास बैठी नज़र आयी.

शरद मल्होत्रा

Sharad Malhotra Celebrates Christmas

टीवी एक्टर शऱद मल्होत्रा ने भी अपनी पत्नी रूपिक के साथ के साथ क्रिसमस मनाया. शारद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमे ये दोनों क्रिसमस ट्री के पास पोज़ देते नज़र आए।

टीना दत्‍ता

Tina Dutta Celebrates Christmas

टीवी शो उतरन से फेमस हुई टीवी एक्‍ट्रेस टीना दत्‍ता ने अपने घर पर काफी बड़ा सा क्रिसमस ट्री सजाया है. वही टीना ने एक फन्नी वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमे टीना अपने क्रिसमस ट्री के साथ ‘जिंगल बेल’ सांग का भोजपुरी वर्जन पर डांस करती दिखी.

एरिका फर्नांडिस

Erica Fernandes Celebrates Christmas

टीवी के फेमस शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में प्रेरणा का किरदार निभा चुकी एरिका फर्नांडिस ने भी अपने घर बेहद खूबसूरत क्रिसमस ट्री सजाया था और अपने दोस्तों के साथ काफी एन्जॉय किया जिसकी फोटो एरिका ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर भी की.

स्‍मृति खन्‍ना

Smriti Khanna Celebrates Christmas

टीवी एक्‍ट्रेस स्‍मृति खन्‍ना इसी साल माँ बनी है, क्रिसमस पर स्मृति ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेटी के साथ क्रिसमस ट्री सजाती दिखी.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago